"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-177

परम आत्मीय स्वजन,

ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरे के 177 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है |

इस बार का मिसरा जनाब 'निदा फ़ाज़ली' साहिब की ग़ज़ल से लिया गया है |

'हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी'

फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन फ़ाइलुन
212 212 212 212

बह्र-ए-मुतक़ारिब मुसम्मन सालिम

रदीफ़ --आदमी

क़ाफ़िया:-(आर की तुक)
बहार,इन्तिज़ार,एतिबार,इख़्तियार, बे-क़रार आदि

मुशायरे की अवधि केवल दो दिन होगी । मुशायरे की शुरुआत दिनांक 28 मार्च दिन शुक्रवार को हो जाएगी और दिनांक 29 मार्च दिन शनिवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा.

नियम एवं शर्तें:-

"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" में प्रति सदस्य अधिकतम एक ग़ज़ल ही प्रस्तुत की जा सकेगी |

एक ग़ज़ल में कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 11 अशआर ही होने चाहिए |

तरही मिसरा मतले को छोड़कर पूरी ग़ज़ल में कहीं न कहीं अवश्य इस्तेमाल करें | बिना तरही मिसरे वाली ग़ज़ल को स्थान नहीं दिया जायेगा |

शायरों से निवेदन है कि अपनी ग़ज़ल अच्छी तरह से देवनागरी के फ़ण्ट में टाइप कर लेफ्ट एलाइन, काले रंग एवं नॉन बोल्ड टेक्स्ट में ही पोस्ट करें | इमेज या ग़ज़ल का स्कैन रूप स्वीकार्य नहीं है |

ग़ज़ल पोस्ट करते समय कोई भूमिका न लिखें, सीधे ग़ज़ल पोस्ट करें, अंत में अपना नाम, पता, फोन नंबर, दिनांक अथवा किसी भी प्रकार के सिम्बल आदि भी न लगाएं | ग़ज़ल के अंत में मंच के नियमानुसार केवल "मौलिक व अप्रकाशित" लिखें |

वे साथी जो ग़ज़ल विधा के जानकार नहीं, अपनी रचना वरिष्ठ साथी की इस्लाह लेकर ही प्रस्तुत करें

नियम विरूद्ध, अस्तरीय ग़ज़लें और बेबहर मिसरों वाले शेर बिना किसी सूचना से हटाये जा सकते हैं जिस पर कोई आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी |

ग़ज़ल केवल स्वयं के प्रोफाइल से ही पोस्ट करें, किसी सदस्य की ग़ज़ल किसी अन्य सदस्य द्वारा पोस्ट नहीं की जाएगी ।

विशेष अनुरोध:-

सदस्यों से विशेष अनुरोध है कि ग़ज़लों में बार बार संशोधन की गुजारिश न करें | ग़ज़ल को पोस्ट करते समय अच्छी तरह से पढ़कर टंकण की त्रुटियां अवश्य दूर कर लें | मुशायरे के दौरान होने वाली चर्चा में आये सुझावों को एक जगह नोट करते रहें और संकलन आ जाने पर किसी भी समय संशोधन का अनुरोध प्रस्तुत करें | 

मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....

"OBO लाइव तरही मुशायरे" के सम्बन्ध मे पूछताछ

फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो 28 मार्च दिन शुक्रवार लगते ही खोल दिया जायेगा, यदि आप अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सके है तो www.openbooksonline.comपर जाकर प्रथम बार sign upकर लें.

"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के पिछ्ले अंकों को पढ़ने हेतु यहाँ क्लिक...

मंच संचालक

जनाब समर कबीर 

(वरिष्ठ सदस्य)

ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम

Load Previous Replies
  • up

    Dayaram Methani

    ग़ज़ल

    हर तरफ है बहुत बे-क़रार आदमी
    है बुरी आदतों से बिमार आदमी

    बेवज़ह ही सदा भागता दौड़ता
    ठोकरों बाद करता विचार आदमी

    चाहता है कोई तो वफादार हो
    ज़िन्दगी भर करे इंतिज़ार आदमी

    देखता हूँ जिधर भी कतारें दिखे
    हर तरफ ही दिखे है कतार आदमी

    भीड़ बेरोज़गारों की ऐसी बढ़ी
    एक पद के लिए है हजार आदमी

    गिरह
    खूब नफरत बढ़ी देश में आजकल
    हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी

    — दयाराम मेठानी
    (मौलिक एवं अप्रकाशित)

    10
  • up

    अजय गुप्ता 'अजेय

    जो गया बीत उसको बिसार आदमी
    वक़्त आगे का अपना सुधार आदमी

    सबको आराम दे भी तो दे किस तरह
    नाते सौ और अकेला अनार आदमी

    दूर कोई न हो, ग़ैर कोई न हो
    शख़्सियत अपनी इतनी पसार आदमी

    लीडरान आज के अब इधर अब उधर
    एक से बढ़कर इक, पलटीमार आदमी

    ज़िदगी हम जियें यूँ कि सब कह उठें
    ज़िंदादिल आदमी, पाएदार आदमी

    दफ़्न दिल में तमन्नाओं की लाश कर
    ढो रहा साँस-साँस उनका भार आदमी
     
    अपना ईमान, जान और, लेकर ज़मीर
    सुबह निकला है बनकर बज़ार आदमी

    **हर तरफ़ घात है, हर तरफ़ वार है
    हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी

    11
  • up

    Chetan Prakash

    आज है आदमी का नकार आदमी

    महज़ है वो पैक़र क्षार- क्षार आदमी

    दे चुका ईसा को सूली सुकरात ज़हर 

    करता दीदावरों का शिकार आदमी

    संग वो  बन चुका आँख नम है नहीं

    अब रहा अहसासों का मज़ार आदमी

    है वो दुश्मन रिवायत का यारो अभी

    वो तो गुलशन है काँटा नकार आदमी

    आदमी  ही बना आदमी की कज़ा

    " हर तरफ़ आदमी का शिकार आदमी"

    ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो ना सकी

    हर गली कब थी वो कामदार आदमी

    बज़्म सारी खंगाला किए यार तो

    ना मिलना था मिला दाग़दार आदमी

    मौलिक व अप्रकाशित 

    4