कहानी कहने को मन नहीं कर रहा था लेकिन सोचा कि आपसे कुछ कह ही लूं। ऐसा हुआ कि जब मैं अपने घर से निकला तो अखबार पढने का बहुत मन किया। अपने लाइब्रेरी में पहुंचा और पढने लगा। खबर थी बिहार के चुनाव की जहां पर लालू -नीतिश गठबंधन(महा) की सरकार बनने की चर्चा हो रही थी। आखिर में जब मेरी निगाह पड़ी शत्रुघ्न सिंन्हा पर तो सोचा कि ये महाशय कहां से आ टपके इनके कामों को तो करते हैं नीतिश जी और ये सांसद हैं भाजपा के । इनके द्वारा इस चुनाव का लगभग बहिष्कार ही किया गया क्योंकि जहां तक मेरी जानकारी है इन्होंने कोई सभा को संबोधित नहीं किया। ऐसे में स्थानीय भावनाओं को उभार कर जीते गये चुनाव को राष्ट्रीय भावनाओं को तिलांजलि देकर जीतना कहा की भलमनसाहत थी। लेंकिन जनता तो जनता है उसके विचारों की किसे फिक्र है।
आगे समाचार था कि लालू जी की नैया भी मझधार से किनारे को लग गयी। उनकी डूबती नैया को इस चुनाव ने इतनी जोर से धक्का दिया िकवे भी अब किंग मेकर की भूमिका में आ गये।
इसके बाद आते हैं लाइब्रेरी के बड़े बाबू उन्होंने कहा कि आज तो ऐसा हो गया है कि स्थानीय व व्यक्तिगत मुद्दे ही ज्यादे उछाले जा रहे हैं और जनता को अपनी तरफ घसीटा जा रहा है। एक अन्य साहब का कहना था कि केन्द्र में सरकार दूसरे की और राज्य दूसरा संभाले यह है असली लोकतंत्र ।
अब हमारा मन समाचार से भर गया था क्योंकि साम्प्रदायिक भावनाओं को चाहे कोई भी नाम दे जातिवाद, क्षेत्रीय, भाषावाद ए सब सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले ही है न।
इसलिए चुनाव को एक अच्छा मौका जनता कब समझेगी यह चिन्तन करते हुए लाइब्रेरी से बाहर आया। अपने घर को चला गया जहां आगे भी चुनावी चर्चाओं में शामिल होना था।
मौलिक व अप्रकाशित
Tags:
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |