आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आ० मनन कुमार सिंह जी, देर से रचना पर आने हेतु क्षमा प्रार्थी हूँ. दरअसल मैं पहले आपकी लघुकथा समझ ही नहीं पाया था. साथिओं की टिप्पणियों से पता चला कि कि यह बिहार प्रदेश की वर्तमान स्थिति के इर्ग गिर्द घूमती है तो कुछ पल्ले पड़ा. बहरहाल रचना कमोबेश प्रदत्त विषय के आसपास ही है जिस हेतु हार्दिक बधाई प्रेषित है. एक बात सविनय अवश्य कहना चाहूँगा कि वर्तमान चलंत विषय बहुत जल्द बासी हो जाते हैं, जिस कारण रचना दीर्घजीवी नहीं रह पाती. दूसरी बात यह कि इस प्रकार की प्रादेशिक समस्यायों को विषय बनाकर कही रचनायों का दायरा छोटा रह जाता है. अत: ऐसे विषयों पर लिखते हुए उन्हें व्यापक परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने से रचना दीर्घजीवी भी होती है और उसका दायरा भी बहुगुणित होता है.
मेरे कहे का मान रखने के लिए हार्दिक आभार आ० मनन कुमार सिंह जी.
आदरणीय मनन भाई जी लघुकथा में प्रतीकों का इस्तेमाल कथ्य को सहजता से स्पष्ट करने हेतु किया जाता है। प्रस्तुत लघुकथा के प्रतीक शायद बिहार या बिहार के नजदीकी ही आसानी से समझ पाएंगे अन्य पाठक नहीं। वैसे आपकी कल्पना की दाद देता हूं कि आपकी लेखनी में बहुत गहराई है। दीर्घजीवी लघुकथा सृजन हेतु आदरणीय प्रधान संपादक जी के विचारों से सहमत । सादर
बिहार की वर्तमान स्थिति पर आधारित बढ़िया रचना, बधाई आपको आ
अनकहा
बेटे बहु ने बड़े इसरार करके माता- पिता को अपने मेट्रो शहर में बुलाया |घर में हर प्रकार की सुविघाएँ थीं| फोन पर ही सब राशन-पानी, सब्जी– भाजी घर बैठे ही मिल जाती है |कभी हरी सब्जी लाने का मन किया भी तो बेटा ही कहने लगता आज तो लगता है आप पूरी मंडी ही उठा लायें हैं |नवां महीना लगने पर मांजी बहू को आराम करने को कहती तो वह टोकाटाकी में शामिल होता| बहु हंसकर कहती आपका पोता आयेगा ना तो वह आपको चैन से बैठने नहीं देगा और मांजी पोते का सपना देखा करतीं |
समय पर पोता ही हुआ, मानों सपना साकार हुआ, मांजी ने सारा काम अपने पर ले लिया |राततक थक के चूर हो जाती पर पोते में मगन रहती, मां के पास तो बच्चा सिर्फ दूध पीने जाता| सारे समय बाबा-दादी और उनका खिलौना-- प्यारा सा पोता|देखते ही देखते सालभर होने को आया, बेटे बहु की टोकाटाकी बढ़ने लगी –बच्चे को अपनेआप खाने दीजीये ,ज्यादा गुद्दकड़ ना बनाइये ,अपनेआप खेलने दीजीये, चलते समय गिर जाए तो अपनेआप उठने दीजीये आदि आदि| शूशू –पौटी के लिए भी बच्चे को डांट पड़ती तो दोनों का कलेजा मुंह को आ जाता |
शाम को बेटा बहू बहुत खुश खुश घर आये, आते ही बोले -------
“मां मंदिर में प्रसाद चढ़ाइए, आपके पोते का एडमिशन शहर के नामीगिरामी डे-स्कूल में हो गया है |अब हम लोग शांति से अपने काम पर लौट सकेंगे|”
“इतना छोटा बच्चा ------और ------स्कूल -----|” दादी का मुंह खुला रह गया |
“मांजी आप बिलकुल चिंता मत कीजीये ५ बच्चों पर एक आया है, साथ के बच्चों के साथ खेलने से उसे अच्छी कंपनी भी रहेगी |”
“पूरे पांच साल की छुट्टी हो गई |पांच साल का होने पर अपना काम अपने आप करने लगेगा|”
“इतना छोटा ----कैसे ------दिन भर तुम लोगों को चिंता लगी रहेगी|”
“मां-------लड़की थोड़ी ना है जो दिनभर चौकीदारी करनी है, पोता है पोता--- तुम्हारा|” “तुम भी चिंता करना छोड़ दो |”
“बेचारा अभी से स्कूल के चक्रव्यूह में फंस जाएगा |”
“नहीं मां, शनिवार इतवार की छुट्टी के साथ और भी अगल-बगल छुट्टी होगी ही, आप लोगों के बिना तो रह ही नहीं सकते, खून तो आपका ही है ना ----------|”
बाबा ने मोबाइल पर वापसी का टिकिट कटवा लिया|
मौलिक व अप्रकाशित
अच्छा प्रयास है आ० मनीषा सक्सेना जी, लेकिन यह कथानक लघुकथा की बजाय कहानी लिखने के लिए ज्यादा मुफीद है क्योंकि कथा कई कालखंडों में बंटी हुई है, बहरहाल, आयोजन में सहभागिता हेतु अभिनन्दन स्वीकारें.
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |