by Sushil Sarna
Mar 3
दोहा सप्तक. . . . . रिश्ते
तार- तार रिश्ते हुए, मैला हुआ अबीर ।प्रेम शब्द को ढूँढता, दर -दर एक फकीर ।1।
सपने टूटें आस के , खंडित हो विश्वास ।मुरझाते रिश्ते वहाँ, जहाँ स्वार्थ का वास ।2।
देख रहा संसार में, अकस्मात अवसान ।फिर भी बन्दा जोड़ता, विपुल व्यर्थ सामान ।3।
ऐसे टूटें आजकल, रिश्ते जैसे काँच ।पहले जैसे प्रेम की, नहीं रही अब आँच ।4।
रिश्तों के माधुर्य में, झूठी हुई मिठास ।मन से तो सब दूर हैं , तन से चाहे पास ।5।
उलट- पलट सब हो गए, रिश्तों के आधार ।निगल गई विश्वास को, मतलब की दीवार ।6।
रिश्तों में जो डालते , अपनेपन की खाद ।वही सिर्फ संसार में, चखते इसका स्वाद ।7।
सुशील सरना / 3-3-25
मौलिक एवं अप्रकाशित
Cancel
दोहा सप्तक. . . .
by Sushil Sarna
Mar 3
दोहा सप्तक. . . . . रिश्ते
तार- तार रिश्ते हुए, मैला हुआ अबीर ।
प्रेम शब्द को ढूँढता, दर -दर एक फकीर ।1।
सपने टूटें आस के , खंडित हो विश्वास ।
मुरझाते रिश्ते वहाँ, जहाँ स्वार्थ का वास ।2।
देख रहा संसार में, अकस्मात अवसान ।
फिर भी बन्दा जोड़ता, विपुल व्यर्थ सामान ।3।
ऐसे टूटें आजकल, रिश्ते जैसे काँच ।
पहले जैसे प्रेम की, नहीं रही अब आँच ।4।
रिश्तों के माधुर्य में, झूठी हुई मिठास ।
मन से तो सब दूर हैं , तन से चाहे पास ।5।
उलट- पलट सब हो गए, रिश्तों के आधार ।
निगल गई विश्वास को, मतलब की दीवार ।6।
रिश्तों में जो डालते , अपनेपन की खाद ।
वही सिर्फ संसार में, चखते इसका स्वाद ।7।
सुशील सरना / 3-3-25
मौलिक एवं अप्रकाशित