"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-117

आदरणीय साथियो,

सादर नमन।
.
"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-117 में आप सभी का हार्दिक स्वागत है।
"ओबीओ लाइव लघुकथा गोष्ठी" अंक-117
विषय : डायरी के पन्ने
अवधि : 30-12-2024 से 31-12-2024 
.
अति आवश्यक सूचना:-
1. सदस्यगण आयोजन अवधि के दौरान अपनी केवल एक लघुकथा पोस्ट कर सकते हैं।
2. रचनाकारों से निवेदन है कि अपनी रचना/ टिप्पणियाँ केवल देवनागरी फॉण्ट में टाइप कर, लेफ्ट एलाइन, काले रंग एवं नॉन बोल्ड/नॉन इटेलिक टेक्स्ट में ही पोस्ट करें।
3. टिप्पणियाँ केवल "रनिंग टेक्स्ट" में ही लिखें, 10-15 शब्द की टिप्पणी को 3-4 पंक्तियों में विभक्त न करें। ऐसा करने से आयोजन के पन्नों की संख्या अनावश्यक रूप में बढ़ जाती है तथा "पेज जम्पिंग" की समस्या आ जाती है। 
4. एक-दो शब्द की चलताऊ टिप्पणी देने से गुरेज़ करें। ऐसी हल्की टिप्पणी मंच और रचनाकार का अपमान मानी जाती है।आयोजनों के वातावरण को टिप्पणियों के माध्यम से समरस बनाये रखना उचित है, किन्तु बातचीत में असंयमित तथ्य न आ पाए इसके प्रति टिप्पणीकारों से सकारात्मकता तथा संवेदनशीलता अपेक्षित है। देखा गया कि कई साथी अपनी रचना पोस्ट करने के बाद गायब हो जाते हैं, या केवल अपनी रचना के आस पास ही मंडराते रहते हैंI कुछेक साथी दूसरों की रचना पर टिप्पणी करना तो दूर वे अपनी रचना पर आई टिप्पणियों तक की पावती देने तक से गुरेज़ करते हैंI ऐसा रवैया कतई ठीक नहींI यह रचनाकार के साथ-साथ टिप्पणीकर्ता का भी अपमान हैI
5. नियमों के विरुद्ध, विषय से भटकी हुई तथा अस्तरीय प्रस्तुति तथा गलत थ्रेड में पोस्ट हुई रचना/टिप्पणी को बिना कोई कारण बताये हटाया जा सकता है। यह अधिकार प्रबंधन-समिति के सदस्यों के पास सुरक्षित रहेगा, जिस पर कोई बहस नहीं की जाएगी.
6. रचना पोस्ट करते समय कोई भूमिका, अपना नाम, पता, फोन नंबर, दिनांक अथवा किसी भी प्रकार के सिम्बल/स्माइली आदि लिखने/लगाने की आवश्यकता नहीं है।
7. प्रविष्टि के अंत में मंच के नियमानुसार "मौलिक व अप्रकाशित" अवश्य लिखें।
8. आयोजन से दौरान रचना में संशोधन हेतु कोई अनुरोध स्वीकार्य न होगा। रचनाओं का संकलन आने के बाद ही संशोधन हेतु अनुरोध करें। 
.    
यदि आप किसी कारणवश अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सकें है तो www.openbooksonline.com पर जाकर प्रथम बार sign up कर लें.
.
.
मंच संचालक
योगराज प्रभाकर
(प्रधान संपादक)
  • up

    Manan Kumar singh

    मेरी डायरी
    रात फड़फड़ाहट की ध्वनि से मेरा स्वप्न - भंग हुआ।सामने मेरी डायरी के पन्ने खुले पड़े थे।जनवरी मुस्कुराई।उसने पूछा, 'मेरे साथ उमड़ी उम्मीदें पूरी हुईं क्या?'
    'उम्मीदें पूरी की पूरी कब पूरी हुई हैं?मैंने ऊंघते हुए कहा।
    'बची- खुची मेरे संग मुकम्मल कर लेते, कि नहीं?' फरवरी फुर्ती से बोली।मैने उसे ढंग से निहारा।आस की भाँति वह सामान्य से थोड़ी बड़ी लगी।देश - विदेश के लड़ाई - झगड़े का हिसाब लिए वह अड़ी रही।
    'अरे ओ गाल -गुलाल के रसिया! मेरे संग का अनुभव कहीं आजमाया क्या?कैसा रहा?बताओ तो।' मार्च वाला पन्ना रंगीनी लिए पूछ बैठा।
    ' मन तो बहुत किया कि तेरा नुस्खा आजमाऊँ,पर जमाने का रंग देख मन मारे रहा।कौन मजनूं बन पिटता फिरे?' मैने दिल पर पत्थर रख मन की बात कह दी।
    ' हाहाहा .....',अप्रैल उद्धत - सा हँसा,बोला,'फूल तो बहुत बिखेरे होंगे तुमने।बहुतों को बनाया होगा।मैं तुम्हें खूब जानता हूँ।'
    'औरों को बनाने में मैं खुद ही बनाया जाता रहा।अब तुम तो न बनाओ।' मैने आह भरी।
    मई मेल का संदेश पढ़ गई।हर साल की  ग्यारह तारीख अपनी गाँठ - बंधाई का उत्सव बन मन में उमंग और तन में तरंग भरती आई है।रात भी वैसा ही हुआ।
    जून वाला पन्ना गर्मी के साथ महंगाई का रोना रोता रहा।उसका ध्यान विशेष तौर पर सब्जियों के भाव पर केंद्रित था।
    जुलाई महंगाई और उमस से खिन्न मन की धरती पर कुछ बूंदाबूंदी लिए आई थी।ख्वाहिश की सूखती दूब हरी होने लगी थी।
    अगस्त ने आजादी का गीत गाया।सो गया।मैं जगा हुआ आजादी की वयस के वर्षों की गिनती करता रहा।लाभालाभ पर सिर धुनता रहा।
    सितंबर - अक्टूबर के पन्ने साथ - साथ उभरे।उन्होंने जाड़े के शुरुआत की सूचना दी।जोड़ों के जुड़ने की मुनादी हुई।बापू की जयंती पर उनकी मूर्ति के नीचे जयकारे के बीच भ्रष्ट आचरण पर स्वच्छाचार की मुहर लगी।सभा विसर्जित हुई।
    नवंबर ने अपने नामानुरूप नए आकाश की उद्घोषणा की जिसका अनंत विस्तार ' वसुधैव कुटुंबकम्' की ओर इंगित कर रहा था।
    दिसंबर का पन्ना सहमा - सा उभरा।कुछ पूरा था,कुछ अधूरा।उसमें वर्ष भर के दर्द और उल्लास सिमटे हुए थे।जन - समूह संचित दर्द को उल्लास में परिवर्तित करने का मिथ्याभ्यास कर रहा था।मुझे झपकी आई।फिर किसी ने मुझे मंद - मंद - सी थपकी दी। टेरा। मेरीआँखें खुलीं।जनवरी मुस्कुराई।
    "मौलिक एवं अप्रकाशित"

    3
    • up

      Sheikh Shahzad Usmani

      बोलते पन्ने (लघुकथा) :


      डायरी के जितने पन्नों में विभिन्न रस छोड़ते शब्द जितने भी राग गा रहे थे, उनसे दो-चार होते हुए डायरी लेखक त्यागी जी उससे ज़्यादा ऑंसू पर ऑंसू बहा रहे थे। तीन दिसम्बर को कबूतरी ने बालकनी के सूखे गमले में दो बच्चे पैदा किए। बच्चे दस दिन के ही हुए थे कि डायरी का बारह दिसम्बर का पन्ना बता रहा था कि बालकनी में सुबह ख़ून पाया गया। उन दो बच्चों में से एक का सिर कोई बिल्ली या कबरबिज्जू खा गया था। शेष शरीर नीचे ज़मीन पर पाया गया। पिछली दफ़े कबूतर के दो बच्चे इसी तरह मारे गए थे। अगले पन्ने बता रहे थे कि दूसरे बच्चे की जान बचाने किस तरह उसका पालन-पोषण त्यागी जी ने किया। उन्होंने मंगलू नाम रखा था उसका। वह मंगलू से घुल-मिल गया लेकिन बड़ी मुश्किल से। अगले पन्ने बारी-बारी से पलटे गये। मंगलू अब पूरा कबूतर लगने लगा था। उड़ान की कोशिश भी करने लगा था। त्यागी जी ने उसे पिंजरे में न रखकर वैसे ही सूखे गमले में रखा और पाला था। उसके माता-पिता दिन में तीन बार भोजन कराने आते थे और अब तो वे उसे उड़ना सिखा रहे थे। त्यागी जी रो ही पड़े, जब अंतिम पन्ने ने बताया कि मंगलू तो उड़ गया। मंगलू के माता-पिता की पेरेंटिंग और प्रशिक्षण से उन्हें समझ आया कि उनसे पेरेंटिंग में कहाॅं चूक हुई और उनके दोनों बच्चे परदेस को उड़े, तो लौटे क्यों नहीं।

      (मौलिक व अप्रकाशित)

      2