डायरी शैली भी लघुकथा की अन्य शैलियों की भांति ही एक शैली हैl यह एक रोचक किन्तु चुनौतीपूर्ण शैली है, इस शैली में बहुत ही कम लघुकथाएँ देखने को मिलती हैंl इसमें लघुकथा, डायरी विधा में लिखी जातीl अर्थात होगी तो लघुकथा, लेकिन लिखी ऐसे जायेगी जैसे कोई अपनी निजी डायरी लिख रहा होl इसमें सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बात यह है कि डायरी का हर पन्ना लघुकथा को आगे बढ़ा रहा होl यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि लघुकथा को अनावश्यक विस्तार से बचाकर शिथिल न होने दिया जाएl इस शैली की खूबसूरती यह है कि इसमें एक से अधिक कालखंड समाहित किए जा सकते हैl जबकि सामान्य लघुकथा का दायरा केवल एक कालखंड तक ही सीमित होता हैl डायरी शैली पर आधारित श्री सुकेश साहनी की लघुकथा 'उतार' एक कालजई लघुकथा हैl इस लघुकथा में उन्होंने 40 वर्ष के कालखंड को बहुत ही कुशलता से बांधा हैl डायरी शैली पर आधारित मेरी एक लघुकथा 'एक अफगानी की डायरी' भी पाठकों व आलोचकों द्वारा काफी सराही गई हैl आपकी सुविधा के लिए श्री सुकेश साहनी जी की लघुकथा अवलोकनार्थ प्रस्तुत हैl
उतार / सुकेश साहनी (कुआँ खोदने वाले मिस्त्राी की डायरी से)
10 मई 1966 कुएँ की सफाई होनी थी। मुझे लगा अगर कुआँ दो फीट और गहरा कर दिया जाए तो ज़्यादा पानी देगा। प्रधान जी को मेरा मशविरा पसंद आया। खुदाई शुरु करते ही गाँव के बहुत से लड़के मेरे साथ जुट गएl दो दिन का काम हमने एक दिन में ही पूरा कर लिया। कुआँ पानी से लबालब हो गया। गाँव की औरतों ने खुशी मनाई, बताशे बाँटे-पूरे गाँव में। कुएँ की कुल गहराई: 30 फीट, चुआन (भूजल स्तर) : 14 फीट
25 मई 1976 आज पंडितों वाला कूप तैयार हो गया। यह दसवां कुआँ है इस गाँव में। मिठाई बाँटी गई-केवल पंडितों में। जब से इन वोट वालों का आना-जाना शुरु हुआ है, गाँव का माहौल बिगड़ता जा रहा है। पहले दो कुओं से पूरा गाँव पानी लेता था, अब हर जाति का अलग कुआँ है। कूप की कुल गहराई: 60 फीट, चुआन: 28 फीट
30 जून 1986 आज हरनामसिंह के घर पर गाँव का पहला हैडपम्प लग गया। शहर से मिस्त्री आया था। ठाकुर के कहने पर उसने बेमन से मुझे अपने साथ काम पर लगा लिया था। मेरे पास औजार होते तो मैं यह काम उससे कम पैसों में कर सकता था। कुल दो रुपए मजदूरी मिली। हालात ऐसे रहे तो रोटियों के भी लाले पड़ सकते हैं। हैंडपम्प की कुल गहराई: 90 फीट, चुआन: 45 फीट
17 जुलाई 1996 मन बहुत उदास है। मेरे द्वारा तैयार किए गए सभी कुओं का इस्तेमाल बंद हो गया है, उनमें कूड़ा करकट भरा हुआ है। उनकी सफाई में किसी की दिलचस्पी नहीं रही। इस बारे में कुछ भी कहो तो सभी मजाक उड़ाते हैं। बच्चे मुझे 'सूखा कुआँ' कहकर चिढ़ाने लगे हैं। घर-घर में हैंडपम्प लग रहे हैं। ठेकेदार के पास कई बोरिंग सैट हैं, मनमाने पैसे वसूल रहा है गाँव वालों से। मुझे जमीन के नीचे चप्पे-चप्पे की जानकारी है, ठेकेदार इस बात का पूरा फायदा उठाता है, पर मजदूरी आधी देता है। पाठशाला वाली बोरिंग का काम पूरा हो गया। बोरिंग की कुल गहराई: 120 फीट, चुआन: 75 फीट
25 जुलाई 2006 तीन ठेकेदारों के सात बोरिंग सैट धरती का सीना छेदे डाल रहे हैं। पुराने लोग एक-एक कर खत्म होते जा रहे हैं। घर-खेतों का बँटवारा हो गया है। जहाँ चार भाइयों के खेतों पर एक बोरिंग से बखूबी काम चलता था, वहीं बँटवारे के बाद हरेक खेत में एक बोर वैल ज़रूरी हो गया है। हरेक पानी को अपनी मुट्ठी में करना चाहता है। इस बूढ़े शरीर से अब मजदूरी नहीं होती। काश! मैं एक बोरिंग सैट खरीद पाता। दो रोटियों के लिए इन बदमिजाज लड़कों के आगे रोज ही जलील होना पड़ता है। नेता जी के फार्म हाउस पर चल रहे बोरिंग के काम ने थका डाला है। काम शुरु हुए आज नौवां दिन है, पर बोरिंग कामयाब होती नहीं दीख रही। कुल बोरिंग: 160 फीट, चुआन: जाने कहाँ बिला गई है!
प्रधान संपादक
योगराज प्रभाकर
दीपाली ठाकुर जी,
डायरी शैली भी लघुकथा की अन्य शैलियों की भांति ही एक शैली हैl यह एक रोचक किन्तु चुनौतीपूर्ण शैली है, इस शैली में बहुत ही कम लघुकथाएँ देखने को मिलती हैंl इसमें लघुकथा, डायरी विधा में लिखी जातीl अर्थात होगी तो लघुकथा, लेकिन लिखी ऐसे जायेगी जैसे कोई अपनी निजी डायरी लिख रहा होl इसमें सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बात यह है कि डायरी का हर पन्ना लघुकथा को आगे बढ़ा रहा होl यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि लघुकथा को अनावश्यक विस्तार से बचाकर शिथिल न होने दिया जाएl इस शैली की खूबसूरती यह है कि इसमें एक से अधिक कालखंड समाहित किए जा सकते हैl जबकि सामान्य लघुकथा का दायरा केवल एक कालखंड तक ही सीमित होता हैl डायरी शैली पर आधारित श्री सुकेश साहनी की लघुकथा 'उतार' एक कालजई लघुकथा हैl इस लघुकथा में उन्होंने 40 वर्ष के कालखंड को बहुत ही कुशलता से बांधा हैl डायरी शैली पर आधारित मेरी एक लघुकथा 'एक अफगानी की डायरी' भी पाठकों व आलोचकों द्वारा काफी सराही गई हैl आपकी सुविधा के लिए श्री सुकेश साहनी जी की लघुकथा अवलोकनार्थ प्रस्तुत हैl
उतार / सुकेश साहनी
(कुआँ खोदने वाले मिस्त्राी की डायरी से)
10 मई 1966
कुएँ की सफाई होनी थी। मुझे लगा अगर कुआँ दो फीट और गहरा कर दिया जाए तो ज़्यादा पानी देगा। प्रधान जी को मेरा मशविरा पसंद आया। खुदाई शुरु करते ही गाँव के बहुत से लड़के मेरे साथ जुट गएl दो दिन का काम हमने एक दिन में ही पूरा कर लिया। कुआँ पानी से लबालब हो गया। गाँव की औरतों ने खुशी मनाई, बताशे बाँटे-पूरे गाँव में।
कुएँ की कुल गहराई: 30 फीट, चुआन (भूजल स्तर) : 14 फीट
25 मई 1976
आज पंडितों वाला कूप तैयार हो गया। यह दसवां कुआँ है इस गाँव में। मिठाई बाँटी गई-केवल पंडितों में। जब से इन वोट वालों का आना-जाना शुरु हुआ है, गाँव का माहौल बिगड़ता जा रहा है। पहले दो कुओं से पूरा गाँव पानी लेता था, अब हर जाति का अलग कुआँ है।
कूप की कुल गहराई: 60 फीट, चुआन: 28 फीट
30 जून 1986
आज हरनामसिंह के घर पर गाँव का पहला हैडपम्प लग गया। शहर से मिस्त्री आया था। ठाकुर के कहने पर उसने बेमन से मुझे अपने साथ काम पर लगा लिया था। मेरे पास औजार होते तो मैं यह काम उससे कम पैसों में कर सकता था। कुल दो रुपए मजदूरी मिली। हालात ऐसे रहे तो रोटियों के भी लाले पड़ सकते हैं।
हैंडपम्प की कुल गहराई: 90 फीट, चुआन: 45 फीट
17 जुलाई 1996
मन बहुत उदास है। मेरे द्वारा तैयार किए गए सभी कुओं का इस्तेमाल बंद हो गया है, उनमें कूड़ा करकट भरा हुआ है। उनकी सफाई में किसी की दिलचस्पी नहीं रही। इस बारे में कुछ भी कहो तो सभी मजाक उड़ाते हैं। बच्चे मुझे 'सूखा कुआँ' कहकर चिढ़ाने लगे हैं। घर-घर में हैंडपम्प लग रहे हैं। ठेकेदार के पास कई बोरिंग सैट हैं, मनमाने पैसे वसूल रहा है गाँव वालों से। मुझे जमीन के नीचे चप्पे-चप्पे की जानकारी है, ठेकेदार इस बात का पूरा फायदा उठाता है, पर मजदूरी आधी देता है। पाठशाला वाली बोरिंग का काम पूरा हो गया।
बोरिंग की कुल गहराई: 120 फीट, चुआन: 75 फीट
25 जुलाई 2006
तीन ठेकेदारों के सात बोरिंग सैट धरती का सीना छेदे डाल रहे हैं। पुराने लोग एक-एक कर खत्म होते जा रहे हैं। घर-खेतों का बँटवारा हो गया है। जहाँ चार भाइयों के खेतों पर एक बोरिंग से बखूबी काम चलता था, वहीं बँटवारे के बाद हरेक खेत में एक बोर वैल ज़रूरी हो गया है। हरेक पानी को अपनी मुट्ठी में करना चाहता है। इस बूढ़े शरीर से अब मजदूरी नहीं होती। काश! मैं एक बोरिंग सैट खरीद पाता। दो रोटियों के लिए इन बदमिजाज लड़कों के आगे रोज ही जलील होना पड़ता है।
नेता जी के फार्म हाउस पर चल रहे बोरिंग के काम ने थका डाला है। काम शुरु हुए आज नौवां दिन है, पर बोरिंग कामयाब होती नहीं दीख रही।
कुल बोरिंग: 160 फीट, चुआन: जाने कहाँ बिला गई है!
Oct 3, 2020
Deepalee Thakur
Oct 5, 2020
प्रधान संपादक
योगराज प्रभाकर
सबसे पहले मुख्य पृष्ठ पर जाकर FAQ ध्यान से पढ़ें दीपाली जी।
Oct 5, 2020