For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

शिव का दृढ़ विश्वास मिले अब (नवगीत) // --सौरभ

उमा-उमा मन की पुलकन है
शिव का दृढ़ विश्वास
मिले अब !

सूक्ष्म तरंगों में
सिहरन की
धार निराली प्राणपगी है  
शैलसुता तब
क्लिष्ट मौन थी  
आज भाव से
आर्द्र लगी है

हल्दी-कुंकुम-अक्षत-रोरी
तन छू लें
अहिवात निभे अब !!

तत्सम शब्द भले लगते थे
अब हर देसज
भाव मोहता
मौन उपटता
धान हुआ तो
अंग-छुआ बर्ताव सोहता

मंत्र-गान से
अभिसिंचित कर.. !
सृजन-भाव सत्कार लगे अब !!

जब काया ने
सृष्टि-चितेरा
हो जाना
स्वीकार किया है
उत्सवधर्मी परंपराओं
का शाश्वत व्यवहार
जिया है

कुसुम-रंग-अनुभाव प्रखर हैं 
शिव-गण का
उत्पात रुचे अब !!

**************

-सौरभ

**************

(मौलिक और अप्रकशित)

शैलसुता - उमा का एक रूप ; अहिवात - सुहाग ; अनभाव - गुण  

Views: 1622

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by Ashish Srivastava on February 27, 2014 at 12:26pm

आदरणीय  Saurabh Pandey जी : क्षमा चाहता हूँ की आपको मेरी टिपण्णी से खेद हुआ , परन्तु जिस भावर्थ को ब्र्जिएश जी ने पर्स्तुत किया है वो तो मैंने आंशिक तौर पर समझा पर मैं इस रचना में कुछ और ही दिशा और में खोज रहा था | मुझे अफ़सोस है की मेरी दिशा  सही नहीं थी | ह्रदय से आभार ...... मुझे मेरी त्रुटी पूर्ण दिशा पर इस नेह भरी डांट के लिए 


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on February 25, 2014 at 6:26pm

भाई वीनसजी, आपकी सारगर्भित टिप्पणी और मनोभावों पर आपकी संवेदनशील पकड़ मुझे एक रचनाकार के तौर पर संतुष्ट कर रही है
रचना की सूक्ष्मता को साझा करने के लिए हार्दिक धन्यवाद.


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on February 25, 2014 at 6:22pm

भाई बृजेशजी, आपने जिस गंभीरता से प्रस्तुत रचना की व्याख्या की है वह अन्य सामान्य पाठकों के विस्मयादिबोधक शब्दों वाली टिप्पणियों से कई करोड़ गुना सार्थक प्रयास है.
आपने सही कहा है कि किसी रचना के या रचनाकार के प्रयुक्त शब्द गूढ़ नहीं होते बल्कि क्लिष्ट हमारा चलताऊ व्यवहार और हमारी बिखरी सोच ही हुआ करती हैं.
आपके इस सहयोग का मैं आभारी हूँ.
शुभ-शुभ


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on February 25, 2014 at 6:10pm

आदरणीया कुन्तीजी,

प्रस्तुत रचना के भावार्थ को जान लेने के बाद आपने जिस तरह से टिप्पणी किया है, वह मुझे एक रचनाकार के तौर पर भी संतुष्ट कर रहा है.

अब आप स्वयं ही बताइये क्या रचना इतनी ’हिली’ हुई थी कि आप इसकी किसी छोर तक को पकड़ पाने में असक्षम-असहाय हो गयी थीं ?!

आदरणीया, हम अक्सर चलताऊ हो जाते हैं .. जबकि वैसे हुआ नहीं करते.
सादर


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on February 25, 2014 at 6:07pm

भाई राम शिरोमणीजी, आप मानसिक रूप से जिस स्थान पर हैं वह वैचारिक दोराहा है. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरफ के लिए उत्सुक हैं. ऐसे ही बढ़ते रहे तो सार्थक रचनाकार तो क्या, एक मनलग्गू विदुषक का मान अवश्य पाइयेगा जिसकी आजकल हास्य-मंचों पर खूब मांग है. .. :-))

वैसे, आप आजकल सार्थक रचना प्रयास कर रहे हैं, यह मालूम है. लेकिन इस हेतु जिस अध्ययन की आवश्यकता हुआ करती है उस केलिए आप द्वारा समय नहीं दे पाना आप ही को चिढ़ाता-सा दीख रहा है.
शुभ-शुभ


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on February 25, 2014 at 6:07pm

आदरणीय गिरिराजजी, आपने जिस गंभीरता से अपनी सीमाओं में प्रस्तुत रचना का भावार्थ प्रस्तुत किया है उसके लिए मैं आपके प्रति हृदय से आभारी हूँ.
सादर


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on February 25, 2014 at 6:06pm

भाई आशीष श्रीवास्तवजी,
आप द्वारा हुई टिप्पणी न केवल निराश कर रही है, बल्कि आपके सम्पूर्ण रचनाकर्म और उसके प्रति आपकी चेष्टा तक पर गहन संशय का कारण बन रही है. ऐसा इसलिये कि आप अक्सर छंदबद्ध रचनाएँ करते हैं.

छांदसिक रचनाओं का रचनाकार पौराणिक बिम्बों और सार्वभौमिक पात्रों से इतना अनजान भी हो सकता है, यह मेरे जैसे व्यक्ति के लिए न केवल आश्चर्य का बल्कि आप जैसे किसी सतत प्रयासरत रचनाकार के कुल प्रयास पर शंकालु होने का कारण बन गया है.

विश्वास है, आप अन्य सुधी पाठकों की टिप्पणियों से लाभान्वित हो पाये होंगे. रचनाकर्म सिर्फ़ अपनी वाही-तबाही सुनाने और तदनुरूप रचनाओं के नाम पर मात्रिक शब्दों को झोंकने का पर्याय नहीं है. यह मैं बचपन से सुनता आ रहा हूँ. ऐसी उक्ति कत्तई गलत नहीं है.
सादर


मुख्य प्रबंधक
Comment by Er. Ganesh Jee "Bagi" on February 23, 2014 at 10:04am

//हल्दी-कुंकुम-अक्षत-रोरी 
तन छू लें 
अहिवात निभे अब !!//

अहिवात शब्द का प्रयोग नवगीत में जान डाल दिया है, इस खुबसूरत,अर्थपूर्ण, प्रवाहयुक्त नवगीत पर ढेरों बधाइयाँ आदरणीय सौरभ भईया। 

Comment by PRADEEP KUMAR SINGH KUSHWAHA on February 22, 2014 at 4:37pm

तत्सम शब्द भले लगते थे

अब हर देसज

भाव मोहता

मौन उपटता

धान हुआ तो

अंग-छुआ बर्ताव सोहता  सादर आदरणीय गुरुदेव जी .

Comment by Arun Sri on February 20, 2014 at 11:57am

अनंत अंतरिक्ष का कोई अनछुआ कोना है ये नव गीत ! और यही क्यों , आपकी अधिकतर रचनाएँ जो मैं पढ़ सका ! बाकी किसी तरह का कोई विश्लेषण करते हुए शाब्दिक हो जाना कब आसान रहा है भावों कि इस ऊँचाई में तैरते हुए ? तो मौन निवेदित करता हूँ प्रशंसा में ! सादर !

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Blogs

Latest Activity

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post देवता क्यों दोस्त होंगे फिर भला- लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
"आ. भाई सौरभ जी सादर अभिवादन। गजल पर उपस्थिति और विस्तृत टिप्पणी से मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार।…"
15 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post सच काफिले में झूठ सा जाता नहीं कभी - लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। गजल पर उपस्थिति और उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद।"
15 hours ago
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post आदमी क्या आदमी को जानता है -लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
"आ. भाई रवि जी सादर अभिवादन। गजल पर आपकी उपस्थिति का संज्ञान देर से लेने के लिए क्षमा चाहता.हूँ।…"
15 hours ago

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on Ashok Kumar Raktale's blog post ग़ज़ल
"आदरणीय अशोक भाई, आपके प्रस्तुत प्रयास से मन मुग्ध है. मैं प्रति शे’र अपनी बात रखता…"
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on Saurabh Pandey's blog post नवगीत : सूर्य के दस्तक लगाना // सौरभ
"रचना पर आपकी पाठकीय प्रतिक्रिया सुखद है, आदरणीय चेतन प्रकाश जी.  आपका हार्दिक धन्यवाद "
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on Saurabh Pandey's blog post नवगीत : सूर्य के दस्तक लगाना // सौरभ
"उत्साहवर्द्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद, आदरणीय अशोक भाईजी "
yesterday
Ashok Kumar Raktale posted blog posts
yesterday
Chetan Prakash commented on Saurabh Pandey's blog post नवगीत : सूर्य के दस्तक लगाना // सौरभ
"नव वर्ष  की संक्रांति की घड़ी में वर्तमान की संवेदनहीनता और  सोच की जड़ता पर प्रहार करता…"
yesterday
Sushil Sarna posted blog posts
yesterday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . क्रोध
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार आदरणीय जी । "
yesterday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . क्रोध
"आदरणीय अशोक रक्ताले जी सृजन पर आपकी समीक्षात्मक प्रतिक्रिया का दिल से आभार । इंगित बिन्दु पर सहमत…"
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post कुर्सी जिसे भी सौंप दो बदलेगा कुछ नहीं-लक्ष्मण धामी "मुसाफिर"
"आ. भाई सौरभ जी सादर अभिवादन। गजलपर उपस्थिति और सप्रेमं मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार। इसे बेहतर…"
yesterday

© 2026   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service