सदस्य कार्यकारिणी

ग़ज़ल: उम्र भर हम सीखते चौकोर करना

याद कर इतना न दिल कमजोर करना

आऊंगा तब खूब जी भर बोर करना।

मुख्तसर सी बात है लेकिन जरूरी

कह दूं मैं, बस रोक दे वो शोर करना।

पंक्तियों के बीच पढ़ना आ गया है

भूल बैठा हूं मैं अब इग्नोर करना।

ये नजर अब आपसे हटती नहीं है

बंद करिए तो नयन चितचोर करना।

याद बचपन की न जाती है जेहन से

अब अखरता खुद को ही मेच्योर करना।

आज को जैसे वो जीना भूल बैठे

बस उन्हें धुन अपना कल सेक्योर करना।

जिंदगी घेरा बनाकर छोड़ देती

उम्र भर हम सीखते चौकोर करना।

(मौलिक एवं अप्रकाशित)

  • Sushil Sarna

    वाह बहुत खूबसूरत सृजन है सर जी
    हार्दिक बधाई
  • Shyam Narain Verma

    नमस्ते जी, बहुत ही सुंदर प्रस्तुति, हार्दिक बधाई l सादर