कभी लगता है , वक़्त हमारे साथ नहीं है , फिर भी हम वक़्त का साथ नहीं छोड़ते। कभी लगता है , हवा हमारे खिलाफ है , फिर भी हम हवा का साथ नहीं छोड़ते l कभी लगता है , जिंदगी बोझ बन गयी है , फिर भी हम जिंदगी को नहीं छोड़ते l कभी लगता है सांस सांस भारी हो रही है , फिर भी हम सांस लेना नहीं छोड़ते l ये सब जान हैं और जान के दुश्मन भी l जिंदगी की लड़ाई हम जिंदगी में रह कर लड़ते हैं , जिंदगी के बाहर जाकर कौन…