दोहा दसक- गाँठ



ढीली मन की गाँठ को, कुछ तो रखना सीख।
जब  चाहो  तब  प्यार से, खोल सके तारीख।१।
*
मन की गाँठे मत कसो, देकर बेढब जोर
इससे  केवल  टूटती, अपनेपन  की डोर।२।
*
दुर्जन केवल बाँधते, लिखके सबका नाम
लेकिन गाँठें खोलना, रहा संत का काम।३।
*
छोटी-छोटी बात जब, बनकर उभरे गाँठ
सज्जन को वह पीर दे, दुर्जन को दे ठाँठ।४।
*
रिश्तो को कुछ धूप दो, मन की गाँठे खोल
उनको मत मजबूत कर, कड़वी बातें बोल।५।
*
बातें कहकर खोल दे, बाँध न रहकर मौन
मन की गाँठें बाँधकर, सुख पाता है कौन।६।
*
आँगन जाते हैं  सिकुड़, मन की गाँठें देख
मन की गाँठों के लिए, कुछ तो खींचो रेख।७।
*
मन में गाँठें बाँध जो, चला शिखा है खोल
धनानंद सा फिर उसे, मत यूँ हल्का तोल।८।
*
गाँठों को झट खोल मन, ऐसे ही मत छोड़
सम्बंधों का  प्रेम  रस, जो  दें सदा निजोड़।९।
*
भली न होती गाँठ है, पड़े किसी भी ठौर
लेकिन मन में जो  पड़े, करे बुरा हर दौर।१०।
**
मौलिक/अप्रकाशित
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'

  • Chetan Prakash

    भाई, सुन्दर दोहे रचे आपने ! हाँ, किन्तु कहीं- कहीं व्याकरण की अशुद्धियाँ भी हैं, जैसे:

    ( 1 ) पहला दोहा तृतीय  चरण , " जब चाहो तब प्यार से"  पूर दोहे में कर्ता ( यद्यपि अदृश्य ' तुम ) के सापेक्ष  " चाहो" के स्थान पर  'चाहे' आना चाहिए।

    ( 2 )  चौथे दोहे का द्वितीय चरण "ठाँठ" पर समाप्त हो रहा है, किन्तु वर्तनी  दोष पूर्ण है ।

    ( 3 )आठवें दोहे का तृतीय चरण,  " धनानंद" से शुरु होता है,  सही वर्तनी, ' घनानंद' है ।

    ( 4 ) नौवें दोहे में, " निजोड़" के स्थान पर,  ' निचोड़' होना चाहिए।  सादर साभार!

  • लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'

    आ. भाई चेतन जी, सादर अभिवादन। दोहों पर आपकी उपस्थिति से प्रसन्नता हुई। हार्दिक आभार।

    विस्तार से दोष निवारण करने के लिए हार्दिक आभार।