सम्माननीय साथियो,
"OBO लाईव महा उत्सव" अंक ५ का आयोजन दिनांक ४ मार्च से ६ मार्च तक नौजवान शायर जनाब विवेक मिश्र "ताहिर" की देख रेख में किया गया जिसका विषय था "होली" ! पिछले ४ आयोजनों कि तरह इस आयोजन में रचनाधर्मियों ने बड़े जोश-ओ-खरोश के साथ शिरकत की ! हालाकि इस आयोजन ने सही रफ्तार दूसरे दिन ही पकड़ी तथा तीसरे और अंतिम दिन तक पहुंचते पहुँचते यह आयोजन एक यादगार आयोजन हो निपटा ! होली को विषय बना बहुत ही स्तरीय रचनाएँ इस आयोजन में पढ़ने को मिलीं ! सब से महत्वपूर्ण बात जो इस बार देखने को मिली कि होली के मस्त और हुडदंगी माहौल में भी हर एक प्रस्तुत रचना में गंभीरता दिखी, मस्ती के आलम में भी साहित्यक पक्ष को रचनाकारों ने एक पल के लिए भी इग्नोर नहीं किया ! होली से सम्बंधित शायद ही कोई ऐसा पहलू होगा जो इस आयोजन में अछूता रह गया हो ! कविता, नज़्म, दोहा, मुक्तक,गीत, छंद, रुबाई और यहाँ तक कि चौपाई जैसी पारम्परिक एवं सनातनी विधा में भी यहाँ रचनाएं प्रस्तुत की गईं ! विभिन्न आंचलिक भाषा और शैलिओं का अनुपम संगम भी यहाँ पर देखने को मिला ! इन सब के अतिरिक्त आचार्य संजीव सलिल जी द्वारा लगभग प्रत्येक रचना पर सुन्दर और सटीक काव्यात्मक टिप्पणी इस आयोजन की "ब्यूटी" रही जिस ने इस आयोजन को एक नई ऊंचाई बख्शी !
मैं उन सब रचनाधर्मियों को दिल से साधुवाद देना चाहूँगा जिनकी शिरकत ने इस "महा-उत्सव" को सफल बनाया ! मैं उन सब महानुभावों का भी आभारी हूँ जिन्होंने खुद न लिख कर दूसरे साथियों की रचनायों की दिल खोल कर प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया ! अंत में मैं इस आयोजन के संचालक श्री विवेक मिश्र "ताहिर", ओबीओ के सर्वेसर्वा श्री गणेश जी बागी साहिब, एवं भाई प्रीतम तिवारी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ !
सादर !
योगराज प्रभाकर
Tags:
संपादक जी रपट हेतु साधुवाद | सलाह ये कि अगर रचनाओं की एक एक पंक्ति भी दे देते तो सोने पे सुहागा होता |
हमेशा की तरह, इस बार के OBO महा-उत्सव में भी सभी रचनाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वस्तुतः यह सभी का साहित्य-स्नेह ही था (और साथ ही 'होली' के रंगों का असर भी), जिसके कारण महज ३ दिनों में ही ६५० से भी ज्यादा टिप्पणियाँ और रचनाएँ प्राप्त हुईं. इस सफल आयोजन के लिए मैं श्री गणेश जी 'बागी', प्रधान सम्पादक- श्री योगराज प्रभाकर जी और भाई प्रीतम जी के साथ-साथ, एक बार पुनः उन सभी रचनाकारों का हार्दिक आभारी हूँ, जिनके सहयोग से महा-उत्सव की सफलता सुनिश्चित हो सकी.
जय हो!
योगराज जी,,,,प्रणाम,,,,,,,,,,,,
सुन्दर ब्याख्यात्मक रिपोर्ट हेतु आभार,,,,,,,,,,,,,,एवं आपकी प्रतिक्रिया से हम सभी रचनाकारों का उत्साह वर्धन हॊता है,,,,,,,भविष्य में भी इसी प्रकार की आशा है,,,,,,,
धन्यवाद,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ताहिर जी,,,,,,,,,,,,
आपके सफ़ल संचालन में ओ.बी.ओ.५वां महोत्सव सम्पन्न हुआ,आपको कोटि-कॊटि बधाई,,,,,,,,,,,,,,,,,
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |