वास्ता बस यूँ कि
यादें आती रहें जाती रहें
इसी बहाने कभी यूँही कह
मुस्कुरा लिया करेंगे
गुज़रती बेहाल सी
रफ़्तार भरी ज़िन्दगी में भी
इसी बहाने कभी यूँही कह
दो घड़ी थम जाया करेंगे
दुखती आँखों पर भी
थोड़ा रहम हो जायेगा
इसी बहाने कभी यूँही कह
आंखे मूंद तुम्हें
देख लिया करेंगे
खोलती नहीं दुपट्टे की
वो गांठ चुभती है जो
ओढ़ने में….इसी बहाने
कभी यूँही कह तुम्हें
महसूस कर लिया करेंगे
मलती हूँ तुम्हारा नाम
हाथ पर अक्सर लिख कर
इसी बहाने तुम्हें यूँही कह
इन हथेलियों में छुपा लिया करेंगे
गला जब रुंध आये
और दम घुटने लगे
बाल्टी भर खुद पर उड़ेल लेंगे
इसी बहाने अब भी
तुम्हारी याद में यूँही कह
हम रो लिया करेंगे
हाँ उम्मीदें ख़त्म नहीं होतीं
कम्बख्त बस यही जिन्दा रखती हैं
चलो खैर इसी बहाने कभी यूँही कह
हम जी भी लिया करेंगे
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
.......प्रियंका ''पियू ''
Comment
विजय सर आपकी नज़र और स्नेह का बहुत बहुत आभार .....
//खोलती नहीं दुपट्टे की
वो गांठ चुभती है जो
ओढ़ने में….इसी बहाने
कभी यूँही कह तुम्हें
महसूस कर लिया करेंगे
मलती हूँ तुम्हारा नाम
हाथ पर अक्सर लिख कर
इसी बहाने तुम्हें यूँही कह
इन हथेलियों में छुपा लिया करेंगे
गला जब रुंध आये
और दम घुटने लगे
बाल्टी भर खुद पर उड़ेल लेंगे
इसी बहाने अब भी
तुम्हारी याद में यूँही कह
हम रो लिया करेंगे//
अति सुन्दर भाव संप्रेषण, आदरणीया।
इतनी अच्छी भावभीनि कविता न जाने पहले क्यूँ और कैसे पढ़ने से रह गई।
विजय निकोर
सौरभ सर, आपकी इस स्नेहिल सराहना से अभिभूत हूं....आप जैसे गुरुजनों के सन्निध्य एवं मार्गदर्शन में सीखना चाहती हूं...कामना है कि भविष्य में भी इसीतरह आपका स्नेह एवं मार्गदर्शन मिलता रहे....!!!!
नर्म घड़ियों की छुअन की मधुर अनुभूति आगे बने होने का कारण बनती है. जो यथार्थ से भागने का नहीं बल्कि उस यथार्थ को जी सकने लायक होने का रूप देती है. मुलायम भावभूमि के दीवटे में चुपचाप जलती अनुभूतियों की लौ को जिस अपनत्व से रचयिता ने हथेलियों की ओट दी है, वह श्लाघनीय है.
यों, ऐसे संप्रेषण तनिक और शाब्दिक गठन की अपेक्षा करते हैं. जो अनुभव और सतत लेखन से संभव होते जाते हैं
शुभेच्छाएँ
इस अभिव्यक्ति के लिए हार्दिक बधाई!
//कभी यूँ ही कह तुम्हें//
बार बार //यूँ ही कह तुम्हें// का प्रयोग किया गया है परन्तु मुझे इसका अर्थ स्पष्ट नहीं हो सका। कृपया मार्गदर्शन करें।
पसंदगी का बेहद शुक्रिया आशुतोष सर जी ....
राम जी धन्यवाद् ....
अरुन जी बहुत बहुत शुक्रिया सर ......
aapke is behtareen rachna kee ye panktiyaan mujhe behad pasand aayeen ..saadar badhayee ke sath ...
बहुत ही सुन्दर भाव आदरणीया बहुत बहुत बधाई स्वीकारें
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online