पिंकी ने आज फिर राजू के हाथ में किताब देख ली ,बस मचल गई ,''भैया कहानी सुनाओ न ,क्या लिखा है इस किताब में ,बताओ न ''?अपने प्यारे भैया के हाथ से किताब ले कर नन्ही पिंकी उसमे बनी तस्वीरे देख कर बोली,''भैया यह जो गोल गोल है वह हमारी धरती है न,यह बीच में हमारा सूरज है न''|पिंकी की उत्सुकता देख राजू बोला ,''हाँ मेरी प्यारी बहना यह सूरज है और हमारी धरती सूरज के गिर्द सदियों से घूम रही है और घूमती ही रहे गी |चल पिंकी आज हम अन्तरिक्ष की सैर करने चलते है ,आज रात आसमान बिलकुल साफ़ है और बादल भी नही है ,देखो आकाश की तरफ ,कितने चमचमाते तारे है '|पिंकी ख़ुशी के मारे झूमने लगी ,''अहा आज तो मज़ा आ जायेगा ''| ''पिंकी उपर आकाश में देखो जितने भी तारे है वह सब टिमटिमा रहे है और जो टिमटिमाते नही ,वह तारे नही बल्कि हमारी धरती की तरह वह भी ग्रह है जो सूरज के गिर्द घूम रहे है ,हमारा सूरज भी इतने बड़े अन्तरिक्ष में एक तारा है ,लेकिन बाकी तारों की अपेक्षा यह हमारी धरती के पास है ,इसलिए यह हमे बहुत बड़ा दिखाई देता है ,जो तारे हमे टिमटिमाते नजर आते है वह हमारे सूरज से भी बहुत बहुत बड़े हो सकते है |सभी तारे बहुत बड़े आग के गोले होते है और इनके अंदर ही ऊर्जा पैदा होती रहती है ,हमारा सूरज भी एक बहुत बड़ा आग का गोला है और हमे लगातार उर्जा देता रहता है ''|पिंकी बड़ी हैरानी से राजू की बाते सुन रही थी ,''हाँ भैया तभी हमे ठंड में सूरज से गर्मी मिलती है ''|''पिंकी बिलकुल ठीक ,सूरज के कारण ही हमारी धरती पर जीवन है ,सभी जीवजन्तु ,पेड़ पौधे इस धरती पर सूरज की ऊर्जासे ही जीवन पाते है ''|''वाह क्या बात है भैया ,आसमान में इतने सारे चमकते तारे सब सूरज जैसे ही है,''पिंकी जोर जोर से ताली बजाते हुए नाचने लगी और गाने लगी ,''चमकता तारा ,सूरज हमारा'' |
Tags:
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |