आदरणीय गणेश जी, सादर नमस्कार, यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य एवं हर्ष का विषय है कि मेरी रचना "आ प्रिये कि प्रेम का हो एक नया श्रृंगार अब. (../profiles/blogs/5170231:BlogPost:265100) " को महीने की सर्वश्रेष्ठ रचना (Best Creation of the Month) पुरस्कार के रूप मे सम्मानित किया गया है, तथा मेरे छाया चित्र को ओ बी ओ मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया गया है | इसके लिए मैं आपका एवं पूरी निर्णायक टीम तथा सभी मित्रों का ह्रदय से आभारी हूँ.
"बागी जी सादर अभिवादन स्वीकार करे ,आपका सुझाव प्रेरणादायक है हम जैसे नए लोगो को बहुत कुछ सीखने की आवश्याकता है ,मेरे भावो की सराहना के लिए बहुत बहुत साधुवाद ...लोकेश सिंह"
आदरणीय बड़े भैया गणेश जी...ओबीओ परिवार से मिले इस सम्मान के लिए आपका और पूरे ओबीओ परिवार का मैं दिल से आभारी हूँ...इस परिवार का सदस्य होने का मुझे गर्व है...आदरणीय गुरुदेव सौरभ सर एवं आदरणीय अग्रज अम्बरीश जी को भी मैं धन्यवाद देता हूँ...
माननीय बागी जी तथा ओबीओ के समस्त प्रबंधक बन्धु, लक्षमण प्रसाद जी, प्राची जी, महिमा जी, अजीतेंदु जी, अरुण जी, अविनाश जी, पंकज जी, अजय जी, चंद्रेश जी शिशु गीतों के पढ़ने और सराहने हेतु हार्दिक आभार. इन्हें पुरस्कृत कर आपके अंतर्मन के शिशु ने मेरे शिशु को प्रोत्साहित किया है. बहुत धन्यवाद. धन्यवाद ज्ञापन में विलम्ब बंधुवर प्रभाकर जी के सन्देश की प्रतीक्षा में हुआ. शिशु सलिल का यह प्रयास शायद शिशु प्रभाकर के मन को नहीं छू सका. अस्तु प्रयास जरी रहेगा... सभी निर्णायकों के प्रति सादर आभार, सभी पाठकों को सादर नमन. एक सहयोग और दें शिशुओं हेतु रुचिकर विषय सुझायें जिन पर शिशु गीत रचे जाना उपयोगी होगा. क्या इन गीतों का संग्रह ओबीओ प्रकाशन निकलना चाहेगा? ये गीत सर्वप्रथम यहीं प्रकाशित और पुरस्कृत हुए हैं अतः प्रकाशन हेतु अवसर इसे सबसे पहले मिलना चाहिए. address:
गणेश जी, भारत में लिखते बहुत लोग हैं मगर छपते बहुत कम हैं। कारण, छप सकने की सुविधा का अभाव। छप सकने के जो प्रतिष्ठित साधन उपलब्ध हैं वो कुछ लोगों के कब्जे में हैं और वहां सरलता से प्रवेश नहीं मिलता। आपने लिखने वालों के इस दर्द को कम करने का प्रयास किया है। यह सराहनीय है।
आदरणीय गणेश जी तथा ओबीओ के समस्त माननीय प्रबंधक बन्धुवर:
आपने मुझको माह का सक्रिय सदस्य जान कर बहुत मान दिया है... आपका स्नेह और "ओ बी ओ" परिवार का स्नेह मेरे लिए बहुत मान्य रखता है, और मैं आप सभी का आभारी हूँ। प्रभु से प्रार्थना है कि मैं आपकी उमीदों पर पूरा उतर सकूँ ... इस ओर मेरा प्रयास विकसित रहेगा।
गणेश जी, भारत में मेरा कोई बैंक-खाता नहीं है। अत: आपसे एक अनुरोध है ... आप यह ११०० रुपय किसी भी योग्य संस्था को दान दे सकें तो आपका आभार होगा। यदि यह न हो सके तो दिल्ली में एक संस्था है..
आशाकिरण ... यह दान उनको भेज सकते हैं। मैं जब भी भारत आता हूँ तो वहाँ के अपाहिज बच्चों की सहायता करने की कोशिश करता हूँ। हाँ यदि आप अपनी जान-पहचान की स्थानीय संस्था को दे सकें तो मुझको अधिक खुशी होगी।
मेरे प्रिय मित्रो, मुझको यह मान देने के लिए आपको मेरा हार्दिक धन्य्वाद।
आ० श्री गणेश जी , सादर नमस्कार , मैं नियमावली के अनुसार ही रचना प्रेषित कर रहा हूँ , फिर भी यदि कोई ग़लती हो तो अबगत करवाएँ , मे पूरी कोशिश करूँगा , कि नियमानुसार चल सकूँ , सादर धन्याबाद
प्रणाम बंधुवर ,मैंने सारे नियम ध्यान पूर्वक पढ़ लिए हैं और पूरा प्रयास करूँगा की कभी भी अपने गुरुजनों को शिकायत का कोई अवसर न मिले ..ओबीसी की गरिमा एवं मर्यादा का पूर्णतया पालन होगा ......अत्यंत आभार एवं आशीर्वचनो की हार्दिक अभिलाषा .....
यद्यपि मैंने नियमावली पढ़ ली है जो की शायद दाहिनी तरफ दी गई आवश्यक सूचना व नव वर्ष की घोषणा है , फिर भी यदि कहीं कोई त्रुटि हो गई हो तो बता दें । आपका अत्यंत आभार ।
आदरणीय बागी जी, आपका बहुत आभार! यह आपका और ओबीओ के सदस्यों का स्नेह है। मुझको आपने जो सम्मान दिया है वह मेरे लिए साहित्य अकादमी पुरूस्कार जीतने जैसा है। आपका, ओबीओ प्रबंधन मंडल, कार्यकारिणी व सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद! अपना स्नेह व आशीष यूं ही बनाए रखिएगा और मुझे राह दिखाते रहिएगा। सादर!
आदरणीय बागी जी .... जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाये .... ये दिन आप के जीवन ने ढेर सारी खुशिया और तरक्की लाये ....... बार बार ये दिन आये बार बार ये दिल गाये आप जिये हजारो साल है मेरी ये आरजू... happy birth day to u ..
आ॰ गणेश जी, मेरे लिए यह समाचार बहुत विस्मित करने वाला है। मैं अपने छोटे से रचना काल में सैकड़ों रचनाएँ लिख चुकी हूँ, जो यहाँ प्रकाशित करने के योग्य नहीं थीं। यह पुरस्कार मेरी साहित्यिक यात्रा का और मेरी ज़िंदगी का सबसे पहला पुरस्कार है। मेरा मोबाइल नंबर और पता तो यहीं प्रोफाइल पर संलग्न है, और क्या करना है आप बताएं।...सादर
आदरणीय गणेश जी और OBO की कार्याकारिणी सदस्य .. आप सभी का तहे - दिल शुक्रिया ... मेरी यह रचना इस योग्य नहीं थी ... लेकिन एक पाठक की दृष्टि और अन्य आयामों से अगर यह इस योग्य हो तो मेरे लिए इस से बड़ी खुशी की बात नहीं.. आप सभी का ह्रदय से आभार
आ0 गनेश जी बागी सर जी, आपके आश्चर्यचकित पूर्ण स्वादिष्ट केक से जन्म दिन की बधाई व शुभकामनाओं का आनन्द दोगुना हो गया। आपका बहुत बहुत शुक्रिया व हार्दिक आभार। सादर,
आदरणीय गणेश जी 'बागी' साहिब ... ये आपकी हुस्न-ए-नज़र और ज़र्रा नवाज़ी है, आपने ख़ाकसार को इस लायक समझा..आपका बहुत बहुत दिली शुक्रिया... मैं, ओ बी ओ और ओ बी ओ की चयन समिति परिवार का तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ कि मेरी कोशिश को उन्होंने सराहा और इस खूबसूरत अंदाज़ में मेरी हौसला अफज़ाई की.. एक बार फिर , बहुत बहुत दिली शुक्रिया...
मैं, सारी वांछित जानकारियाँ अभी इ-मेल कर देता हूँ...
अज्ञानता वश मैंने माह का सक्रिय सदस्य चुने जाने पर अपना आभार माय ब्लॉग में पोस्ट किया फिर मेन रूम में प्रकट किया पर सौरभ जी के मार्ग दर्शन से पता चला कि यह स्थान ही उपयुक्त था i अतः मै एक बार पुनः मा० एडमिन के सभी सदस्यों आदरणीय योगराज प्रभाकर जी , सौरभ पाण्डेय जी , डा ० प्राची सिंह जी, राजेश कुमारी जी ,अरुण कुमार निगम जी , राणा प्रताप सिंह जी , संदीप कुमार पटेलजी , हबीब जी ,विन्ध्येश्वरी त्रिपाठी विनय जी, प्रिय बंधु ब्रिजेश नीरज जी ओर अनंत शर्मा 'अनंत' जी तथा आदरणीय आपका आभारी एवं कृतज्ञ हूँ i आपन सभी ने अपने अपने नजरिये से सदैव मेंरा मार्ग दर्शन किया है और आगे भी करेंगे इसका विश्वास है i मेरे ओ बी ओ मित्र भी सदैव मेरी प्रेरणा के उत्स रहे है , मै उनके प्रति भी अपना आभार प्रकट करता हूँ i इसके साथ ही ओ बी ओ परिवार के सभी सदस्यो को भी मेरा सादर अभिनन्दन है i जिन सदस्यों ने अपनी व्यक्तिगत बधाई दी है ,उनका भी मैं आभारी हूँ i आदरणीय शारदेंदु जी , निकोरे जी व् मित्र गिरिराज भंडारी जी इन सबसे भी बहुत स्नेह मिला है i यह पुरस्कार आप सब के स्नेह और दुलार का मूर्त्त स्वरुप है i अंत में मै बागी जी का पुनः अभिनन्दन करता हूँ जिन्होंने यह सूचना मुझ तक पहुचने की जहमत उठाई i सादर i
VISHAAL CHARCHCHIT
आदरणीय गणेश जी,
सादर नमस्कार, यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य एवं हर्ष का विषय है कि मेरी रचना "आ प्रिये कि प्रेम का हो एक नया श्रृंगार अब. (../profiles/blogs/5170231:BlogPost:265100) " को महीने की सर्वश्रेष्ठ रचना (Best Creation of the Month) पुरस्कार के रूप मे सम्मानित किया गया है, तथा मेरे छाया चित्र को ओ बी ओ मुख्य पृष्ठ पर स्थान दिया गया है | इसके लिए मैं आपका एवं पूरी निर्णायक टीम तथा सभी मित्रों का ह्रदय से आभारी हूँ.
Sep 2, 2012
लक्ष्मण रामानुज लडीवाला
Respected Er Ganesh Bagi ji,
Sep 2, 2012
कुमार गौरव अजीतेन्दु
आदरणीय गणेश सर.......आपको और समस्त ओ बी ओ परिवार को शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएँ........
Sep 4, 2012
लोकेश सिंह
"बागी जी सादर अभिवादन स्वीकार करे ,आपका सुझाव प्रेरणादायक है हम जैसे नए लोगो को बहुत कुछ सीखने की आवश्याकता है ,मेरे भावो की सराहना के लिए बहुत बहुत साधुवाद ...लोकेश सिंह"
Sep 21, 2012
SANDEEP KUMAR PATEL
बहुत बहुत शुक्रिया आपका सादर आभार स्नेह और आशीष यूँ ही सदैव बनाये रखिये
Sep 24, 2012
Vinita Shukla
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय 'बागी' जी.
Oct 1, 2012
कुमार गौरव अजीतेन्दु
Oct 2, 2012
Tilak Raj Kapoor
प् 0 रे 2 म 1 प्रेम
सत् 2 य 1
Oct 9, 2012
सदस्य टीम प्रबंधन
Dr.Prachi Singh
Thanks for BIRTHDAY CAKE and WISHES respected Ganesh Bagi ji
Oct 16, 2012
Mukesh Kumar Saxena
"आपने मेरी कविता की जो सराहना की है वह मेरे लिए अनमोल है । "
Oct 27, 2012
सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey
गणेशभाई, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिये हार्दिक धन्यवाद.
Dec 3, 2012
sanjiv verma 'salil'
माननीय बागी जी तथा ओबीओ के समस्त प्रबंधक बन्धु, लक्षमण प्रसाद जी, प्राची जी, महिमा जी, अजीतेंदु जी, अरुण जी, अविनाश जी, पंकज जी, अजय जी, चंद्रेश जी
शिशु गीतों के पढ़ने और सराहने हेतु हार्दिक आभार. इन्हें पुरस्कृत कर आपके अंतर्मन के शिशु ने मेरे शिशु को प्रोत्साहित किया है. बहुत धन्यवाद. धन्यवाद ज्ञापन में विलम्ब बंधुवर प्रभाकर जी के सन्देश की प्रतीक्षा में हुआ. शिशु सलिल का यह प्रयास शायद शिशु प्रभाकर के मन को नहीं छू सका. अस्तु प्रयास जरी रहेगा...
सभी निर्णायकों के प्रति सादर आभार, सभी पाठकों को सादर नमन.
एक सहयोग और दें शिशुओं हेतु रुचिकर विषय सुझायें जिन पर शिशु गीत रचे जाना उपयोगी होगा.
क्या इन गीतों का संग्रह ओबीओ प्रकाशन निकलना चाहेगा? ये गीत सर्वप्रथम यहीं प्रकाशित और पुरस्कृत हुए हैं अतः प्रकाशन हेतु अवसर इसे सबसे पहले मिलना चाहिए.
address:
sanjiv verma 'salil'
samanvayam, 204 vijay apartment, napier town, jabalpur 482001
ph: 0761 2411131, m: 94251 83244
Dec 19, 2012
कुमार गौरव अजीतेन्दु
आदरणीय बड़े भैया गणेश जी, आपको सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ......
Dec 31, 2012
Abhinav Arun
Jan 5, 2013
shubhra sharma
बागी जी बहुत बहुत धन्यवाद
Jan 6, 2013
Dr Dilip Mittal
आपकी सराहना के लिए शुक्रिया
Jan 27, 2013
Aarti Sharma
बहुत बहुत धन्यवाद सर ..
Jan 31, 2013
बृजेश नीरज
गणेश जी, भारत में लिखते बहुत लोग हैं मगर छपते बहुत कम हैं। कारण, छप सकने की सुविधा का अभाव। छप सकने के जो प्रतिष्ठित साधन उपलब्ध हैं वो कुछ लोगों के कब्जे में हैं और वहां सरलता से प्रवेश नहीं मिलता। आपने लिखने वालों के इस दर्द को कम करने का प्रयास किया है। यह सराहनीय है।
Feb 17, 2013
बृजेश नीरज
आपने मुझे मित्रता योग्य समझा इसके लिए आपका आभार!
Feb 22, 2013
vijay nikore
आदरणीय गणेश जी तथा ओबीओ के समस्त माननीय प्रबंधक बन्धुवर:
आपने मुझको माह का सक्रिय सदस्य जान कर बहुत मान दिया है... आपका स्नेह और "ओ बी ओ" परिवार का स्नेह मेरे लिए बहुत मान्य रखता है, और मैं आप सभी का आभारी हूँ। प्रभु से प्रार्थना है कि मैं आपकी उमीदों पर पूरा उतर सकूँ ... इस ओर मेरा प्रयास विकसित रहेगा।
गणेश जी, भारत में मेरा कोई बैंक-खाता नहीं है। अत: आपसे एक अनुरोध है ... आप यह ११०० रुपय किसी भी योग्य संस्था को दान दे सकें तो आपका आभार होगा। यदि यह न हो सके तो दिल्ली में एक संस्था है..
आशाकिरण ... यह दान उनको भेज सकते हैं। मैं जब भी भारत आता हूँ तो वहाँ के अपाहिज बच्चों की सहायता करने की कोशिश करता हूँ। हाँ यदि आप अपनी जान-पहचान की स्थानीय संस्था को दे सकें तो मुझको अधिक खुशी होगी।
मेरे प्रिय मित्रो, मुझको यह मान देने के लिए आपको मेरा हार्दिक धन्य्वाद।
सादर और सस्नेह,
विजय निकोर
Mar 6, 2013
सूबे सिंह सुजान
Er.Ganesh jee "Bagi"आपको प्रणाम......मैं आपका बहुत शुक्रगुजार हूँ। आपने मुझे पुरूस्कार से नवाजा है। ओबीओ का व पूरी टीम को मैं धन्यवाद भेजता हूँ।
Mar 7, 2013
अशोक कत्याल "अश्क"
आ० श्री गणेश जी ,
सादर नमस्कार ,
मैं नियमावली के अनुसार ही रचना प्रेषित कर रहा हूँ ,
फिर भी यदि कोई ग़लती हो तो अबगत करवाएँ ,
मे पूरी कोशिश करूँगा , कि नियमानुसार चल सकूँ ,
सादर धन्याबाद
आपका ,
अश्क
Apr 13, 2013
Kedia Chhirag
प्रणाम बंधुवर ,मैंने सारे नियम ध्यान पूर्वक पढ़ लिए हैं और पूरा प्रयास करूँगा की कभी भी अपने गुरुजनों को शिकायत का कोई अवसर न मिले ..ओबीसी की गरिमा एवं मर्यादा का पूर्णतया पालन होगा ......अत्यंत आभार एवं आशीर्वचनो की हार्दिक अभिलाषा .....
Apr 14, 2013
annapurna bajpai
आदरणीय गणेश जी ,
नमस्कार ,
यद्यपि मैंने नियमावली पढ़ ली है जो की शायद दाहिनी तरफ दी गई आवश्यक सूचना व नव वर्ष की घोषणा है , फिर भी यदि कहीं कोई त्रुटि हो गई हो तो बता दें । आपका अत्यंत आभार ।
अन्नपूर्णा बाजपेई ।
Apr 16, 2013
डा॰ सुरेन्द्र कुमार वर्मा
रचना "सोने के काजल" पर मूल्यवान प्रतिक्रिया हेतु आभार.
Apr 19, 2013
कल्पना रामानी
आदरणीय गणेश जी, मित्रता स्वीकार करने के लिए हार्दिक आभार....
Apr 27, 2013
बृजेश नीरज
आदरणीय बागी जी,
आपका बहुत आभार! यह आपका और ओबीओ के सदस्यों का स्नेह है। मुझको आपने जो सम्मान दिया है वह मेरे लिए साहित्य अकादमी पुरूस्कार जीतने जैसा है।
आपका, ओबीओ प्रबंधन मंडल, कार्यकारिणी व सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद!
अपना स्नेह व आशीष यूं ही बनाए रखिएगा और मुझे राह दिखाते रहिएगा।
सादर!
May 1, 2013
बसंत नेमा
आदरणीय बागी जी .... जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाये .... ये दिन आप के जीवन ने ढेर सारी खुशिया और तरक्की लाये ....... बार बार ये दिन आये बार बार ये दिल गाये आप जिये हजारो साल है मेरी ये आरजू... happy birth day to u ..
May 4, 2013
विन्ध्येश्वरी प्रसाद त्रिपाठी
सादर
May 4, 2013
Dr Dilip Mittal
आपके प्रोत्साहन भरे भावों के लिए शुक्रिया
May 4, 2013
सदस्य कार्यकारिणी
अरुण कुमार निगम
केक टेस्टी है. धन्यवाद
May 4, 2013
कल्पना रामानी
आ॰ गणेश जी, मेरे लिए यह समाचार बहुत विस्मित करने वाला है। मैं अपने छोटे से रचना काल में सैकड़ों रचनाएँ लिख चुकी हूँ, जो यहाँ प्रकाशित करने के योग्य नहीं थीं। यह पुरस्कार मेरी साहित्यिक यात्रा का और मेरी ज़िंदगी का सबसे पहला पुरस्कार है। मेरा मोबाइल नंबर और पता तो यहीं प्रोफाइल पर संलग्न है, और क्या करना है आप बताएं।...सादर
May 5, 2013
D P Mathur
सर ओ बी ओ जैसा अच्छा मंच बनाने के लिए आपको अनेकों अनेक धन्यवाद !
Jun 23, 2013
डॉ नूतन डिमरी गैरोला
आदरणीय गणेश जी और OBO की कार्याकारिणी सदस्य .. आप सभी का तहे - दिल शुक्रिया ... मेरी यह रचना इस योग्य नहीं थी ... लेकिन एक पाठक की दृष्टि और अन्य आयामों से अगर यह इस योग्य हो तो मेरे लिए इस से बड़ी खुशी की बात नहीं.. आप सभी का ह्रदय से आभार
Jul 7, 2013
मोहन बेगोवाल
आदरणीय गणेश जी,
मुझे खेद है कि मैं गलती से FAQ को क्लिक कर दिया ,आगे से ऐसी गलती से बचा जाएगा
Jul 8, 2013
केवल प्रसाद 'सत्यम'
आ0 गनेश जी बागी सर जी, आपके आश्चर्यचकित पूर्ण स्वादिष्ट केक से जन्म दिन की बधाई व शुभकामनाओं का आनन्द दोगुना हो गया। आपका बहुत बहुत शुक्रिया व हार्दिक आभार। सादर,
Jul 10, 2013
डॉ नूतन डिमरी गैरोला
आदरणीय गणेश जी ... आपको बहुत बहुत धन्यवाद .. केक भी बहुत प्यारा है... इतनी प्यारी शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से आभार
Jul 11, 2013
Vasundhara pandey
धन्यवाद गणेश जी ..!!
Aug 5, 2013
SAMIR CHANDRA
dhanyawad ji
Aug 11, 2013
mrs manjari pandey
आदरणीय बागी जी रचना पसन्द आई ! अपना लिखना सार्थक हुआ ! धन्यवाद !
Aug 11, 2013
mrs manjari pandey
आदरणीय गणेश बागी जी ,आपलोगों की हौसला-अफ़्ज़ाई का ही नतीज़ा है
Sep 5, 2013
ARVIND BHATNAGAR
aisa privacy settings na samajh pane ke karan hua hai. jise ub thik kr diya hai.comment ko approve kar diya hai.....asuvidha ke liye khed hai.....
Sep 15, 2013
SANDEEP KUMAR PATEL
आदरणीय गणेश सर जी आपका ह्रदय से धन्यवाद स्नेह और आशीष बनाये रखिये सादर
Sep 23, 2013
Dipak Mashal
Shukriya Baagi bhaai :)
Sep 25, 2013
D.K.Nagaich 'Roshan'
आदरणीय गणेश जी 'बागी' साहिब ... ये आपकी हुस्न-ए-नज़र और ज़र्रा नवाज़ी है, आपने ख़ाकसार को इस लायक समझा..आपका बहुत बहुत दिली शुक्रिया... मैं, ओ बी ओ और ओ बी ओ की चयन समिति परिवार का तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ कि मेरी कोशिश को उन्होंने सराहा और इस खूबसूरत अंदाज़ में मेरी हौसला अफज़ाई की.. एक बार फिर , बहुत बहुत दिली शुक्रिया...
मैं, सारी वांछित जानकारियाँ अभी इ-मेल कर देता हूँ...
Oct 6, 2013
shailendrakumar sharma
बंधुवर आपके द्वारा किए जा रहे रचनात्मक प्रयास अत्यंत सार्थक हैं । स्वस्तिकामनाएँ ....
Nov 7, 2013
सदस्य कार्यकारिणी
sharadindu mukerji
आदरणीय बागी जी,
मैं अभिभूत हूँ और ओ.बी.ओ. को नमन करता हूँ कि मेरी रचना को यह मान दिया गया. आप सबका स्नेह मेरे रचनाकर्म का पाथेय है. हार्दिक आभार.
शरदिंदु
Nov 8, 2013
डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव
आदरणीय बागी जी
आपकी कृपा का आभारी हूँ i
आपने और मा ० एडमिन मान दिया i
मै शब्दहीन -------- शत शत आभार i
Dec 5, 2013
डॉ गोपाल नारायन श्रीवास्तव
आदरणीय बागी जी
अज्ञानता वश मैंने माह का सक्रिय सदस्य चुने जाने पर अपना आभार माय ब्लॉग में पोस्ट किया फिर मेन रूम में प्रकट किया पर सौरभ जी के मार्ग दर्शन से पता चला कि यह स्थान ही उपयुक्त था i अतः मै एक बार पुनः मा० एडमिन के सभी सदस्यों आदरणीय योगराज प्रभाकर जी , सौरभ पाण्डेय जी , डा ० प्राची सिंह जी, राजेश कुमारी जी ,अरुण कुमार निगम जी , राणा प्रताप सिंह जी , संदीप कुमार पटेलजी , हबीब जी ,विन्ध्येश्वरी त्रिपाठी विनय जी, प्रिय बंधु ब्रिजेश नीरज जी ओर अनंत शर्मा 'अनंत' जी तथा आदरणीय आपका आभारी एवं कृतज्ञ हूँ i आपन सभी ने अपने अपने नजरिये से सदैव मेंरा मार्ग दर्शन किया है और आगे भी करेंगे इसका विश्वास है i मेरे ओ बी ओ मित्र भी सदैव मेरी प्रेरणा के उत्स रहे है , मै उनके प्रति भी अपना आभार प्रकट करता हूँ i इसके साथ ही ओ बी ओ परिवार के सभी सदस्यो को भी मेरा सादर अभिनन्दन है i जिन सदस्यों ने अपनी व्यक्तिगत बधाई दी है ,उनका भी मैं आभारी हूँ i आदरणीय शारदेंदु जी , निकोरे जी व् मित्र गिरिराज भंडारी जी इन सबसे भी बहुत स्नेह मिला है i यह पुरस्कार आप सब के स्नेह और दुलार का मूर्त्त स्वरुप है i अंत में मै बागी जी का पुनः अभिनन्दन करता हूँ जिन्होंने यह सूचना मुझ तक पहुचने की जहमत उठाई i सादर i
Dec 6, 2013
vandana
बहुत बहुत आभार आदरणीय बागी जी माह की सर्वश्रेष्ठ रचना चुने जाने का श्रेय पूरी तरह से obo परिवार को जाता है जहाँ से सीखने को मिल रहा है
परिवार का स्नेहाशीष सदैव बना रहे |
Dec 9, 2013