सामाजिक संदर्भ हों, कुछ हों लोकाचार।
लेखन को इनके बिना, मिले नहीं आधार।।
मिले नहीं आधार, सत्य के बिन उद्घाटन।
शिक्षा, संस्कृति, अर्थ, मूल्य पर भी हो चिंतन।।
बिना ज्ञान-विज्ञान, न वर्णन है प्रासंगिक।
विषय सृजन की रहें, विषमताएँ सामाजिक।।1।।
सुनिए सबकी बात पर, रहे सहज अभिव्यक्ति।
तथ्यपरक हो दृष्टि भी, करें न अंधी भक्ति।।
करें न अंधी भक्ति, इसी में है अपना हित।
निर्णय का अधिकार, स्वयं सँग रखें सुरक्षित।।
कुछ करने के पूर्व, उचित को हिय में गुनिये।
सहमति जिसके संग बने उसकी ही सुनिये।।2।।
करिये नित निज कार्य सब, करके यही विचार।
सबके हित सद्भाव हो , हो सुमधुर व्यवहार।।
हो सुमधुर व्यवहार, प्रेम तो है अनुपम धन।
स्वतः मिटे हर भेद, मिले यदि मन से हर मन।।
सहयोगी रख भाव स्वजन के दुख भी हरिये।
मिटे न मर कर नाम, काम ऐसे भी करिये।।3।।
जीवन हो यदि हे सखे! हो वह वृक्ष समान।
देकर जो सर्वस्व ही, करे जगत-कल्याण।।
करे जगत-कल्याण-त्राण यह स्वार्थ बिना नित।
है इसके फल-फूल-मूल तक में सबका हित।।
दे यह सबको छाँव, जलाए पर अपना तन।
हों ऐसे आदर्श सफल तब ही है जीवन।।4।।
-रामबली गुप्ता
मौलिक एवं अप्रकाशित
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
आ. भाई रामबली जी, सादर अभिवादन। सुंदर सीख देती उत्तम कुंडलियाँ हुई हैं। हार्दिक बधाई।
on Sunday
रामबली गुप्ता
हार्दिक आभार भाई चेतन प्रकाश जी
on Monday
रामबली गुप्ता
हार्दिक आभार भाई लक्ष्मण धामी जी
on Monday