वाह! तरही मुशायरा के इस अंक में क्या ही शानदार, एक से बढ़कर एक गजलें पढने को मिली...आनंद आ गया... सभी गजलकारों को तहेदिल से मुबारकबाद देते हुए मुशायरा के दौरान व्यस्तता की वजह से पोस्ट नहीं हो सकी 'मिसरा ए तरह' पर गजल प्रयास सादर प्रस्तुत...
क्या पता अच्छा या बुरा लाया।
चैन दे, तिश्नगी उठा लाया।
जो कहो धोखा तो यही कह लो,
अश्क अजानिब के मैं चुरा लाया।
क्यूँ फिजायें धुआँ धुआँ सी हैं,
याँ शरर कौन है छुपा लाया।
बाग में या के हों बियाबाँ में,
गुल हों महफूज ये दुआ लाया।
लूटा वादा उजालों का करके,
ये बता रोशनी कुजा लाया?
मेरा साया मुझी से कहता है,
अक्स ये कैसा बदनुमा लाया।
लो सलाम आखिरी कजा लायी,
फिर मिलेंगे अगर खुदा लाया।
हो मेहरबाँ 'हबीब' उसुर मुझपे,
इम्तहाँ रोज ही जुदा लाया।
___ मौलिक एवं अप्रकाशित____
सस्वर प्रयास-
सादर
संजय मिश्रा 'हबीब'
Comment
आदरणीय संजय "हबीब" जी बहुत सुन्दर गजल कही है और स्वस्वर सुनकर तो और भी आनन्द आगया. बहुत बहुत बधाई स्वीकारें.
आदरणीय Saurabh Pandey बड़े भईया, एक से बढ़कर एक गजलें पढने को मिली इस बार के मुशायरे में... उपस्थित न रह सकने का बड़ा दुःख रहा...
आपकी सराहना अलग ही उत्साह भरती और मार्ग प्रशस्त करती हैं... अनुज का सादर आभार/नमन स्वीकारें
आदरणीय Laxman Prasad Ladiwala जी, उत्साहवर्धन हेतु सादर आभार स्वीकारें...
आदरणीया Sarita भाटिया जी, उत्साहवर्धन हेतु सादर आभार स्वीकारें....
आदरणीय ram shiromani pathak जी, उत्साहवर्धन हेतु सादर आभार स्वीकारें....
आदरणीय विजय मिश्र जी, जैसा आप अपने विषय में सोचते हैं, मुझे भी 'विधा' की कोई जानकारी नहीं ही है... बस सम्माननीय मित्रों की प्रेरणा से तुकबंदी जैसा कुछ प्रयास किया है... अनगढ़ प्रयास को सराह्कर उत्साहवर्धन करने हेतु सादर आभार स्वीकारें...
आदरणीय Abhinav Arun जी, उत्साहवर्धन हेतु सादर आभार स्वीकारें...
आदरणीय vijay nikore जी, उत्साहवर्धन हेतु सादर आभार स्वीकारें....
आदरणीय Raj Lally Batala भाई जी, उत्साहवर्धन हेतु सादर आभार स्वीकारें....
आदरणीय Kewal Prasad जी, उत्साहवर्धन हेतु सादर आभार स्वीकारें....
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online