121 members
119 members
393 members
121 members
कविता हमारे ह्रदय से सहज ही फूटती है, ये तो आवाज़ है दिल की ये तो गीत है धडकनों का एक बार जो लिख गया सो लिख गया ह्रदय के सहज भाव से ह्रदय क्या जाने व्याकरण दिल नही देखता वज्न ...वज्न तो दिमाग देखता है…Continue
Started this discussion. Last reply by Dr Ashutosh Mishra Sep 4, 2013.
कभी बैठे बैठे आँखों में भर आये आंसू जाने क्यूँ |
कभी महकी हवा से घुलने लगी साँसों में खुशबू जाने क्यूँ |
कुछ बात अकेले पन में है , कोई गीत छिड़ा जीवन में है |
अस्तित्व के मौन तरानों का संगीत मेरी धड़कन में है |
एहसास ये कुछ अनजाना सा, अब हर लम्हा दीवाना सा |
पल पल में बहारें ले आये ये मौसम कुछ मस्ताना सा |
ऐसे में फिर हो जाता है ये दिल बेकाबू जाने क्यूँ |
कभी बैठे बैठे आँखों में भर आये आंसू जाने क्यूँ |
दिल कहता है पागल हो जाऊं, इस बहती हवा में उड़ जाऊं |
ज्यूँ नदियाँ मिलती सागर से ऐसी ही तुझ से मिल जाऊं |
अब हर दीवार गिरा दूँ मै,सब एक में आज मिला लूँ मै |
यूँ फैलाऊं बाहें अपनी सारा अस्तित्व समा लूँ मै |
इन बहती हवा के झोकों में कोई जाता है छू जाने क्यूँ |
नीरज......
महफिलों से एक दिन जाना ही है ।
आख़िरश अंजामे दिल तनहा ही है ।
क्या हुआ जो आज मै तड़पा बहुत,
मुद्दतों से दिल मेरा तड़पा ही है ।
मै तुम्हे अपनी हकीकत क्या कहूँ,
तुमने जो सोचा तुम्हे करना ही है ।
प्यार के सपने बिखर कर चूर हैं,
प्यार भी शायद कोई सपना ही है ।
प्यार में दिल टूटना क्यों आम है,
सब ये कहते हैं कि ये…
Posted on February 18, 2018 at 1:56am — 3 Comments
इश्क कुछ इस तरह निबाह करो ।
तुम मुझे और भी तबाह करो ।
तोड़ दो दिल तो कोई बात नहीं,
टूटे दिल मे मगर पनाह करो ।
मै अगर कुछ नहीं तुम्हारा हूँ,
दर्द पर मेरे तुम न आह करो ।
चाहना तुमको मेरी फितरत है,
तुम भले ही न मेरी चाह करो ।
तुम सजा पर सजा सुना दो पर,
मत कहो मुझसे मत गुनाह करो ।
आज कुछ यूँ मुझे सताओ तुम,
ग़ज़ल पर मेरी वाह वाह करो ।
नीरज मिश्रा
मौलिक व अप्रकाशित
Posted on February 15, 2018 at 5:26am — 4 Comments
दर्द में ऐसे जलता है दिल ।
मोम जैसे पिघलता है दिल ।
यादों में ही रहे बेकरार,
यादों में ही बहलता है दिल ।
दर बदर ठोकरें मिल रहीं,
पर भला कब सँभलता है दिल ।
कुछ कभी तो कभी है ये कुछ ,
लमहा लमहा बदलता है दिल ।
तनहा तनहा किसी शाम सा,
होके वीरान ढलता है दिल ।
प्यार का कोई दरिया सा है,
जिसमें हर वक्त घुलता है दिल ।
नीरज मिश्रा
मौलिक व अप्रकाशित
Posted on February 14, 2018 at 12:18am — 6 Comments
होके मजबूर तेरी गलियों से जाना होगा ।
अब खुदा जाने कहाँ अपना ठिकाना होगा ।
मै मना पाया न रब को न तेरे दिल को,
अब तो तनहाई में खुद को ही मनाना होगा ।
जान मेरी मै बिना तेरे जियूँगा लेकिन,
मेरे जीने में न जीने का बहाना होगा ।
तनहा होकर भी रहूँगा न कभी तनहा,
तेरी यादों का मेरे साथ ज़माना होगा ।
हर रजा अपनी मै हारूँगा रजा पर तेरी,
प्यार जब कर ही लिया है तो निभाना होगा ।
प्यार का नाम फकत प्यार को…
ContinuePosted on February 13, 2018 at 9:37am — 10 Comments
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
Comment Wall (5 comments)
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online
इसके लिए आभारी हूँ आपकी
सदस्य टीम प्रबंधनSaurabh Pandey said…
प्रभावित होना एक बात है, लेकिन प्रोफ़ाइल फोटो किसी व्यक्ति की परिचयात्मकता की पहली कड़ी होती है. विश्वास है, तदनुरूप शीघ्र प्रयास करेंगे.
सादर
सदस्य कार्यकारिणीगिरिराज भंडारी said…
वाह नीरज भाई , क्या बात है
भले ही दुनियादारी के बड़े नादान पंछी हम ,
मगर दिल के हिसाबों में समझ अपनी सयानी है ।
आभार नीरज की ओर से नीरज को