आज बागी जी की एक ईमेल पर दृष्टि पड़ी जिसे जस का तस नीचे उद्घृत कर रहा हूँ।
"यदि कोई आपके पास फ़ोन करता है और आप का नाम, पिता का नाम व पता बताते हुये कहता है कि आप पर दिल्ली की अदालत में किसी ने केस कर दिया है और अधिक जानकारी हेतु वकील से फलां नंबर पर बात करें, आपके पता से कोर्ट का सम्मन वापस हो गया है यह अंतिम मौका है तो सावधान हो जाइये, यह जालसाजो के द्वारा फैलाया गया जाल है जो आपको डरा कर / फंसा कर आपसे अंततः पैसे की माँग करेंगे ।
दरअसल ये जालसाज लोग आपका डिटेल क्रेडिट कॉर्ड कंपनी के लालची कर्मचारियों आदि से प्राप्त कर लेते है और भिन्न भिन्न तरीके से जालसाजी का प्रयास करते है । आज ही मेरे मित्र को इस तरह का फ़ोन आया था जो पहले तो पूरी तरह घबरा गया फिर मेरे समझाने से संयमित हुआ ।
जनहित में जारी, कृपया आप भी इस मैसेज को शेयर कर अधिक से अधिक लोग तक पहुंचा दे।"
मेरे साथ भी ठीक ऐसी ही घटना घट चुकी है। मेरे पास चार पाँच बार एक स्त्री का फ़ोन आया कि आप पर पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली में फ़्राड का एक केस है। आजकल कोर्ट के सारे केस आनलाइन देखे जा सकते हैं। मैंने आनलाइन देखा तो मुझे मेरे नाम का कोई केस पटियाला हाउस कोर्ट में नहीं मिला। अगली बार फ़ोन आने पर मैंने उस स्त्री से कहा कि मुझे आप अपने वकील का रजिस्ट्रेशन नंबर बताइए ताकि मेरा वकील जाकर उनसे बात कर लगे तो उस लड़की ने फ़ोन काट दिया और उसके बाद से कभी उसका फ़ोन नहीं आया। ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है। बेहतर है कि ऐसा फ़ोन आने पर वो फ़ोन नंबर यहाँ लिख दिया जाय ताकि बाकी लोग उस नंबर से कॉल आने पर सावधान रहें। मैंने थोड़ी जाँच की तो पता चला कि ये नंबर दिल्ली या नोएडा में रिलायंस का प्री पेड लैंडलाइन नंबर होता है। जो एकाध महीने इस्तेमाल करने के बाद बंद कर दिया जाता है और नया नंबर ले लिया जाता है। कृपया सावधान रहें।
Tags:
सतर्क करने के लिए आभार आ. धर्मेन्द्र जी
आदरणीय धर्मेंद्र जी आपने बहुत अच्छा किया ये लिख दिया मैं भी सोच ही रही थी मेरे पास चार दिन पहले एक व्यक्ति का फोन आया बोला आपके नाम 25 लाख कि लॉटरी निकली है और मैं बांद्रा हेड ऑफिस सेबोल रहा हूँ आप हमारे सीनियर ऑफिसर से इस सिलसिले में तुरंत कॉल करें वो दीदी ,दीदी करके बात कर रहा था मैंने कॉल बैक ना करके उस नंबर का पता किया तो वो पाकिस्तान से आया था मैंने पोलिस में रिपोर्ट लिखा दी है आप भी ये नंबर नोट कर लें आने पर पोलिस में इंफार्म करें नंबर-----00923033987928
धन्यवाद राजेश कुमारी जी अब जिसको भी इस तरह का फोन आएगा वो गूगल पर भी सर्च करेगा तो उसे ये पोस्ट मिल जाएगी।
ऐसा ही हो रहा है!...फ्राड करने के नए नए तरीके सामने आ रहे है!...आभार धर्मेन्द्र जी!
आपका आभार
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |