मुशायरे की शुरुआत दिनाकं २९ जुलाई दिन शुक्रवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक ३१ जुलाई रविवार के समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा |
अति आवश्यक सूचना :- ओ बी ओ प्रबंधन से जुड़े सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक १३ जो तीन दिनों तक चलेगा , जिसके अंतर्गत आयोजन की अवधि में प्रति सदस्य अधिकतम तीन स्तरीय गज़लें ही प्रस्तुत की जा सकेंगीं | साथ ही पूर्व के अनुभवों के आधार पर यह तय किया गया है कि नियम विरुद्ध व निम्न स्तरीय प्रस्तुति को बिना कोई कारण बताये और बिना कोई पूर्व सूचना दिए प्रबंधन सदस्यों द्वारा अविलम्ब हटा दिया जायेगा, जिसके सम्बन्ध में किसी भी किस्म की सुनवाई नहीं की जायेगी |
नोट :- यदि आप ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के सदस्य है और किसी कारण वश "OBO लाइव तरही मुशायरा" अंक-१३ के दौरान अपनी ग़ज़ल पोस्ट करने मे असमर्थ है तो आप अपनी ग़ज़ल एडमिन ओपन बुक्स ऑनलाइन को उनके इ- मेल admin@openbooksonline.com पर २९ जुलाई से पहले भी भेज सकते है, योग्य ग़ज़ल को आपके नाम से ही "OBO लाइव तरही मुशायरा" प्रारंभ होने पर पोस्ट कर दिया जायेगा, ध्यान रखे यह सुविधा केवल OBO के सदस्यों हेतु ही है |
फिलहाल Reply बॉक्स बंद रहेगा, मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ किया जा सकता है |
"OBO लाइव तरही मुशायरे" के सम्बन्ध मे पूछताछ
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
Tags:
Replies are closed for this discussion.
जय हो जय हो
हवाओं का रुख मोड दूंगा यक़ीनन
अगर आप इक लट लबों पर गिरा दें
यह शेर भाभी जी को सुनाया या नहीं ? वैसे उनके लिए ही लिखा है न ? बोलिए बोलिए :)
और "आर पी" तखल्लुस के तो क्या कहने :) वैसे अगर कीमत "प्यार" की दी जाए तो अच्छे अच्छे बिक जाते हैं आप की तो हस्ती क्या है... सही कहा न ?
//सभी खार नफ़रत के चुनकर हटा दें
चमन में मुहब्बत के बूटे खिला दें
बुलंदी पे जो हैं वो इतना करें बस
थके हारों को भी ज़रा हौसला दें
मेरे कतरे कतरे पे हैं वो ही काबिज
बता इससे ज्यादा उन्हें और क्या दें
हवाओं का रुख मोड दूंगा यक़ीनन
अगर आप इक लट लबों पर गिरा दें
खुदा की है ये दस्तकारी मुहब्बत
चलो जिंदगी को मुहब्बत बना दें
लगाते हैं जो कीमतें आर पी की
वो बिकता नहीं है उन्हें ये बता दें//
बहुत खूब कहते मेरे भाई राणा,
गज़ल खूबसूरत सभी गुनगुना लें !
मुबारक हो तुमको बहुत मेरे भाई,
यहाँ ओ बी ओ पर सभी मुस्कुरा दें !
भाई राणाप्रताप, इस ग़ज़ल पर मेरा साधुवाद ...
//बुलंदी पे जो हैं वो इतना करें बस
थके हारों को भी ज़रा हौसला दें//
बहुत खूब.. इस इल्तज़ा और गुज़ारिश के क्या कहना...!? .. सुधर जाये जहाँ सारा..
//मेरे कतरे कतरे पे हैं वो ही काबिज
बता इससे ज्यादा उन्हें और क्या दें//
जिधर देखूँ.. बस तू-ही-तू.. ऐ खुदा, और कितना दूँ..??
//हवाओं का रुख मोड दूंगा यक़ीनन
अगर आप इक लट लबों पर गिरा दें//
वाह.. वाह.. . आगे नहीं कहूँगा. ... :-)))
//लगाते हैं जो कीमतें आर पी की
वो बिकता नहीं है उन्हें ये बता दें//
वो है कौन जो अबतक न समझा ये..!??
दुरुस्त आयद.. मग़र बिजी हो शायद.. बने रहो भाई. ..
आप सभी सदस्यगण को यह जानकार हर्ष होगा की यहाँ ऑनलाइन मुशायरा देखकर फेसबुक पर भी ऑनलाइन कविता का दौर चला और खूब चला. लगभग एक हज़ार से ऊपर कमेन्ट प्रस्तुत हुए जिनमे अधिकांश लोगों ने कवितायें प्रस्तुत की. अगर देखा जाए तो ऑनलाइन मुशायरा, कविता इत्यादि से जुड़ा यह पहला सोशल वेब साईट है और इसका कोई सानी नहीं. लेकिन फेसबुक पर आप सभी को देखकर जारी किया गया प्रयास फेसबुक पर एक रिकॉर्ड कायम कर गया की जितने लोगों ने किसी एक पोस्ट पर हज़ारो कमेन्ट के माध्यम से अपने कविताओं के साथ शिरकत किया, ये फेसबुक पर पहली बार हुआ.
राज भाई प्रणाम !
आप सही कह रहे है, ऑनलाइन आयोजनों का चलन जो ओ बी ओ ने शुरू किया उसे अब और जगह आजमाया जा रहा है, मैंने भी फेस बुक का उक्त आयोजन देखा था, बहुत ही बढ़िया लगा, फेस बुक बहुत बड़ा प्लेट फार्म है, जितना कमेंट्स फेस बुक पर आये यदि सदस्यों के संख्या के प्रतिशत के हिसाब से देखी जाय तो बहुत ही कम कहा जाएगा, ओ बी ओ केवल ११०० से कुछ अधिक सदस्यों के बल पर एक आयोजन मे १६०० से अधिक टिप्पणियाँ प्राप्त किया है |
ओ बी ओ के किसी भी आयोजन में आप देखे होंगे की इसका स्तर बहुत ही उम्दा होता है, अधिकांश प्रतिभागी गंभीर प्रकृति के पोस्ट और टिप्पणियाँ देते है | आयोजनों में रचना पोस्ट करने के साथ साथ सिखने सिखाने का भी दौर चलता रहता है |
आज कई ऐसे सदस्य है जो खुल कर कहते है कि मैंने ओ बी ओ के कारण ग़ज़ल कहना सिख लिया है |
राज भाई आप सभी का सहयोग चाहिए, बहुत सी हमारी योजना बन कर तैयार है जो समय समय पर लागू किया जायेगा और वो कॉन्सेप्ट बिलकुल नया होगा और हमारा अपना होगा |
आपका
गणेश जी "बागी"
संस्थापक
ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार
भाई आरके पाण्डेय ’राज’ तथा भाई गणेशजी के मध्य हुए इस वार्तालापरूपी क्षेपक के प्रति मैं इतना ही कहूँगा..
हम जहाँ खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है..
शुक्रिया भाइयो..!!
//हम जहाँ खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.//
मंगल पाण्डेय की धरती का असर साफ़ दिखता है भाई साहब, जय हो |
जय हो | जय हो |
असर ??
नहीं, खून, ज़िग़र..
कि इन हसरतों को मुकम्मल बना दें ,
वीरेन्द्र भाई , इसबार आपने जबरदस्त मेहनत की है , असर साग ग़ज़ल में दिखाई दे रहा है , खुबसूरत और बावजन ग़ज़ल हेतु बधाई आपको |
//ज़माने से सोया नहीं आसमां ये ,
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |