For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

साहित्य के नाम-वरों से बचना जरूरी

मै क्या लिखूं ,ये कैसे लिखूं और वो कितना लिखूं ,क्या शुद्ध है और परिष्कृत है और क्या अस्वीकार्य है? ये वरिष्ठ साहित्यकारों की जमात  नहीं मेरे समझने वाले पाठक तय करेंगे तो मुझे खुशी होगी और मेरा सृजन सफल होगा ! मुझे किसी वरिष्ठ पर कोई विश्वास नहीं,हो सकता है वो अपनी आलोचनाओं से मेरी ठीक-ठाक रचना का कबाडा कर दे ! मुझे अपने से जूनियर और अपने समकालीन मित्र से अपनी सृजन पर समीक्षा लिखवाना अच्छा लगता है और इससे मुझे और लिखने का हौसला मिलता है ! मुझे नहीं लगता कि आपके द्वारा सृजित सामग्री को किन्ही नाम-वरों की आलोचना की जरुरत है, सिवाय मंचों से चाशनी में डुबोए शब्द सुनने के ! मै दुकान लिखूं या दूकान लिखूं ये परम्परा नहीं बल्कि मेरा पाठक तय करेगा ! अगर मेरा पाठक शुद्ध दूकान की बजाय आधुनिक दुकान को लेकर ज्यादा सहज है तो मुझे दूकान को कूड़े में डालकर दुकान लिखने में कोई दिक्क्त नहीं ! साहित्य एक प्रयोगशाला है और यहाँ सब आइंस्टीन हैं ! अत: यहाँ किसी आर्कमिडिज की अलग पहचान नहीं ! युवाओं से अपील है कि अपना लिखो और अपनी समझ का लिखो ! हो सके तो दूसरों की सुन लो,ना समझ में आये तो छोड़ दो ! बस इतना याद रखो कि ये महावीर प्रसाद द्विवेदी(विशेषण)  के वंशज अगर गलती से भी भी उस फक्कड कबीर के दौर में होते तो उनकी कालजयी(आज की तब की नहीं ) रचनाओं का क्या बुरा हाल किये होते ! अवसर की लड़ाई है,लिखो और खूब लिखो ! यहाँ कोई वरिष्ठ नहीं कोई कनिष्ठ नहीं !!

नोट : इन पंक्तियों से आपको असहमति हो तो बीमार ना होइए मौसम खराब चल रहा है ! आप अपना लिखिए और अगले को अपना लिखने दीजिए ! आप भी अच्छे हैं वो भी अच्छा है ! सों, नो इंटरफियारेंस प्लीज :)

(मौलिक व अप्रकाशित)

Views: 2364

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by शिवानन्द द्विवेदी सहर on August 12, 2013 at 9:54am

शुभ्रांशु ! सहित और गलत कौन तय करेगा ? मै दूकान लिखूं या दुकान लिखूं ? ये कौन तय करेगा ? मेरा पाठक या आप ? वैसे भी समकालीन साहित्य में क्रान्ति की संभावना इतनी है कि घर में रोटी बन रही तो क्रान्ति करके दाल भी बनवा लेंगे ! इससे ज्यादा आपको कुछ दिख रहा हो तो आपके पाक पास दिव्य दृष्टि है !! आप महान हैं प्रभु ,

Comment by Shubhranshu Pandey on August 12, 2013 at 9:48am

हे विद्वान भाई साहब, आपको अपनी प्रजाति बताने की आवश्यकता नहीं है, वो आपके लेख और आपके विचारों से पता चल जाता है. हाँ, मुझे इस बात कि जानकारी नहीं है कि आपने आलरेडी कमाल किया हुआ है या आप कमाल की अगली कड़ी हैं. कबीर बाबा तो जिन्दग़ी भर कमाल को ले कर रोते रहे... बूड़ा बंस कबीर का उपजा पूत कमाल...

मान्यवर, कबीर कभी भी साहित्यकार खुद को क्लेम नहीं किये. भक्ति और समाज को कही गयी आंचलिक भाषाओं की रचनाओं को उसी दायरे में ही रहने दें, आजकल के तथाकथित रचनाकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिये कबीर का आवरण ले लेते हैं. और व्यवस्थित साहित्यकार उनके लिये परदेसी नहीं अपितु परग्रही तक हो जाते हैं. 

हे विद्वान्,  जहाँ तक बात व्यवहारिक जीवन की है, तो मेरी एक बात सुनिये..... एक पिता अपने पाँच वर्ष के पुत्र को छज्जे पर चढा दिया और वहाँ से कूदने को कहा, पुत्र इस विश्वास के साथ कि पिता बचा लेंगे, कूद पडा़. लेकिन पिता वहाँ से हट गया. बच्चे को चोट आई. उसी समय पिता ने व्यवहारिक जीवन का पहला पाठ पढ़ाया कि अपने बाप पर भी भरोसा मत करो. शायद आप इसी व्यवहार की इजाद हैं और इसी व्यवहार का विस्तार चाहते हैं.  ...... ऐसे घोर कलयुग में कोई आपके भले के लिए क्यों लिखेगा ... ऐसे विचार उसी व्यवहार की कडी़ लगते हैं. 

भाई साहब, सार्वजनिक शौचालयों पर कई बार आपने चित्रकारी देखी होगी. राजा रवि वर्मा भी चित्रकार थे, अब आपका संसर्ग और संपर्क पहले वाले लोगों से है तो ये आपकी अपनी समस्या है, इसका समाधान (अगर चाहें) तो आपको ही करना होगा.

यह मंच मठाधीशों का मंच नहीं है. लेकिन द्विवेदियों को हमने त्यागा नहीं है. साहित्य में तो हमेशा सही और गलत का निर्धारण होगा, होना ही चाहिये. नहीं बर्दाश्त हो तो ब्लागिया बनने में क्या बुराई है?????

सादर.

Comment by Admin on August 12, 2013 at 8:33am

बात लेख पर हो, तथ्यों पर हो, तार्किक हो किन्तु कदापि व्यक्तिगत न हो, यही अनुरोध है ।

Comment by शिवानन्द द्विवेदी सहर on August 11, 2013 at 11:28pm

शुभ्रांशु जी ! आलोचना से मै भागता कब हूं लेकिन मै किसी की आलोचना को सही मान लूँ इसको लेकर बहुत दूजे किस्म का इंसान हूं ! देश-दुनिया तो आप देख ही रहे हैं,बाप बेटे का और बेटा बाप का नहीं ऐसे में अपना माथा अपग्रेड करने की जरुरत है बजाय कि किसी की आलोचना और समालोचना पर विश्वास करने ! ऐसे घोर कलयुग में कोई आपके भले के लिए क्यों लिखेगा ! व्याहारिक जीवन जीरो नहीं है आपका ना ?

Comment by वीनस केसरी on August 11, 2013 at 11:26pm

महोदय

मुस्कुराने पर पाबंदी भी तो नहीं है .... :)))))))))))))))))))))

आपसे सवाल जवाब करना भी मेरी क्षमता से बाहर की चीज है ...
बस् जो समझ नहीं आया सोचा आपसे स्पष्ट कर लूँ ...
खैर आप बुद्धिजीवी हैं और हम निपट सलोथारनाथ टाईप के जीव हैं ....
आपकी जय जयकार करते हुए आपको दंडवत प्रणाम करने में ही हमारी भलाई है ....

आपकी कबीराई को दंडवत प्रणाम ...
चरण स्पर्श

Comment by शिवानन्द द्विवेदी सहर on August 11, 2013 at 11:13pm

वीनस केसरी जी ! पढ़ने के बाद देर तक मुस्कराए फिर इतना कमेन्ट लिखे ! देर तक मुस्कराने में काफी वक्त खर्च किये ! यहाँ मुस्कराने की कोई प्रतियोगिता नहीं हो रही ! सवाल-जवाब वो भी सीधा सपाट ! यहाँ कोई गज़ल और नज़्म नहीं लिखनी ना :)

Comment by शिवानन्द द्विवेदी सहर on August 11, 2013 at 11:09pm

भाषा का महत्व उतना नहीं है जितना संचार और संप्रेषण का है ! संचार और संप्रेषण के लिए भाषा बनी है न कि भाषा के लिए संचार-सम्प्रेषण ! ओ शुद्धता के ठेकेदारों सुनो, क्या तुम्हे पता भी है कि अपनी इस नुक्ता-चीनी करने की आदतों के कारण तुमने कितने नव संचार वाहकों नव-साहित्यकारों कॉ गला घोंटा होगा ! तुम्हारे रहते कबीर नहीं पैदा हो सकते और ना तुम्हारे नियमों को मानते हुए कबीर पैदा हो पायेंगे ! कबीर तो पैदा ही तुम्हारे इन पाषाण नियमों को तोड़ते हुए हो सकते हैं !!

Comment by शिवानन्द द्विवेदी सहर on August 11, 2013 at 11:03pm

असली संक्रमण साहित्य जगत को ग्रसित किया है ! इससे निकलना जरूरी है ! यहाँ कबीर के पैदा होने की गुंजाइशे ना के बराबर है ! यहाँ सब महावीर प्रसाद द्विवेदी हैं ! क्या आपको कबीर अच्छे नहीं लगते ? तो ठीक है आप बने रहिये महावीर प्रसाद द्विवेदी !!

Comment by वीनस केसरी on August 11, 2013 at 10:53pm

पढ़ कर देर तक मुस्कुराता रहा ....
आपकी कही किसी बात से सहमत /असहमत होने की क्षमता मेरे पास नहीं है हाँ कुछ बात मैं समझ नहीं सका तो सोचता हूँ पूछ लूँ मैं आपका ध्यान आपके महत्वपूर्ण लेख के दो बिंदुओं के ओर आकर्षित करना चाहता हूँ

# मुझे किसी वरिष्ठ पर कोई विश्वास नहीं,हो सकता है वो अपनी आलोचनाओं से मेरी ठीक-ठाक रचना का कबाडा कर दे ! मुझे अपने से जूनियर और अपने समकालीन मित्र से अपनी सृजन पर समीक्षा लिखवाना अच्छा लगता है


## यहाँ कोई वरिष्ठ नहीं कोई कनिष्ठ नहीं !!

ये क्या चक्कर है महोदय .. आप अपनी सोच को कोई धरातल प्रदान करेंगे या यूँ ही हवाई फायर दागेंगे ???

## इन पंक्तियों से आपको असहमति हो तो बीमार ना होइए मौसम खराब चल रहा है ! आप अपना लिखिए और अगले को अपना लिखने दीजिए !

किसी से आलोचना सुन कर कान तो आप भी बंद कर सकते थे मगर आपने ये लेख लिखा है तो इससे ये तो स्पष्ट है कि आप मौसमी संक्रमण से पीड़ित हो चुके हैं दवाई की दूकान तक आप आ ही चुके हैं सेवन जल्द शुरू कीजिये वर्ना ये संक्रमण रच्नात्मंता के लिए जानलेवा है   .....
सादर

Comment by Neeraj Nishchal on August 11, 2013 at 7:35pm

आपकी पोस्ट तो मेरे दिल की बात है भाई पूरी तरह सहमत हूँ आपसे ।

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Blogs

Latest Activity

धर्मेन्द्र कुमार सिंह posted a blog post

शोक-संदेश (कविता)

अथाह दुःख और गहरी वेदना के साथ आप सबको यह सूचित करना पड़ रहा है कि आज हमारे बीच वह नहीं रहे जिन्हें…See More
5 hours ago
धर्मेन्द्र कुमार सिंह commented on Saurabh Pandey's blog post कापुरुष है, जता रही गाली// सौरभ
"बेहद मुश्किल काफ़िये को कितनी खूबसूरती से निभा गए आदरणीय, बधाई स्वीकारें सब की माँ को जो मैंने माँ…"
5 hours ago
धर्मेन्द्र कुमार सिंह commented on धर्मेन्द्र कुमार सिंह's blog post जो कहता है मज़ा है मुफ़्लिसी में (ग़ज़ल)
"बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीय  लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' जी"
5 hours ago

सदस्य कार्यकारिणी
गिरिराज भंडारी commented on गिरिराज भंडारी's blog post ग़ज़ल - ( औपचारिकता न खा जाये सरलता ) गिरिराज भंडारी
"आदरणीय लक्ष्मण भाई , ग़ज़ल पर उपस्थित हो उत्साह वर्धन करने के लिए आपका हार्दिक आभार "
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on गिरिराज भंडारी's blog post ग़ज़ल - ( औपचारिकता न खा जाये सरलता ) गिरिराज भंडारी
"आ. भाई गिरिराज जी, सादर अभिवादन। उत्तम गजल हुई है। हार्दिक बधाई। कोई लौटा ले उसे समझा-बुझा…"
yesterday

सदस्य कार्यकारिणी
गिरिराज भंडारी posted a blog post

ग़ज़ल - ( औपचारिकता न खा जाये सरलता ) गिरिराज भंडारी

२१२२       २१२२        २१२२   औपचारिकता न खा जाये सरलता********************************ये अँधेरा,…See More
yesterday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on सुरेश कुमार 'कल्याण''s blog post छन्न पकैया (सार छंद)
"आयोजनों में सम्मिलित न होना और फिर आयोजन की शर्तों के अनुरूप रचनाकर्म कर इसी पटल पर प्रस्तुत किया…"
yesterday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . नजर
"आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी सृजन पर आपकी विस्तृत समीक्षा का तहे दिल से शुक्रिया । आपके हर बिन्दु से मैं…"
Tuesday
Admin posted discussions
Monday
Admin added a discussion to the group चित्र से काव्य तक
Thumbnail

'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 171

आदरणीय काव्य-रसिको !सादर अभिवादन !!  ’चित्र से काव्य तक’ छन्दोत्सव का यह एक सौ…See More
Monday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . नजर
"आदरणीय सुशील सरनाजी, आपके नजर परक दोहे पठनीय हैं. आपने दृष्टि (नजर) को आधार बना कर अच्छे दोहे…"
Monday

सदस्य टीम प्रबंधन
Saurabh Pandey commented on Saurabh Pandey's blog post कापुरुष है, जता रही गाली// सौरभ
"प्रस्तुति के अनुमोदन और उत्साहवर्द्धन के लिए आपका आभार, आदरणीय गिरिराज भाईजी. "
Monday

© 2025   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service