२१२/२१२/२१२/२१२
******
घाव की बानगी जब पुरानी पड़ी
याद फिर दुश्मनी की दिलानी पड़ी।१।
*
झूठ उसका न जग झूठ समझे कहीं
बात यूँ अनकही भी निभानी पड़ी।२।
*
दे गये अश्क सीलन हमें इस तरह
याद भी अलगनी पर सुखानी पड़ी।३।
*
बाल-बच्चो को आँगन मिले सोचकर
एक दीवार घर की गिरानी पड़ी।४।
*
रख दिया बाँधकर उसको गोदाम में
चीज अनमोल जो भी पुरानी पड़ी।५।
*
कर लिया सबने ही जब हमें आवरण
साख हमको सभी की बचानी पड़ी।६।
*
रोकना था उसे दो घड़ी और फिर
थी सरल बात वह भी घुमानी पड़ी।७।
*
स्वप्न तक उसने जब बेदखल कर दिये
तब रियासत स्वयं की बनानी पड़ी।८।
**
मौलिक/अप्रकाशित
लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
Chetan Prakash
छोटी बह्र में खूबसूरत ग़ज़ल हुई, भाई 'मुसाफिर' !
" दे गए अश्क सीलन हमे इस तरह
याद भी अलगनी पर सुखानी पड़ी"
बहुत खूबसूरत शे'र हुआ !
Sep 2