आदरणीय साथियो,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आपका आभार आदरणीय भसीन जी।
अखबार की खबरें अपने समय की अच्छे से खबर लेती हैं और ये ही काम लघुकथा का भी है। परिमार्जित रूप संप्रेषण के हिसाब से और भी अच्छा बन पड़ा है। हार्दिक बधाई आदरणीय मनन जी।
आपका आभार आदरणीया, प्रतिभा पांडे जी।
आदरणीय चेतन जी, आपका शुक्रिया। हाँ, प्रयोगधर्मिता को छलावा समझकर पछतावा क्यों किया जाय?रचना की कोई भी विधा नए-नए आयाम की आकांक्षा रखती है। यही हमारा ध्येय भी होना चाहिए,सादर।
हार्दिक बधाई आदरणीय मनन कुमार सिंह जी। लाजवाब लघुकथा।
प्रतीक्षा
सहवास के चरमोत्कर्ष पर अंतरंग क्षणों में आनंद, आँखे बंद कर मुस्काता और मदहोशी में कोई अजीब सा नाम लेकर कहता, "आई लव यू "। ऐसा कई बार हो चुका था। आज रात मानसी उखड़ पड़ी, ये क्या बक़वास है, आनंद ?
"मै एक अरसे से तुम्हारी हरक़तें भुगत रही हूँ। और, वैसे भी प्रेम की विह्वलता मे प्रेमातुर होकर पहले की तरह कब तुम मेरी आँखों में आँखे डालकर बातें करते हो । आँखें मूँदकर न जाने क्या फुसफुसाते रहते हो"!
"और, न वो पहले सा प्यार- मनुहार मेरे प्रति तुम्हारे व्यवहार में अब दिखाई देता है, रोमाँस जैसी बातें तो ...... अब तो यह सब कुछ असह्य हो चला है।"
"अरे, नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, मानसी, दरअसल आनंदातिरेक में यह सब होजाता है" आनंद बोला ।
"नहीं तुम झूठ बोलते हो । हमारी मैरिज को साल भर नहीं हुआ। तुम कभी आउटिंग के लिए नहीं कहते । कोई मनचाही चीज लाकर नहीं देते। मेरे जन्म दिन पर भी मेरी सहेलियाँ मेरे साथ तुम्हारा ङन्तिज़ार करते रहे । तुम......रात दस बजे के बाद घर लौटे.... वो भी लड़खड़ाते हुए " ।
घर- परिवार में सब लोग अचंभे में थे कि शादी को होते न होते मानसी और आनंद के दाम्पत्य जीवन से सारा रोमाँस आखिर कहाँ चला गया । कुछ देर साँस लेने के बाद मानसी फिर उखड़ गयी, "मेरे साथ होने , बैठने- हँसने- वोलने की कोई उत्सुकता बची है, तुम्हारे अंदर, बोलो "।
आनंद ने समाप्त होते वित्त वर्ष में बैंको में काम की अधिकता का बहाना बनाया ज़रूर, पर चला नहीं ।
मानसी सुबह की गाड़ी से मायके लौट गयी । और अब दोनों को प्रतीक्षा थी------ मानसी को आनंद के दाम्पत्य जीवन में लौटने की और आनंद को अपने बैंक की सहयोगी इला के क्रश ( पहले- पहले प्यार ) से उबर पाने की....!
मौलिक व अप्रकाशित
आदरणीय चेतन जी, यह प्रतीक्षा एक की नीत है, तो दूसरी(मानसी) के लिए बिन खाये की डकार जैसी है। एक मार्मिक वैवाहिक परिस्थिति का आपने चित्रण किया है,जो आजकल आम होती जा रही है। बधाई लीजिये। हाँ, बहुत सारी भाषागत त्रुटियाँ दृष्टिगोचर हो रही हैं। गौर कर निराकरण हो जाए,तो बेहतर हो। और वार्तालाप थोड़े सुगठित हो जायें।
आदरणीय चेतन भाई, समय निकालकर आपकी लघुकथा में हुई त्रुटियां बताता हूं।वैसे नियति और नीत अलग अलग शब्द हैं और मैंने सही संदर्भ में नीत ही लिखा है।
आदरणीय चेतन भाई, आपने त्रुटियाँ इंगित करने के लिए आग्रह किया,इसलिए मैंने अपने हिसाब से कोशिश की है। जँचे,तो ठीक। नहीं, तो कोई बात नहीं। त्रुटियाँ टंकण जनित भी होती हैं। और आप चूँकि गंभीर लेखन में भरोसा रखते हैं, इसीलिए मैंने इंगित करना मुनासिब समझा। कृपया इसे अन्यथा न लें। निम्नांकित विवरण पर गौर फरमाएँ:
रोमाँस=रोमांस
अरे, नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, मानसी,=अरे नहीं,ऐसी कोई बात नहीं,मानसी।
मेरे जन्म दिन पर भी मेरी सहेलियाँ मेरे साथ तुम्हारा ङन्तिज़ार करते रहे=मेरे जन्म दिन पर भी मेरी सहेलियाँ मेरे साथ तुम्हारा ङन्तिज़ार करती रहीं।
कि शादी को होते न होते = कि शादी (के) होते
बैठने- हँसने- वोलने= बैठने- हँसने- बोलने
.....कोई उत्सुकता बची है, तुम्हारे अंदर, बोलो "।.....कोई उत्सुकता बची है, तुम्हारे अंदर? बोलो।"
नमस्कार आदरणीय चेतन प्रकाश जी। कुछ नया मिला आपकी इस रचना में। इसलिए कि इसमें एक वर्ष में ही वैवाहिक जीवन के और शारीरिक संबंधों के मशीनी बनने की व्यथा व पीड़ा है। चरमोत्कर्ष के समय पार्टनर के 'फ़ेंटसी' लोक (त्रिकोणीय संबंध) में जाने की प्रवृत्ति का मनोरोग है, मीडियाई-संक्रामक विवशता या पीड़ा है, व्यथा है, व पुरुष विमर्श संग महिला विमर्श भी है। हार्दिक बधाई। लेकिन आदरणीय मनन सिंह जी टिप्पणी क़ाबिले ग़ौर है और संवादों में सहज शब्दों के बजाए भारी साहित्यिक शब्दों (विह्वलता आदि) पर पुनर्विचार की ज़रुरत भी। चरमोत्कर्ष वाले वाक्य की गंभीरता रचना में आगे चलकर कमी आने लगती है, जब पत्नी के आम संवाद रचना में लाऊड होने लगते हैं पति आम बहाने बनाता है। अर्थात रचना में गंभीरता से फ़िल्मी नाटकीयता की ओर रुख़। अर्थात पुनः विचार कर इसे केवल गंभीर कथ्य वाली गंभीर शैली की लघुकथा में आपकी बेहतरीन लेखनी बढ़िया बदलाव कर सकती है। सादर।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |