जोगी सी अब न शेष हैं जोगी की फितरतें उसमें रमी हैं आज भी कामी की फितरते।१। * कुर्सी जिसे भी सौंप दो बदलेगा कुछ नहीं चढ़ती हैं आदमी में जो कुर्सी की फितरतें।२। * कहने लगे हैं चाँद को, सूरज को पढ़ रहे समझे नहीं हैं लोग जो धरती की फितरतें।३। * किस हाल में सवार हैं अब कौन क्या कहे भयभीत नाव देख के माझी की फितरतें।४। * पूजन सफल समाज में कन्या का है तभी उसमें समायें मान को काली की फितरतें।५। ** मौलिक/अप्रकाशित लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
कुर्सी जिसे भी सौंप दो बदलेगा कुछ नहीं-लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
by लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
yesterday
जोगी सी अब न शेष हैं जोगी की फितरतें
उसमें रमी हैं आज भी कामी की फितरते।१।
*
कुर्सी जिसे भी सौंप दो बदलेगा कुछ नहीं
चढ़ती हैं आदमी में जो कुर्सी की फितरतें।२।
*
कहने लगे हैं चाँद को, सूरज को पढ़ रहे
समझे नहीं हैं लोग जो धरती की फितरतें।३।
*
किस हाल में सवार हैं अब कौन क्या कहे
भयभीत नाव देख के माझी की फितरतें।४।
*
पूजन सफल समाज में कन्या का है तभी
उसमें समायें मान को काली की फितरतें।५।
**
मौलिक/अप्रकाशित
लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"