"बेटा !बात हमारी गैरहाजिरी में उसे घर लाने की है।" "तो मैं क्या करती अम्मी?आप ही बताएं ।उसे इस हाल में छोड़ा जा सकता था क्या?शुभम और रोहित से बोला था मैनें इसे एक दिन के लिए अपने घर पर रख लें, लेकिन उनके पास भी अपनी वाजिब वजहें थीं" "ये सब मैं नहीं जानती शमा!तुम्हारे अब्बू को जब पता लगेगा की हमारी गैरहाजिरी में तुमने... "
"तो क्या गलत किया अम्मी?" वह माँ की बात बीच में काट कर बोली। "एक भी दिन का न…