आज दिनाँक 29 अगस्त, दिन मंगलवार, ओपन बुक्स ऑन लाइन के, कानपुर चैप्टर के तत्वावधान में, आर०जी० एकेडमी रामादेवी कानपुर विद्यालय में, लघुकथा प्रतियोगिता एवं सेमिनार का आयोजन हुआ।
कार्य-क्रम में हमारे मंच की वरिष्ठ लेखिका आ० कुसुम सिंह जी जो कानपुर चैप्टर की सलाहकार भी है ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए।
प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी रुचिपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम माँ वागीशा के स्मरण के साथ आरम्भ हुआ।
कानपुर चैप्टर की संरक्षिका आ० अन्नपूर्णा बाजपेई जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को लघुकथा के आकार प्रकार के विषय मे बताया साथ ही बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व और उपयोग के लिए भी जागरूक किया।
कक्षा नौ एवं दस के छात्र छात्राओं का उत्साह देखने योग्य था। सभी एक के बाद एक प्रश्न कर रहे थे जिनका उत्तर मंच से मिल रहा था।
एक प्रश्न के उत्तर में ओबीओ के कार्य और कार्य शैली के बारे में बताते हुए आ० अन्नपूर्णा जी ने ओबीओ की उपलब्धियों से अवगत कराया।
कानपुर चैप्टर की सदस्या आ० कविता मिश्रा जी ने पत्रकारों को ओबीओ के विषय में जानकारी दी और बताया कि कानपुर चैप्टर लघुकथा के प्रसार एवं प्रचार के लिए किस तरह से कृत संकल्प है।
विद्यार्थियों के आग्रह और आ० अन्नपूर्णा जी के आदेश पर सीमा सिंह ने अपनी कुछ लघुकथाओं का वाचन भी किया।
छात्र-छात्राओं को चालीस मिनट के समय में ‘माँ’विषय पर लघुकथा लिखने को कहा गया जो उन्होंने निर्धारित समय लिखकर हम बड़ों को भी अचंभित कर दिया।
सभी बच्चों ने अपने अपने स्तर पर बेहतर लिखा था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी पच्चीस विद्यार्थियों को सहभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे आदित्य शर्मा, द्वितीय स्थान पर रही तान्या गौर तथा तृतीय स्थान पर रहे विनीत गुप्ता को कानपुर चैप्टर की ओर से प्रमाणपत्र के साथ स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए।
निर्णायक मंडल में सीमा सिंह, आ०कुसुम सिंह जी एवं विद्यालय की अध्यापिका आ० प्रभा मिश्रा जी सम्मिलित थी।
कार्य-क्रम के अंत मे विद्यालय प्रबंधक आ० अजय चौरसिया जी ने ओबीओ परिवार का आभार व्यक्त किया तथा ओबीओ की उन्नति की शुभकामनाओ के साथ पुनः आगमन का आमंत्रण भी दिया।
जलपान के उपरांत, शीध्र ही पुनः मिलने के वादे के साथ विदा हुए।
Tags:
आपकी मेहनत सार्थक हो रही है सीमा दीदी.. बधाई एवं शुभकामनाये
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |