ग़मों में आपका यूँ मुस्कुराना अच्छा है
हंसी लबों पे रक्खे गम छुपाना अच्छा है
कोई कभी जो पूछे है सबब यूँ हंसने का
छुपा के चश्मेतर तो खिलखिलाना अच्छा है
मुझे तो हर घडी ये गलतियाँ बताता रहा
कोई कहे बुरा चाहे ज़माना अच्छा है
ग़ज़ब हैं खेल ये तकदीर के किसे क्या कहें
खुद अपने आप से ही हार जाना अच्छा है
वो जिसकी चोट से दिल जार जार रोया था
उसी की राह से पत्थर उठाना अच्छा है
महल न घर न मुझको आशियाना कोई मिले
मेरे लिए तो तेरा दिल ठिकाना अच्छा है
लिपट के खूब तू रोया था उससे बिछड़ा जब
उसी का हँस के ऐसे दिल जलाना अच्छा है
अगर हो डर के समंदर में डूब जायेंगे
तो बंजरों में ही कश्ती चलाना अच्छा है
किसी को गर्दिशे दिल आपका पता न चले
यूँ “दीप” रात भर घर में जलाना अच्छा है
संदीप पटेल “दीप”
(मौलिक एवं अप्रकाशित)
Comment
आदरणीय जीतेंद्र जी आपका बहुत बहुत आभार इस हौसलाफजाई के लिए स्नेह यूँ ही बनाये रखिये
वाह वाह आदरणीय वीनस सर जी हम आपके ऐसे ही फेन नहीं है
इस जानकारी से देखिये अरुज की क्या जानकारी हाथ लगी ........अब पूरी ग़ज़ल के मायने मुझे समझ आ रहे हैं
यकीन मानिए मैंने जो आपसे सीखा है अब तक वो सब मैं हमेशा याद रखता हूँ
ग़ज़ल कहते हुए मुझे ख्याल आता है के आपने क्या नसीहत दी है
ये स्नेह यूँ ही बनाये रखिये साहब
आपका बहुत बहुत आभार
और स्पष्ट करने के लिए =
१२१२ / ११२२ / १२१२ / ११२२ ... अरूज़ के हवाले से यह अरकान दो बहर में जिहाफ लाने से बन सकता है >>
मुजारे
हजज / रमल / हजज / रमल < मूल रुक्न का युग्म
१२२२ / २१२२ / १२२२ / २१२२ मूल मात्रा
१२१२ / ११२२ / १२१२ / २२ या ११२ जिहाफ के बाद मात्रा
मफाईलुन् / फायलातुन् / मफाईलुन् / फायलातुन् < मूल अरकान
मफ़ाइलुन / फइलातुन / मफ़ाइलुन / फैलुन या फइलुन जिहाफ के बाद अरकान
मक्बूज / मख्बून / मक्बूज / अब्तर या मख्बून मह्जूफ़ जिहाफत
मुजारे मुसम्मन मक्बूजो मख्बूनो मक्बूजो अब्तर/मख्बूनो मह्जूफ़ बहर का नाम
===============================================
मुज्तस
रजज / रमल / रजज / रमल मूल रुक्न का युग्म
२२१२ / २१२२ / २२१२ / २१२२ मूल मात्रा
१२१२ / ११२२ / १२१२ / २२ या ११२ जिहाफ के बाद मात्रा
मुस्तफ्यलुन् / फायलातुन् / मुस्तफ्यलुन् / फायलातुन् मूल अरकान
मफ़ाइलुन / फइलातुन / मफ़ाइलुन / फैलुन या फइलुन जिहाफ के बाद अरकान
मख्बून / मख्बून / मख्बून / अब्तर या मख्बून मह्जूफ़ जिहाफत
मुज्तस मुसम्मन मख्बूनो मख्बूनो मख्बूनो अब्तर/मख्बूनो मह्जूफ़ बहर का नाम
भाई आपका प्रयास कहीं से गलत नहीं है मगर अधूरी जानकारी में असफल हो गया
आप कहते हैं आपने रजज और हजज के मेल से बाहर बनाई -
// अंतिम जिहाफ २ २ बहरे हजज के हिसाब से नहीं आ पायी //
अर्थात आपने हजज को अंत में रखा
अर्थात मूल रुक्न ये लिया -
२२१२ १२२२ २२१२ १२२२
// मैंने बहरे रजज का मखबून जिहाफ लिया है 2212-1212 //
आपने रजज में मख्बूनो मख्बून लगाया तो हुआ = १२१२ १२२२ १२१२ १२२२
// हजज में महजूफ से बने १२२ पर अस्लम जिहाफ लिया है //
यहाँ आपने गडबड कर दी क्योकि हजज के अरूजो जरब में मह्जूफ़ लगा कर १२२ तो कर सकते हैं मगर फिर इस पर असलम नहीं लगा सकते क्योकि फईलुन (१२२) को असलम से फैलुन (२२) करने का स्थान केवल सदरो इब्तिदा है न कि हाश्वैन और अरूजो जरब
इसलिए
१२१२ १२२२ १२१२ १२२२
को
१२१२ १२२२ १२१२ २२
नहीं किया जा सकता है
फिर आपने यह नहीं बताया कि पहले मुफाईलुन को मफईलुन कैसे करते ? क्योकि हाश्वैन तो क्या किसी भी अज्जा-ए-रुक्न के लिए हजज में यह जिहाफ है ही नहीं ...
अगर आप जिहाफ पर काम करना चाहते हैं तो यह कदापि बुरा नहीं है बल्कि मुझे बेहद खुशी हो रही है
मगर पहले जिहाफ की मूल जानकारी ले ली जाए और उन पर जेहन को साफ़ कर लिया जाए फिर प्रयोग किया जाए तो जियादा मुफीद होगा और ऐसी विषम परिस्थिति नहीं पैदा होगी ...
मेरे ख्याल से अरूज बनाने वालों ने पहले ही सारी सूरतों पर काम कर लिया है .. अब शायद ही कोई सूरत बची हो जिस पर चल कर हम नए और सही निष्कर्ष तक पहुँच सकें ...
फिर भी आपसे यह चर्चा करके मुझे बेहद खुशी हो रही है कि अब ओ बी ओ पर कोई जिहाफ पर काम करने का मन बना रहा हैं
मेरी और से असीम शुभकामनाएं
आदरणीय सौरभ सर जी , आदरणीय वीनस सर जी ...आप सभी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हुआ है के मैं कुछ लिख पा रहा हूँ
ये स्नेह यूँ ही बनाये रखिये
आपकी प्रतिकियाओं से लेखन को बल मिलता है ......सादर आभार आपका
आदरणीय वीनस सर जी यदि आपके कहे को अन्यथा लिया होता तो आज इतना लिख ही नहीं पाता ..........
मैंने बहरे रजज का मखबून जिहाफ लिया है 2212-1212 मुझे ये जानकारी नहीं थी के एनी जिहाफ नहीं लिए जा सकते हैं इसीलिए चूक हो गयी लगता है .............रजज में मखबून और हजज में महजूफ से बने १२२ पर अस्लम जिहाफ लिया है
लेकिन अब की बार आपके कहे को याद रखूँगा ऐसा कुछ भी नहीं चलेगा ............प्रचलित बह्र पर ही काम करना ठीक है
शायद मुझे चैन नहीं पड़ता प्रयोग किये बिना ......खुदी कहो खुदी समझो वाली बात से बचने का ख्याल कभी कभी दिमाग में आता ही नहीं
इतना वक़्त देने के लिए आपका बहुत बहुत आभार स्नेह यूँ ही बनाए रखिये
भाई वीनसजी, अपने हिसाब से बह्र के अर्कान बनाना या प्रचलित बह क इस्तमाल दोनों दो बातें हैं. यहाँ बह्र घोषित है.
भाई संदीपजी ने प्रयास तो किया है.
संदीप भाई को हमने फ़र्श से देखा है आपकी संभावनाओं पर दो राय नहीं. प्रयास धीरे-धीरे सँवरता हुआ रंग लायेगा. लेकिन संयत होना जरूरी है.
इस वार्तालाप से कई बातें स्पष्ट हुई हैं. अरुज की भी और व्यवहार की भी.
शुभ-शुभ
भाई जिहाफ की अपनी दुनिया है ..
जो जिहाफ हजज और रमल पर लगता है जरूरी नहीं है कि रजज पर भी लग जाये
उदाहरण =
जैसे मूल रुक्न के अंत को लुप्त करने पर हज्फ़ जिहाफ बनता है जिसकी क्रिया को महजूफ कहते हैं ये तो शायद अपने भी जान लिया है
मगर इसके साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि हज्फ़जिहाफ केवल उन अरकान पर लगते हैं जिनके अंत में दो अथवा दो से अधिक दीर्घ आते हों
अर्थात - १२२२ और २१२२ के अंत में दो या दो से दीर्घ हैं इसलिए इनको मह्जूफ़ जिहाफ से १२२२ - १२२ और २१२२ - २१२ किया जा सकता है परन्तु २२१२ में मह्जूफ़ जिहाफ लग ही नहीं सकता क्योकि इसके अंत में मात्र एक दीर्घ है
साथ ही हर जिहाफ का एक निश्चित स्थान है अर्थात हम जिस हज्फ़ जिहाफ को रमल मुसम्मन सालिम के अंत में लगाते हैं और २१२२ २१२२ २१२२ २१२२ से २१२२ २१२२ २१२२ २१२ कर लेते हैं उसे प्रयोग करते हुए २१२ २१२२ २१२२ २१२२ कदापि नहीं कर सकते ....
खैर ये तो बहुत आगे की बात हुई ...
अब ज़रा ये देखिये कि आपसे चूक कहाँ हुई ...
आपने कहा -
बहरे रजज और हजज के जिहाफ इस्तेमाल करके कुछ लिखूं किन्तु अंतिम जिहाफ २ २ बहरे हजज के हिसाब से नहीं आ पायी फिर भी लिख दिया
अब ज़रा सोचिये क्यों नहीं आई -
हमारा यह प्रचलित अरकान १२१२ ११२२ १२१२ २२ दो मूल बहर के जिहाफ के कारण बन सकता है
मुजारे = मफाईलुन् फायलातुन् मफाईलुन् फायलातुन् = हजज रमल हजज रमल
मुज्तस = मुस्तफ्यलुन् फायलातुन् मुस्तफ्यलुन् फायलातुन् = रजज रमल रजज रमल
मगर आपने इस अरकान का निर्माण करने के लिए रजज और हजज का प्रयोग करने की कोशिश की ....
आपने पता नहीं किसे पहले रखा किसे बाद में मगर इन दो मूल रुक्न के मेल से ये १२१२ ११२२ १२१२ २२ कैसे तैयार हो सकता है ये असंभव है ...
निवेदन है कि हमें अभी जिहाफ के फेर में न पड कर प्रचलित अरकान पर अभ्यास करना चाहिए, जब उस स्तर पर पहुंचेंगे तो जिहाफ से भी दो दो हाँथ किया जायेगा
कुछ अनुचित कह गया होऊं तो निवेदन है अन्यथा न लीजियेगा
आदरणीय शिज्जू जी, आदरणीय वीनस जी आदरणीय सौरभ सर जी , आदरणीय बसंत नेमा जी , आदरणीय आशुतोष जी , आदरणीय प्रज्ञा जी आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया ये स्नेह यूँ ही बनाये रखिये सादर
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online