जिंदगी एक खुली किताब है,
फिर भी ये किताब खुद के पास हो,
बेहतर
जो जाने कीमत इसकी,
जो जाने इज्जत इसकी,
जो इसके पन्नो का मोल समझे,
ये किताब हो तो उसके पास हो,
जो सर से लगाये यू ,
सरस्वती का वास हो,
भला हो या बुरा हो ,
अपना समझ कर जो माफ़ करे,
कुछ सीख नयी हो सीखलाने की,
दे वो सीख मृदुल मुस्कान से ,
जिंदगी की वो खुली किताब,
हो तो उसके पास हो,
( मैने आप की खुबसूरत कविता को हिंदी रूपांतरण कर के भेज रहा हूँ आप अपने पोस्ट को एडिट कर इसे पेस्ट कर सकती है, वैसे इस साईट पर हिंदी लिखने के लिये टूल मुख्य पृष्ठ के दाहिने तरफ Badge के नीचे दिया हुआ है जिसमे आप यदि Ram लिखेंगी तो स्वतः राम मे रूपांतरण हो जायेगा, उसके बाद आप ctrl +A से सेलेक्ट कर लीजिये, उसके बाद ctrl + C से कॉपी कर ले और फिर जहा पर पेस्ट करना हो वहा पर Ctrl + V कर पेस्ट कर दे , धन्यवाद ,)
Admin
Aug 31, 2010
Admin
फिर भी ये किताब खुद के पास हो,
बेहतर
जो जाने कीमत इसकी,
जो जाने इज्जत इसकी,
जो इसके पन्नो का मोल समझे,
ये किताब हो तो उसके पास हो,
जो सर से लगाये यू ,
सरस्वती का वास हो,
भला हो या बुरा हो ,
अपना समझ कर जो माफ़ करे,
कुछ सीख नयी हो सीखलाने की,
दे वो सीख मृदुल मुस्कान से ,
जिंदगी की वो खुली किताब,
हो तो उसके पास हो,
( मैने आप की खुबसूरत कविता को हिंदी रूपांतरण कर के भेज रहा हूँ आप अपने पोस्ट को एडिट कर इसे पेस्ट कर सकती है, वैसे इस साईट पर हिंदी लिखने के लिये टूल मुख्य पृष्ठ के दाहिने तरफ Badge के नीचे दिया हुआ है जिसमे आप यदि Ram लिखेंगी तो स्वतः राम मे रूपांतरण हो जायेगा, उसके बाद आप ctrl +A से सेलेक्ट कर लीजिये, उसके बाद ctrl + C से कॉपी कर ले और फिर जहा पर पेस्ट करना हो वहा पर Ctrl + V कर पेस्ट कर दे , धन्यवाद ,)
Aug 31, 2010
PREETAM TIWARY(PREET)
Aug 31, 2010
मुख्य प्रबंधक
Er. Ganesh Jee "Bagi"
Sep 2, 2010
सदस्य टीम प्रबंधन
Rana Pratap Singh
Sep 3, 2010
alka tiwari
Sep 3, 2010