कैसे खैर मनाएँ

तारकोल से लगा चिपकने

चप्पल का तल्ला

 

बिगड़े हैं सुर मौसम के अब

कहे स्वेद की गंगा

फागुन में घर बाहर तड़पे

हर कोई सरनंगा

दोपहरी में जेठ न तपता

ऐसे सौर तपाए

अपनी पीड़ा किसे बताए

नया-नया कल्ला

 

पेड़ों को सिरहाना देती

खुद उसकी ही छाया

श्वानो जैसी उस पर पसरे 

आकर मानव काया

जो पेड़ों को काटे ठलुआ

बढ़कर धूप उगाए

अपनी गलती से वह भी तो

झाड़ रहा पल्ला

 

बाँझ दोपहर शाम विषैली

कैसे कदम बढ़ाएँ

जेठ तपेगा और भयंकर

कैसे खैर मनाएँ

छिपते-छिपते भी तो दिन अब

जाता है झल्ला।  

#

मौलिक/अप्रकाशित.

Load Previous Comments
  • Ashok Kumar Raktale

    आदरणीय समर कबीर साहब सादर नमस्कार, रचना की सराहना के लिए आपका हृदय से आभार. सादर 

  • Sushil Sarna

    आदरणीय जी अंतस के भावों की सहज अभिव्यक्ति सर । हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाऐं सर
  • Ashok Kumar Raktale

    आदरणीय सुशील सरना साहब सादर, प्रस्तूत रचना पर उत्साहवर्धन के लिये आपका बहुत-बहुत आभार। सादर