For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

नायक (अरुण श्री)

अपनी कविताओं में एक नायक रचा मैंने !
समूह गीत की मुख्य पंक्ति सा उबाऊ था उसका बचपन ,
जो बार-बार गाई गई हो असमान,असंतुलित स्वरों में एक साथ !

तब मैंने बिना काँटों वाले फूल रोपे उसके ह्रदय में ,
और वो खुद सीख गया कि गंध को सींचते कैसे हैं !
उसकी आँखों को स्वप्न मिले , पैरों को स्वतंत्रता मिली !

लेकिन उसने यात्रा समझा अपने पलायन को !
उसे भ्रम था -
कि उसकी अलौकिक प्यास किसी आकाशीय स्त्रोत को प्राप्त हुई है !
हालाँकि उसे ज्ञात था पर स्वीकार न हुआ -
कि पर्वतों के व्यभिचार का परिणाम होती हैं कुछ नदियाँ !

वो रहस्यमय था मेरे प्रेमिल ह्रदय से भी -
और अंततः मेरी निराश पीड़ा से भी कठोर हुआ !
मृत समझे जाने की हद तक सहनशील बना -
-अतीत के सामुद्रिक आलिंगनों के प्रति , चुम्बनों के प्रति !

आँखों में छाया देह का धुंधलका बह गया आंसुओं में ,
तब दृश्य रणभूमि का था !
पराजित बेटों के शव जलाने गए बूढ़े नहीं लौटे शमशान से !
दूध से तनी छातियों पर कवच पहने युवतियाँ -
दुधमुहें बच्चों को पीठ पर बाँध जलते चूल्हे में पानी डाल गईं !

जब वो प्रेम में था , उसकी सभ्यता हार गई अपना युद्ध !

अब भींच ली गईं हैं आंसू बहाती उँगलियाँ !
उसके माथे पर उभरी लकीरें क्रोधित नहीं है, आसक्त भी नहीं -
किसी जवान स्त्री की गुदाज जांघों के प्रति !
क्योकि ऐसे में आक्रोश पनपता है , उत्तेजना नहीं !

अपनी रातरानी की नुची पंखुडियों का दर्द बटोर -
वो जीवित है जला दिए गए बाग में भी !
दिनों को जोतता हुआ , रातों को सींचता हुआ !
ताकि सूखकर काले हो चुके खून सने खेत गवाही दें -
कि मद्धम नहीं पड़ सकती बिखरे हुए रक्त की चमक !
सुनहरे दाने उगेंगे एक दिन !
और अंतिम दृश्य उसके हिस्से का -
कटान पर किया जाने वाला परियों का नृत्य होगा !
क्योकि -
उसे स्वीकार नहीं एक अपूर्ण भूमिका सम्पूर्णता के नाटक में !

नेपथ्य का नेतृत्व नकार दिया गया है !
अब मैं उसका भाग्य नहीं , उसके कर्म लिखता हूँ !

.

.

.

अरुण श्री !
"मौलिक व अप्रकाशित"

Views: 1006

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by Arun Sri on June 1, 2014 at 1:08pm

समग्र सराहना के लिए बहुत  धन्यवाद कल्पना रामानी मैम !

Comment by कल्पना रामानी on May 22, 2014 at 8:46pm

आदरणीय अरुण जी प्रस्तुत कविता से आपकी गहन सोच और परिश्रम स्पष्ट झलक रहा है।

बहुत कम कविताएँ अन्तर्मन छू लेती हैं। आपको हार्दिक बधाई इस गम्भीरभावपूर्ण  अभिव्यक्ति के लिए।

Comment by Arun Sri on May 22, 2014 at 11:00am

धन्यवाद  vijay nikore  सर !

Comment by Arun Sri on May 22, 2014 at 10:59am

बहुत  धन्यवाद Satyanarayan Singh जी !

Comment by vijay nikore on May 21, 2014 at 2:05am

इस रचना में निहित आपके गहन भावों को नमन, आदरणीय।

Comment by Satyanarayan Singh on May 9, 2014 at 4:13pm

एक वैचारिक संकल्पना से साक्षात्कार होने का अनुभव कराती  आपकी इस सुन्दर प्रस्तुति पर ढेरो हार्दिक बधाई स्वीकार करें आ. अरुण जी 

Comment by Arun Sri on May 8, 2014 at 11:05am

सराहने के लिए बहुत धन्यवाद शिज्जु शकूर  सर !

Comment by Arun Sri on May 8, 2014 at 11:04am

Saurabh Pandey  सर , आखिर कैसे आप हर बार उस भाव भूमि पर उतर पाते हैं जिसकी धूल में लिपट कर मैं कविताएँ लिखता हूँ !!!!!!! :-)))) आपकी प्रतीक्षा रहती है ! सराहना के लिए नहीं बल्कि इसलिए कि रचना कई-कई कसौटियों पर खरी उतर सके या नहीं ! और संभवतः आपको ज्ञात न हो कि आपकी सलाह मेरे लिए कितनी महत्वपूर्ण है ! आपको अधिकार है कि जब आवश्यक हो आप मेरे कान भी उमेठें ! :-)))
चिन्हित त्रुटियाँ में से एक अज्ञानतावश है दूसरी असावधानीवश ! आगे से और ध्यान रखूँगा ! सादर !


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by शिज्जु "शकूर" on May 8, 2014 at 8:04am

बहुत खूब अरुण भाई आपकी सोच वाकई अलहदा है और यह आपकी कविताओं में भी देखने को मिलता है


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on May 8, 2014 at 4:43am

रचना की वैचारिकता का अजस्र प्रवाह जिस ढंग से अंतर्निहित भावों की उत्ताल तरंगों पर मुझे झकझोरता बहा ले गया, कि सांसारिक कई-कई घटनायें एक पर एक उमगते चित्र की भांति मनस के पटल पर कौंधती रहीं.

भरी-पूरी संभावनाओं से प्रारम्भ हुए एक नैसर्गिक जीवन का कर्म-गति की झंझा के कारण लगातार अव्यवस्थित होते चले जाने और उस प्रवाह में अनायास उग आये भँवर सदृश सांसारिक उत्तरदायित्वों के सापेक्ष उत्पन्न हताशा को जिस संतुलित किन्तु भेदक तरीके से प्रस्तुत किया गया है वह सुखद अचंभा का कारण तो है ही, मुझ जैसे पाठक को मानसिक संतोष भी देता है, कि, कविता की संज्ञा मात्र मात्रिक पंक्तियों का साग्रह पर्याय नहीं है !
उदाहरण -

आँखों में छाया देह का धुंधलका बह गया आंसुओं में ,
तब दृश्य रणभूमि का था !
पराजित बेटों के शव जलाने गए बूढ़े नहीं लौटे शमशान से !
दूध से तनी छातियों पर कवच पहने युवतियाँ -
दुधमुहें बच्चों को पीठ पर बाँध जलते चूल्हे में पानी डाल गईं !

ऐसे निरुद्येश्य प्रतीत होते जीवन की परिकल्पना पाठक को किसी नकारात्मक मोड़ पर आकर नहीं पटक जाती बल्कि कवि उत्तरदायित्वों के निर्वहन का भरोसा देता है -

सुनहरे दाने उगेंगे एक दिन !
और अंतिम दृश्य उसके हिस्से का -
कटान पर किया जाने वाला परियों का नृत्य होगा !
क्योकि -
उसे स्वीकार नहीं एक अपूर्ण भूमिका सम्पूर्णता के नाटक में !

कविता अपने ढंग में पाठक से बहुत कुछ साझा करती है. और, उसकी न सुनी जाय तो चीखती भी है. जिसकी चीख में मात्र कोलाहल नहीं है, बल्कि, किसी कविकर्म की बड़ी उपलब्धि सस्वर होती है.

हार्दिक बधाई स्वीकारें, भाई अरुणजी. आपके संप्रेषणों पर बस ’वाह’ कर देना होता तो अभी तक कई दफ़े कर गया होता.
इस बार फिर खुश कर दिया भाई आपने.


एक बात :
स्रोत को स्त्रोत  न लिखा करें. इसी तरह हृदय कभी ह्रदय  नहीं होता. ऐसा कहीं लिखा आपने देखा भी है तो यह अवश्य मान कर चलें कि न-जानकारी के कारण ही लेखक ऐसा कर गया होगा.
विश्वास है, आप इस बिन मांगी सलाह को अन्यथा अतिक्रमण की तरह न लेंगे.

शुभेच्छाएँ

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

Chetan Prakash replied to Admin's discussion 'ओबीओ चित्र से काव्य तक' छंदोत्सव अंक 159 in the group चित्र से काव्य तक
"सार छंदः श्राद्ध पितृ-पक्ष आवश्यक है, उद्धार हेतु आत्मा I करें हुतात्मा के हित तर्पण, मिले उन्हें…"
20 minutes ago
सुरेश कुमार 'कल्याण' posted blog posts
yesterday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' posted blog posts
yesterday
Sushil Sarna posted blog posts
yesterday
Nilesh Shevgaonkar posted a blog post

ग़ज़ल नूर की - तो फिर जन्नतों की कहाँ जुस्तजू हो

.तो फिर जन्नतों की कहाँ जुस्तजू हो जो मुझ में नुमायाँ फ़क़त तू ही तू हो. . ये रौशन ज़मीरी अमल एक…See More
yesterday
Admin posted a discussion

"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक-171

परम आत्मीय स्वजन,ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरे के 171 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार का…See More
Tuesday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post दोहा दसक - गुण
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। दोहों पर उपस्थित और उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद।"
Tuesday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post समय के दोहे -लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
"आ. भाई श्यामनाराण जी, सादर अभिवादन।दोहों पर उपस्थिति और उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार।"
Tuesday
Sushil Sarna commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post दोहा दसक - गुण
"वाहहहहहह गुण पर केन्द्रित  उत्तम  दोहावली हुई है आदरणीय लक्ष्मण धामी जी । हार्दिक…"
Tuesday
Nilesh Shevgaonkar shared their blog post on Facebook
Tuesday
Shyam Narain Verma commented on Nilesh Shevgaonkar's blog post ग़ज़ल नूर की - उस के नाम पे धोखे खाते रहते हो
"नमस्ते जी, बहुत ही सुंदर प्रस्तुति, हार्दिक बधाई l सादर"
Monday
Shyam Narain Verma commented on लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर''s blog post समय के दोहे -लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर'
"नमस्ते जी, बहुत ही सुंदर और ज्ञान वर्धक प्रस्तुति, हार्दिक बधाई l सादर"
Monday

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service