इस लेखमाला के मूल पोस्ट सवैया में सवैया छंद से संबन्धित कई बातों पर समीचीन चर्चा हुई है.
उक्त प्रस्तुति में सवैया छंद से संबन्धित बातें, यथा, छंद में शब्द की अक्षरी या वर्तनी, प्रयुक्त शब्दों पर गणों के अनुसार स्वराघात, छंद का रूप और कुल मिला कर भाषा आदि पर बातें हुई हैं जो सवैया के सभी प्रारूपों के लिये मान्य हैं. आगे, विभिन्न सवैया के केवल विधान और शिल्प बदलते जायेंगे, अन्य तथ्य मूलवत रहेंगे.
इस लेखमाला की अगली कड़ी में हम सवैया के एक और अति प्रसिद्ध रूप पर चर्चा करेंगे. वह है दुर्मिल सवैया.
दुर्मिल सवैया में 24 वर्ण होते हैं. छंद के पद आठ सगणों यानि सलगा यानि लघु लघु गुरु या ।।ऽ से बनते हैं.
यानि, दुर्मिल सवैया = सगण X 8 
 
अर्थात, सगण सगण सगण सगण सगण सगण सगण सगण 
या, ।।ऽ ।।ऽ ।।ऽ ।।ऽ ।।ऽ ।।ऽ ।।ऽ ।।ऽ 
छंद पद की गेयता के अनुसार चार सगण के बाद यति मानी जाती है. या, इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि 12, 12 वर्णों पर यति होती है. किन्तु, पुनः निवेदन है कि ये छंद मात्रिक नहीं होते अतः यहाँ गेयता या वाचन के अनुसार स्वयं यति का निरुपण हो जाता है.
चार पदों से बने ये छंद सम-तुकान्त होते हैं. जबतक कि, रचनाकार द्वारा विशेष किन्तु मान्य प्रयोग न हुए हों. यह अत्यंत ही प्रचलित सवैया छंद है और इसका विशद प्रयोग रीतिकाल और भक्तिकाल से लेकर आधुनिक काल तक में होता आ रहा है.
तुलसी कृत कवितावली के बालकाण्ड में प्रारम्भ के कई छंद दुर्मिल सवैया के बेहतरीन उदाहरण हैं किन्तु यहाँ बालकाण्ड का ही पहला छंद उदाहरण हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है -
अवधेसके द्वारें सकारें गई सुत गोद कै भूपति लै निकसे। 
 अवलोकि हौं सोच बिमोचनको ठगि-सी रही, जे न ठगे धिक-से।
 तुलसी मन-रंजन रंजित-अंजन नैन सुखंजन-जातक-से।
 सजनी ससिमें समसील उभै नवनील सरोरूह -से बिकसे ।
प्रथम पद -
अवधे (लघु लघु गुरु) / स के द्वा (लघु लघु गुरु) / रें सका (लघु लघु गुरु) / रें गई (लघु लघु गुरु) / 
 <----------1----------> <-----------2---------------> <------------3------------> <------------4--------->
सुत गो (लघु लघु गुरु) / द कै भू (लघु लघु गुरु) / पति लै (लघु लघु गुरु) / निकसै (लघु लघु गुरु)
 <-----------5----------> <-------------6-----------> <------------7------------> <-----------8---------->
उपरोक्त विन्यास में बोल्ड किये गये अक्षर अधिकतर शब्द-संयोजक हैं जो कारक विभक्ति के रूप में हैं जिनके बारे में पिछले पोस्ट में ही साझा किया गया है कि वे कैसे गुरु होते हुए भी लघु रूप में प्रयुक्त हो सकते हैं. मैं ध्यान खींचना चाहता हूँ तीसरे तथा चौथे सगण पर, जहाँ रें का गुरु रूप लघु की तरह स्वीकृत है.  इसकी भी व्याख्या पूर्ववत है कि वाचन-प्रवाह के क्रम मेंशब्दों के उक्त अक्षरों पर स्वरघात शब्द के अनुसार न हो कर उक्त गण (यहाँ सगण) की मात्रा के अनुसार हो रहा है. 
ज्ञातव्य :
 प्रस्तुत आलेख प्राप्त जानकारी और उपलब्ध साहित्य पर आधारित है.
Tags:
इस सकारात्मक सोच के लिए हार्दिक नमन, आदरणीया. सबसे सही ज़रीया यही है. विधा पर सम्यक प्रयास किया जाये, तदनुरूप सधीजनों की सार्थक सलाह पर ध्यान दिया जाये.
मात्रा गिराना कहकर हम भारतीय छंद शास्त्र के साथ अन्याय नहीं कर सकते, हमें अपनी संस्कृति और छंद शास्त्रो का पूरा सम्मान करना ही चाहिए। यह भाषागत गलती हुई, मैं स्वीकार करती हूँ। मैं हिन्दी और अपनी भारतीय संस्कृति की परम भक्त हूँ। दुर्भाग्य से मुझे ज्ञानार्जन का अवसर समय पर नहीं मिला, लेकिन अब भी मैं साहित्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित और उत्साहित हूँ। जब तक ऊर्जा बनी रहेगी, सीखती रहूँगी।
सादर
आदरणीया कल्पनाजी, मैं तो चकित हूँ आपकी मानसिक तथा वैचारिक ऊर्जस्विता पर, सीखने के क्रम में आवश्यक संलग्नता पर और सतत अभ्यास हेतु अपनायी गयी आवृति पर. हम समवेत सीखें तथा सं गच्छध्वं सं वदध्वं को अनुनादित करें
सादर नमन आदरणीया.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
    © 2025               Created by Admin.             
    Powered by
     
    
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |