Chetan Prakash

Male

U.P

India

Profile Information:

Gender
Male
City State
Baraut
Native Place
Hapur
Profession
Teaching
About me
I'm a poet rather born than made or trained since my childhood

Comment Wall:

  • Samar kabeer

    जनाब चेतन प्रकाश जी,ये टिप्पणी आप मुशाइर: में दें,तो मुझे जवाब देने में आसानी होगी ।

  • DR ARUN KUMAR SHASTRI

    भाई चेतन जी
    नमन -
    इस्लाह का
    सलीका आ जायेगा
    मैंने आज तलक
    मुकम्मल तो कोई देखा नहीं
    गलतियां निकालोगे-
    तो सीखूंगा ही ।।
    मैं तो अधूरा था
    अधूरा रहा
    और हूँ अब तलक
    आज आया हूँ आपकी बज्म में
    कुछ सिखा दोगे -
    तो सीखूंगा भी ।।

  • रणवीर सिंह 'अनुपम'

    आदरणीय, चेतन जी, "दोहे : कैसे- कैसे  लोग" शीर्षक के तहत लिखे गए दोहे बहुत सुंदर हैं और बहुत अच्छे लगे।

    निम्न चरण विधान में न होने से इनमें लय भंग है। जिसे दूर करने की जरूरत है।

    जन्म-भूमि स्वर्ग सम हो
    (कारण-नवीं मात्रा पर शब्द पूरा हो रहा है जो नहीं होना चाहिए)

    कृतघ्न पक्के लोग
    (कारण-आरंभ में जगण "कृतघ्न"आ रहा है, जो नहीं होना चाहिए)

    कर रहे बस भोग
    (कारण-एक मात्राभार कम है, साथ ही पाँचवीं मात्रा पर शब्द पूरा हो रहा है जो नहीं होना चाहिए)

    न हों कभी बदनाम
    (कारण-पहली मात्रा पर शब्द पूरा हो रहा है जो नहीं होना चाहिए)

    विद्या  हमें  सिखाती है,
    (कारण-13 मात्राओं की जगह 14 मात्राएँ हैं, जो नहीं होनी चाहिए)

    कर अन्याय प्रतिकार
    (कारण-11 की जगह 12 मात्राएँ हैं जो नहीं होनी चाहिए)