भरत की व्यथा
घनी अंधियारी काली रात ।
सूझता नहीं हाथ को हाथ ।
घोर सन्नाटा सा है व्याप्त ।
नहीं है वायु भी पर्याप्त ।
नहीं है काबू में अब मन ।
हुआ है जब से राम गमन ।
भटकते होंगे वन और वन ।
सोंच यह व्याकुल होता मन ।
नगर से बाहर सरयू तीर ।
साधू के वेश में बैठा वीर ।
झरे नयनों से निर्झर नीर।
न जाने कोई उसकी पीर ।
न हो जब कोई कार्य विशेष ।
करे तब मन निज हिर्दय प्रवेश ।
रह रह कर उठता है आवेश ।
अभी भी एक बरस है शेष ।
सोंच मन होता वहुत अधीर ।
तोड़ मर्यादा की प्राचीर ।
कहीं नश्तर के जैसी पीर ।
न डाले मेरे उर को चीर ।
भरत जो नहीं सका पहिचान।
खून की महिमा से अनजान ।
लखन के संकट में थे प्राण ।
भरत को बना रहे निष्प्राण ।
रक्त का ऐसा है सम्बन्ध ।
बनाता है ऐसा अनुबंध।
भाई पर आये दुःख का फंद ।
भाई नहीं रह सकता निस्पंद ।
नहीं है शेष कोई भी काम ।
सतत है प्रतीक्षा अविराम ।
गए है जब से वन में राम ।
भरत कैसे पाए विश्राम ।
गगन में हुई प्रकाश की वर्ष्टि ।
थम गयी जैसे मानो श्रष्टि ।
भरत के मन ने की जब पुष्टि ।
गड़ा दी आसमान में द्रष्टि ।
कर रहा नील गगन को लाल ।
हाथ में पर्वत लिए विशाल ।
आकृति में लगता था विकराल ।
गति मानो मायाबी चाल ।
न हो भैया को कुछ नुकसान ।
आकृति को राक्षस जैसा जान ।
लक्ष्य पर लिया निशाना तान ।
भरत ने किया वाण संघान ।
लगा जब कपि को जाकर तीर ।
हुई तब उसको भीषण पीर ।
तुरंत ही मूर्क्षित हुआ शरीर ।
गिरा फिर आहत हो कर वीर ।
कहा गिरते गिरते श्री राम ।
भरत को अचरज हुआ महान ।
गए जब परिचय कपि का जान ।
कहा तब क्षमा करो हनुमान ।
लखन को लगा शक्ति का वाण ।
इसलिए संकट में है प्राण ।
हो रहा है प्रभात का भान ।
अतः अब विदा करो श्रीमान ।
भरत तब बोले हे हनुमान।
मुझे है राम चरण की आन ।
लखन तक तुरत करो प्रयाण ।
बैठ जाओ तुम मेरे वाण ।
कहा तब हाथ जोड़ हनुमान ।
हर्दय में सदा वसत है राम ।
पहुँच जाऊँगा लेकर नाम ।
राम से बड़ा राम का नाम ।
भरत ने कहा सुनो हनुमान ।
कर रहे पूर्ण राम के काम ।
आज मै भेद गया ये जान ।
भक्त के वश में क्यों भगवान् ।
Comment
सुन्दर भावाभिव्यक्ति
LOON KARAN CHHAJER jee , Rachnakaar kaa naam BHARAT nahi balki Mukesh Kumar Saxena hai :-)
Bharat ji aapki ejajat ho to me es kavita ko apne akhbar "thaar express " me prakashit karna chahta hun. aap mujhe apni swikriti bhejen
lkchhajer@gmail.com
आज मै भेद गया ये जान ।
भक्त के वश में क्यों भगवान् ।
आदरणीय मुकेश सक्सेना जी, सबसे पहले तो आपके इस प्रयास को नमन करता हूँ , बहुत ही खुबसूरत रचना, भरत की व्यथा और उनके ह्रदय में उफान रहे वेदना को बहुत ही सटीक उकेरा है, बहुत बहुत आभार और बधाई इस खुबसूरत प्रस्तुति हेतु |
वाह सुन्दर पदावली,,,,,,,,,,,अभिनन्दन,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online