Tags:
Replies are closed for this discussion.
प्रयास
ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश'
अख़बार में छपी खबर पढ़ते ही विकास को रोहन की कही बातों याद आ गई " यार ! तेरे पिताजी ठीक कहते हैं। उनकी बात मान लें।"
" तू भी यही चाहता है ।," रोहन ने कहा था, " मैं अपने पिताजी का व्यापार संभाल लूं। मगर तू जानता है कि मेरा सपना आईएएस बनना है।"
" वह तो मुझे पता है, " विकास ने कहा, " मगर हम 6 बार इस परीक्षा में असफल हो चुके हैं।"
" किसने कहा, मैं असफल हुआ हूं, " रोहन बोला, " मैं हर बार सफल हुआ हूं।" उसके यह कहते ही विकास बोला, " वह कैसे ?"
" वह ऐसे, " रोहन ने कहा, " पहली बार में 90785 वह नंबर पर था ।दूसरी बार मैंने 20000 छात्रों को पीछे छोड़ दिया था।"
" क्या !"
" हां", रोहन बोला, " उस वक्त मुझे 49736 वाँ स्थान मिला था।"
" वह तो है ?"
" वही तो कह रहा हूं, " रोहन ने कहा, " छठी बार में मुझे 9312 स्थान मिला था। देखना इसी तरह एक दिन सफलता का पायदान चढ़ते हुए मैं आईएएस बन जाऊंगा।"
यह याद आते ही विकास ने आवाज लगाते हुए नन्हे ग्राहक की ओर देखा। फिर झुंझलाते हुए कहा, " क्या चाहिए !" इसी के साथ उसने अखबार एक ओर झटके के साथ पटक दिया जिस पर रोहन का फोटो छपा हुआ था।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मौलिक और अप्रकाशित
सही है, बार-बार प्रयास करने से एक दिन सफलता तो हाथ लगती है। अच्छी लघुकथा है , हार्दिक बधाई।
आदरणीय मुजफ्फर इकबाल सिद्दीकी जी आपको लघुकथा पसंद आई इसके लिए हार्दिक आभार।
आदरणीय शेख शहजाद उस्मानी जी आपकी इस नेक सलाह के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद
'करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान 'के मर्म को स्थापित करती शानदार लघुकथा I हार्दिक बधाई आदरणीय ओमप्रकाश क्षत्रिय जी
आदरणीय प्रतिभा पांडे जी आपको मेरी लघुकथा अच्छी लगी इसके लिए आपका हार्दिक आभार।
आदरणीय ओम प्रकाश जी, 'असफलता में भी सफलता छिपी रहती है 'को प्रतिपादित करती लघुकथा हेतु आपको बढ़ाई।टंकण जनित विचलन ध्यान आकृष्ट करते हैं,सादर।
हार्दिक आभार आदरणीय मनन कुमार जी।
सफलता का मूल मंत्र अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति ही है ।बहुत बढ़िया संदेशात्मक लघुकथा है आदरणीय..।
आदरणीय कनक हरलालका जी आपको मेरे लघुकथा अच्छी लगी इस हेतु आपका हार्दिक आभार।
प्रदत्त विषय 'प्रयास' को अपनी लघुकथा के माध्यम से परिभाषित करने का बेहद अच्छा प्रयास किया है आ० ओमप्रकाश क्षत्रिय भाई जी. हार्दिक बधाई प्रेषित है.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |