दोहा सप्तक. . . . विरह शृंगार

दोहा सप्तक. . . . विरह शृंगार

दृगजल से लोचन भरे, व्यथित हृदय उद्गार ।
बाट जोहते दिन कटा, रैन लगे  अंगार ।।

तन में धड़कन प्रेम की, नैनन बरसे नीर ।
बैरी मन को दे गया, अनबोली वह पीर ।।

जग क्या जाने प्रेम के, कितने गहरे घाव ।
अंतस की हर पीर को, जीवित करते स्राव ।।

विरही मन में मीत की, हरदम आती याद ।
हर करवट पर मीत से, मन करता संवाद ।।

बैठ अनमनी द्वार पर, विरहन देखे राह ।
मन में उठती हूक सी , पिया मिलन की चाह ।

नैन पिया की याद में, हरदम रहते मौन ।
आखिर अधरों की हँसी , लूट ले गया कौन ।।

मौन हुई अब चूड़ियाँ, मौन हुआ शृंगार ।
मौन विरह के पाँव में, पायल की झंकार ।।

सुशील सरना / 20-3-25

मौलिक एवं अप्रकाशित