श्री श्याम नारायण वर्मा का जन्म एक जुलाई सन् १९६८ में उत्तर पर्देश में बलिया जनपद के मनियर ब्लाक के पिलुई गांव में हुआ । इनके पिता का नाम श्री सुदर्शन वर्मा और माता का नाम श्रीमती सुनरी देवी था तथा आपके बाबा का नाम श्री फूलेना वर्मा था। आपकी एक बड़ी बहन , एक बड़े भाई , और एक छोटे भाई भी हैं । सन् १९८५ में आपकी शादी हीरावती वर्मा से हुई । आपका एक बेटा तथा दो बेटियाँ हैं । आप ने सन् १९८३ में हाई स्कूल तथा सन् १९८५ में इण्टरमीडिएट की परिक्षा यू पी बोर्ड इलाहाबाद से पास की तथा उस्मानिया यूनिवरसीटी हैदराबाद से बी ए किया । आप सन् १९८९ में मेसर्स ट्रान्सपोर्ट कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड में भर्ती होकर हैदराबाद गये तथा हैदराबाद और दिल्ली तथा हरियाणा प्रदेश के गुड़गाँव में काम किया ! आप अभी महाराष्टर में थाने जिले के भिवांडी तहसील के अंतर्गत डापोडा में आपरेशन आफिसर के पद पर कायर्रत हैं।
डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव
मित्र कुछ लेखन में व्यस्त था i अब कुछ राहत में हूँ सबसे विचार का साझा करने हेतु i सस्नेह i
May 23, 2014
Hari Prakash Dubey
Nov 7, 2014
Dr. Vijai Shanker
Mar 18, 2015