For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

कहानी प्यार के फूल------------

 आज बरसो के बाद उधर जा निकला जहाँ कभी मेरे प्यार की आखरी कब्र बनी थी , उस जगह न जाने कहाँ से दो पीले रंग के फूल खिले थे . आँखों से गंगा जमुना बहने लगी ! सब कुछ ऐसे याद आने लगा की जैसे कल ही की बात हो! मन पुरानी यादों में खो गया ! आज बहुत ज्यादा थक कर सोया था ये प्राइवेट स्कूल की नौकरी भी ना स्कूल वाले पैसे तो कुछ देते नहीं बस तेल निकलने पे लगे रहते है! ओ बेटा जल्दी उठा जा आज छुट्टी है तो क्या शाम तक सोयेगा जा उठकर देख दरवाजे पे कौन है माँ घर के दुसरे कोने पे कुछ काम कर रही थी , माँ की आवाज़ सुन कर मुझे उठाना ही पड़ा , माँ हमेशा प्यार से उठती है आज क्या हुआ ? मन अभी इन्ही ख्यालो में खोया था आँखों को मलता हुआ मैं दरवाज़े पे जा पहुंचा , दरवाज़ा खोला तो डाकिया हाथ में एक डाक लिए खड़ा था ! एकदम से बोल बाबु 100 रूपए लूँगा ! डाक देखते ही मेरी आँखों से ख़ुशी के आंसू छलक पड़े इसी का तो इंतजार महीनो से कर रहा था ! डाकिये को 100 रूपए देकर विदा किया और माँ को जोर से आवाज़ लगायी माँ आज तेरी तपस्या पूरी हो गयी ! आज तेरे लाल को शिक्षा विभाग में नौकरी मिल गयी ! फिर तो शाम तक दोस्तों और रिश्तेदारों की तरफ से बधाई मिलती रही रात भर जशन होता रहा ! ये सितम्बर का महिना था , स्कूल टिहरी गढ़वाल  जिले में था ! ख़ुशी ख़ुशी वहां जाकर ज्वाइन कर लिया ! अभी उम्र भी थी ही कितनी 22 साल ही पुरे हुए थे ! एक तो सरकारी नौकरी की ख़ुशी और दुसरे जवानी का जोश मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर मैं अपने अध्यापन के काम में लग गया ! फिर एक दिन वो मेरे सामने आई तो दिल के न जाने कौनसे  रस्ते से दिल में उतर गयी ! धीरे धीरे 2 साल गुजर गए वो अभी मुझसे से उम्र में आधी ही थी मगर मुझे उससे प्यार हो गया वो थी ही इतनी प्यारी ! मैं उसको रोज देखा करता था तो देखता ही रह जाता था , ये प्यार भी अजीब अहसास है न उम्र देखता है और न जात बस जिसपे प्यार आ जाये तो फिर सबकुछ वही है ! उसके बिना रहना भी मुश्किल हो जाता है ! वक़्त गुजरता गया वो मेरे पास आने लगी ! फिर एक दिन मैंने उससे प्यार का इज़हार मौका देखकर कर ही दिया उसका जवाब सुनकर दिल ख़ुशी से झूम उठा , उसने कहा की वह तो पहले से ही मुझे बहुत प्यार करती है ! फिर तो रोज जिंदगी ज़न्नत बन गयी हम रोज मिलते घंटो फ़ोन पे बाते करते ! यही सब लगभग 3 साल तक चलता रहा साथ जीने मरने की कसमे खायी शादी के सपने देखे ! प्यार इतना गहरा था की हम पल भर भी एक दूजे से जुदा नहीं रह पाते थे ! रात भी देर तक फ़ोन पे बातें करते हुए गुजर जाया करती थी ! मन में एक दूजे की चाहत ऐसी बसी थी की हम दोनों दिन में भी बहुत सा वक़्त एक दुसरे के साथ गुजार लेते थे ! यह प्यार न जाने कब दीवानगी में बदल गया ! हम दोनों तो कभी कभी जरा जरा सी बातों पे झगडा भी करते थे मगर फिर 5 मिनट में ही एक दूजे को मनाने लग जाते थे ! नाराज तो रह ही नहीं पाते थे ! जब कभी मुझे घर जाना पड़ता था तो रो रो कर उसका बुरा हाल हो जाया करता था ! मैं भी घर पर हमेशा उसी के ख्यालों में खोया रहता था घर पर बिलकुल भी मन नही लगता था ! फ़ोन पर बातें किया करते थे और वो बार बार जल्दी लौटने को कहती थी ! मैं भी उसके बिना रह नही पता था और किसी न किसी बहाने से घर से जल्दी वापस उसके पास लौटकर आ जाया करता था ! वक़्त न जाने कब पंख लगा कर उड़ रहा था ! देखते ही देखते ३ साल कब गुजर गए भनक तक नही लगी ! प्यार तो खुले आसमान सा बढ़ता ही गया ! उसकी बोर्ड की परिक्षाए प्रारम्भ हो गयी थी ! मेरी ड्यूटी किसी और स्कूल में लगी थी , तो मैं उसके साथ नही जा सका ! उसके सारे पेपर ठीक ही हुए थे ! सिर्फ विज्ञान का पेपर खराब हुआ था ! मुझे बड़ी चिंता थी ! पेपर देकर वो डेल्ही चली गयी ! रिजल्ट आने तक उसकी छुट्टी थी ३ महीने का टाइम था ! मैं रात दिन अकेला तडपता रहता था उसकी यादें खूब रुलाया करती थी ! वो वहां से कभी - कभी ही फ़ोन कर पाती थी ! मैं रोज कैलेंडर पर  तारीखों पे गोले बनाया करता था ! जब याद ज्यादा सताने लगी तो हमने दिल्ली में ही मिलने का फैसला कर लिया और मैं बहाने से उसके पापा के पास जा पहुंचा ! २ दिन हम साथ रहे , उसका भाई भी साथ था ! हमने पूरा दिल्ली घुमा ! शाम को जब घर लौट आये तो वो छत पर मेरे पास आई , पीछे - पीछे उसका भाई भी आ गया ! उसको शक हो गया था की कुछ गड़बड़ है ! उसने कुछ ऐसी ही बाते कही जो मुझे बहुत बुरी लगी ! अगले दिन मैं उसके भाई को सब कुछ समझाकर वापस लौट आया ! अब सबकुछ सामान्य हो गया ! फिर जून में वो वापस अपने घर लौट आई ! उसका भाई मुझसे मिलने मेरे घर आया ! हम दोनों अगले दिन बाइक से उसके घर आ गए ! मुझे देखकर वो बहुत खुश हुयी ! हम दोनों को कुछ देर का एकांत मिल गया तो उसने कहा की उसे मेरी बहुत याद आती है ! अब मुझसे दूर नहीं जाना चाहती ! फिर फ़ोन पर बाते करने का एक लम्बा सिलसिला चल निकला ! अब मेरे मन में उसका प्यार और गहरा हो गया था ! मैं उसी से शादी करना चाहता था ! फिर एक दिन सबकुछ ख़त्म हो गया ! मुझे पता चला की उसने और दो या तीन लडको से दोस्ती कर ली थी और मुझे सिर्फ लालच की वजह से सम्बन्ध बनाए रखना चाहती थी ! मेरी तो जैसे दुनिया ही उजड गयी ! मरने जैसी नौबत हो गयी ! कई दिन रात रोता रहा ! फिर उसने समझाया की जो भी तुमने सुना सब झूठ है ! मैं तो तुम्ही को प्यार करती हूँ , और तुम्ही से शादी करुँगी ! कुछ महीने तक फिर सब कुछ सामान्य रहा ! एक दिन फिर कहीं से मुझे पता चला की वो मुझे धोखा दे रही है ! जब मैंने तहकीकात की तो सच सामने आ गया !  उसने मुझसे माफ़ी मांगी और भविष्य में ऐसा ना करने की कसम खायी ! मेरा दिल उसके प्यार मैं आकंठ डूबा हुया था ! मैंने उसको माफ़ कर दिया ! अब अक्सर फ़ोन पे भी हमारी लडाई हो जाया करती थी ! वो मुझे हमेशा मना लेती थी ! दिल फिर भी उसपर भरोसा करता था ! मगर एक दिन मैंने खुद अपनी आँखों से उसकी बेवफाई देख ली !  दिल संभाले ना संभला , आँखे बरसने लगी और मन का लावा बह जाने को आतुर हो गया ! मैंने उसको फ़ोन मिलाया की पूछ सकूँ , कि वो क्यों मेरी भावनाओं और जिंदगी से खेलती रही ? मुझे धोखा क्यों देती रही ? उसका फ़ोन लगातार प्रतीक्षा पर था ! मुझसे रहा ना गया मैंने उसको ३ या ४ सन्देश भेजे की मेरी कॉल  अटेंड करो , मगर उसने कोई जवाब नही दिया ! मैंने तन और मन दोनों से नियंत्रण खो चूका था ! मैंने उसके पापा की कॉल करके सबकुछ बता दिया ! फिर इतना झगडा हुआ कि हमारा रिश्ता ही हमेशा के लिए टूट गया ! हम दोनों ने एक दुसरे से कभी भी बात ना करने का वादा किया ! मैं उसको भुला देना चाहता था इसिलिय ३ महीने की छुट्टी लेकर घर आ गया ! पल भर को भी मैं उसको भुला ना सका ! गुस्से और लाचारी में मैंने जहर खा लिया , मगर मुझे घरवालो ने बचा लिया ! मुझे उसकी यादें मार डालती थी ! दिन रात बस रोता ही रहता था ! मन फिर उससे बात करने का होता था मगर उसने अपना नंबर ही बदल लिया था ! मैं उससे एक बार बात करके पूछना चाहता था की मैंने प्यार में कहा कमी रखी ? पर ३ महीने तक कोई संपर्क नही हो सका ! फिर मैं ड्यूटी पर वापस लौट आया ! और एक दिन फिर मैंने उसको सड़क से जाते हुए देखा , उसने भी मुझे देख लिया ! घर जाकर उसने मेरे नंबर पर दो बार कॉल की मगर मैं उठा नही पाया ! शाम को मैंने जब उस नंबर पर बात की तो मैं उसकी आवाज़ पहचान गया ! उसने रो रो कर मुझसे अपनी गलती की माफ़ी मांगी ! मेरे दिल में अभी तक उसके लिय प्यार जिन्दा था ! मगर उसकी बेवफाई प्यार पर भारी हो रही थी ! लिहाज़ा मैंने उससे कहा की वो सिर्फ एक दोस्त की तरह मुझसे बात करे ! ऐसा करते करते १ साल गुजर गया ! फिर एक दिन उसने कहा की वो मेरे बिना जी नही सकती ! और मुझसे ही शादी करना चाहती है ! मैं उसके अतीत को भुलाकर उससे शादी कर लूँ ! मैंने उससे फैसला करने के लिए समय माँगा ! और मेरा फैसला हाँ में था ! वो बहुत खुश थी और उसने कहा की मैंने देवी माँ से विनती की थी अगर मैंने उसको दिल से माफ़ करके उसको अपना लिया तो , वो देवी माँ के मंदिर जा कर मेरे साथ पूजा करेगी ! हमने धारी देवी मंदिर जा कर पूजा की ! फिर हम लोग घुमने देहरादून गए ! हम दोनों ने रात एक होटल में गुजारी ! जहाँ उसने मुझे अपना पति मानते हुए मेरे हाथो से अपनी मांग भरवाई ! उसके बालिग़ होने में अभी करीब ७ महीने बाकी थे ! अतः हम कानूनी रूप से शादी नही कर सकते थे , मगर हम उस दिन तन और मन से एक हो गए ! अगले दिन वापस घर लौट आये ! वो अपने घर चली गयी और एक पत्नी की तरह  मुझसे दूर रहकर भी सारे धर्म निभाने लगी ! अब मैं बहुत खुश था की ७ महीने बाद मैं उससे शादी कर लूँगा ! कुछ समय ऐसे ही बीत गया ! वो कभी कभी बाज़ार आ जाती और मैं उसको खूब शौपिंग करवाता था ! उसका पूरा ख्याल रखता था ! इस बीच उसके भाई की शादी आ गयी थी मैंने उसको जरुरत की सभी चीज़ें खरीदवा दी थी ! अपने भाई की शादी के बाद वो अपने पापा के साथ दिल्ली चली गयी ! क्योंकि हमारे यहाँ रहने से लोगो के देख लेने के डर से हमारा मिलना मुश्किल था ! मैं कभी कभी उससे मिलने दिल्ली चला जाता था ! वहां दिनभर हम साथ रहते ! एक दिन हमने कुछ दोस्तों के बीच एक दुसरे को पति - पत्नी मानते हुए शादी कर ली ! उसने मंगल सूत्र , सुहाग चुडा, चुनरी  और दुल्हन के पहनने का सभी सामान ख़रीदा ! दो दिन हम साथ रहे ! फिर मैं वापस ड्यूटी लौट आया ! इस बीच हम फेसबुक और फ़ोन पर एक दुसरे के संपर्क में रहे ! फिर मुझे एक दिन पता चला की वो अपनी बहन के जेठ के साथ बात करती है और उसको प्रेम करती है ! इस बात पर हमारा खूब झगडा हुआ ! मगर वो इस बार फिर मुझे समझाने और मनाने में कामयाब हो गयी ! करीब १० दिन बाद उसने मुझसे दिल्ली आने को कहा ! वो बोली की उसको एक शादी में जाना है और मैं उसको शौपिंग करवाने आ जाऊं ! अब आखिर वो मेरी बीवी थी तो मुझे जाना ही पड़ा ! पहले दिन हम एक होटल में रहे , मेरे साथ मेरा एक दोस्त भी था ! अगले दिन हम शौपिंग करने सरोजनी नगर गए ! हमारे पास अपनी कार थी ! उसको उसके घर के नजदीक से पिक अप किया ! शौपिंग ख़त्म करके जैसे ही हम निकलने वाले थे , वो किसी को देखकर कहने लगी की वो एक भैया है जो मेरी कॉलोनी में रहते है ! उन्होंने मुझे तुम्हारे साथ देख लिया है ! अब वो सब को बता देंगे ! अभी मैं नाबालिग हूँ ! हम दोनों का क्या होगा ! मुझे जल्दी से घर छोड़ दो ! मैट्रो से चलेंगे ! कार से तो देर हो जाएगी ! मैं दोस्त को कार सहित वहीँ छोड़कर उसको मैट्रो से उसके घर छोड़ने आ गया ! रस्ते भर हम परेशान थे ! वो बोली अब अगर सब को पता चल ही गुया है तो मुझे आज ही ले चलना बस एक बार पापा और भैया से बात कर लो ! मैं उसको छोड़कर दोस्त के पास लक्ष्मीनगर आ गया ! वो मुझे वापस बुला रही थी ! मैं दोस्त को लेकर वापस जाने ही वला था की उसके भाई का फ़ोन मुझे आ गया ! मैंने उसको सबकुछ बता कर उसकी बहन के साथ शादी की इच्छा जताई ! वो तो लगभग मान ही गया था मगर उसके पापा नही माने !मैं अपने दोस्त की सलाह पर वापस घर लौट आया ! सुबह को मैंने उनके घर फ़ोन किया तो सब मुझपे भड़क गए ! मुझे जेल भिजवाने  की धमकी देने लगे ! वो भी मेरे खिलाफ बोल रही थी ! उसने कहा की मैं सबकुछ जबरदस्ती कर रहा था ! मैं हैरान रह गया ! अगले दिन मुझे दिल्ली पुलिस स्टेशन से मेरी एफ. आई . आर . दर्ज होने सम्बन्धी कॉल आ गयी ! मुझे कुछ दोस्तों को साथ लेकर वहां जाना पड़ा ! वहां उसने मेरे खिलाफ ब्यान दिए , और मुझ पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाये ! बाद मैं उसके पापा और भाई पैसे लेकर समझौता करने को तैयार हुए ! मुझे ५.५ लाख रूपए देकर वहां से राहत मिली ! मेरी घर और रिश्तेदारों के बीच बहुत बेईज्ज़ती हुयी ! अपनी ना समझी का एहसास हुआ ! और एक धोखेबाज़ पर बार बार यकीं करने की सजा मुझे मिल चुकी थी ! आज भी उस धोखेबाज़ के झूठे प्यार को याद करके आत्मा तक काँप जाती है ! .......................मौलिक व अप्रकाशित 

Views: 844

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online

Comment by वेदिका on October 7, 2013 at 1:55am

कहानी को और समय देकर कसा जा सकता है| 

//आज भी उस धोखेबाज़ के झूठे प्यार को याद करके आत्मा तक काँप जाती है// मेरे ख्याल से प्यार कभी झूठा नहीं होना होता, वह या तो झूठा होता है या प्यार| समय लें और आ0 सौरभ जी का कहा संज्ञान करे ताकि इस रचना मे लगाई ऊर्जा फलीभूत हो|

सादर !!   


सदस्य टीम प्रबंधन
Comment by Saurabh Pandey on October 3, 2013 at 4:12pm

यह आपकी कहानी न हो तो क्या आप ऐसी कहानी पढ़ना पसंद करेंगे जिसमें पंक्चुएशन और पॉराग्राफ़ की इतनी भारी समस्या हो और सारे शब्द एक-दूसरे के ऊपर चढे हुए दिखें ? 

आप इस कहानी को व्यवस्थित कर पुनः पोस्ट करना चाहेंगे, सर  ?

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर दोहे हुए हैं।हार्दिक बधाई। भाई रामबली जी का कथन उचित है।…"
Tuesday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"आदरणीय रामबली जी सृजन आपकी मनोहारी प्रतिक्रिया से समृद्ध हुआ । बात  आपकी सही है रिद्म में…"
Tuesday
रामबली गुप्ता commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"बड़े ही सुंदर दोहे हुए हैं भाई जी लेकिन चावल और भात दोनों एक ही बात है। सम्भव हो तो भात की जगह दाल…"
Monday
रामबली गुप्ता commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"हार्दिक आभार भाई लक्ष्मण धामी जी"
Monday
रामबली गुप्ता commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"हार्दिक आभार भाई चेतन प्रकाश जी"
Monday
Chetan Prakash replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय, सुशील सरना जी,नमस्कार, पहली बार आपकी पोस्ट किसी ओ. बी. ओ. के किसी आयोजन में दृष्टिगोचर हुई।…"
Sunday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . . रिश्ते
"आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी सृजन आपकी मनोहारी प्रतिक्रिया से समृद्ध हुआ । हार्दिक आभार आदरणीय "
Sunday
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार "
Sunday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . संबंध
"आदरणीय रामबली जी सृजन के भावों को आत्मीय मान से सम्मानित करने का दिल से आभार ।"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई चेतन जी, सादर अभिवादन। अच्छे दोहे हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर छंद हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
Sunday
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"रोला छंद . . . . हृदय न माने बात, कभी वो काम न करना ।सदा सत्य के साथ , राह  पर …"
Sunday

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service