आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
सादर नमस्कार। इस हीरक जयंती गोष्ठी पर आपकी उपस्थिति और टिप्पणियाँ पाकर हम धन्य हुए। आपको रचना पसंद आई। मेहनत सफल लगी। मेरी ये पाँच पृथक लघुकथाओं के ऐपीसोड्स हैं। जिनमें से दो यहाँ प्रस्तुत हैं व तीन पिछले दिनों फेसबुक पर। सादर अवलोकनार्थ।
ब्रेक के बाद
'सुषमा सलमा हो गई, रितु रबिया......',महात्मा जी ने क्रुद्ध होकर कहा।
'फिर आप लोग क्या कर रहे थे ,बाबा जी?'कुछ जिज्ञासुओं ने सवाल ठोका।
' मैं..हम? कहना क्या चाहते हैं आपलोग?'
'यही कि आपकी ठेकेदारी से उनकी भली है।आपका दीया अंधेरा नहीं मिटा पाता।तभी तो उनकी झूठी रोशनी लोगों में चकाचौंध फैला रही है।'
'कैसे?' बाबा गुर्राए।
'आप दान बटोरने में विश्वास करते हो, वे कुछ बांटकर आपकी जागीरदारी में भागीदार हुए जाते हैं। गरीबों को दो,लेना भूल जाओ। पेट की आग सब कुछ जला सकती है।'
'सोचना पड़ेगा।तुम्हारी बातों में दम है,भक्त।'
'वक्त को समझो बाबा,नहीं तो ब्रेक के बाद कुछ हाथ नहीं लगेगा।'
'ब्रेक?कैसा ब्रेक भाई?'बाबा चकराए।
'अरे अभी ये कारस्तानी करने वाले धड़े पकड़े जा रहे हैं।डरे हैं।छिपे हैं।मामला ठंडा पड़ते फिर आपके धर्म को धता बताने का इनका गोरखधंधा चल निकलेगा।इसलिए चेतो बाबाजी, चेतो।'
'आमीन!'बाबा मुस्कुराए।
"मौलिक व अ प्र का शित"
चेतना आधारित बढ़िया लघुकथा। हार्दिक बधाई जनाब मनन कुमार सिंह साहिब। बढ़िया शीर्षक व संबंधित पंक्ति। लेकिन स्पष्टता व प्रभावी सम्प्रेषण हेतु अभी इस पर और समय आप दे सकते हैं।
आपका आभार।
हार्दिक बधाई मनन कुमार जी। बेहतरीन लघुकथा।
आपका आभार भाई उस्मानी जी।
आ. भाई मनन जी, सादर अभिवादन । सुन्दर कथा हुई है । हार्दिक बधाई।
आभार आदरणीय लक्ष्मण भाई।
सामयिक घटनाओं को लघुकथा में पिरोना सदैव रिस्क का काम होता है।
आयोजन में सहभागिता हेतु बहुत बहुत आभार।
जीत आपकी (लघुकथा) - [दूसरी प्रस्तुति] :
जुमे की शाम। हमेशा की तरह नुसरत बाजी वीडियो कॉल पर थीं। उनकी गाइडलाइंस से ही जुबेदा बी अपने इकलौते बेटे के लिये सामान्य नैन-नक्श वाली साँवली पढ़ी-लिखी बहू लायीं थीं। बेटे दानिश की कमाई ज़्यादा तो थी नहीं। मिस्त्रीगिरी के साथ ही दीनी कामों में ज़्यादा लगा रहता था। कल ही जमात से लौटा था।
"कहो जुबेदा कैसी हो, तुम और तुम्हारी बहू! सुना है बर्थ-डे मनाया उसने पिछले महीने!" नुसरत ने वीडियो कॉल पर ख़बरों का लेन-देन शुरू करते हुए कहा।
"हाँ, हमने भी सोचा कि पहला बर्थ-डे है यहाँ उसका, मना ले! महारानी सिर से पैर तक सजीं; नये ज़माने के टैटूज़ और फ़ैशन वाले मेकअप... और कमरा भी सजाया गया, केक भी मँगाया गया। बस, घर ही घर के लोग थे; सो मूँह फुला के बैठ गई और ....!" जुबेदा आज्ञाकारी सहेली और शिष्य की तरह बताने लगी।
"...और...नाच-गाना भी हुआ?"
"नाच-गाना तो नहीं, नुसरत बाजी, रोना-गाना हुआ! दो ज़ोरदार थप्पड़ पड़े दानिश के। अपनी बात पर अड़ कर, सजी उँगलियाँ तान-तान कर तेज़ आवाज़ में बोल रही थी शौहर से! तेरे बताये मुताबिक़ मैंने दानिश को पहले ही समझा दिया था कि कैसे ठीक-ठाक रखना है पढ़ी-लिखी को!" एक विजेता सास के स्वर गूँजे फ़ोन पर।
"ठीक किया... ऐसे ही सधतीं हैं आजकल की! न सधे, तो ज़ल्द ही पिंड छुड़ा लेना। मेरी पहली वाली पढ़ी-लिखी गोरी-नारी हीरोइन सी बहू कुछ ज़्यादा ही फर्माइशें झाड़ रही थी शुरू से ही; तो हमारे बेटे ने तो उसे तलाक़ दे दी पहले ही साल में और अब दूसरी के साथ सुखी है। काली-कलूटी है, तो क्या, पढ़ी-लिखी भी है और क़ाबू में भी!" गुरु सहेली ने जुबेदा को बड़े गर्व से बताया।
"लेकिन बाजी, हमारी बहू ने तो उस बर्थ-डे के बाद दानिश पर तो कोई जादू सा कर दिया है। अब हमारी कम, उसकी ज़्यादा मानता है। कहता है कि ज़माने के साथ चलने के लिए कुछ तो बदलना पड़ेगा!" जुबेदा ऐसे बोलती गई कि दीवारें भी न सुन पायें, "पढ़ी-लिखी ले तो आये अगली पीढ़ी सुधारने, लेकिन अब हमारी थोड़ी न चल पा रही, बाजी!"
"मतलब तुम गईं काम से! अच्छा... अब मेरी बात सुनो जुबेदा! चाहे जितनी ज़िद करे, बहू को एम.ए. मत करने देना, आगे मत पढ़ाना! हमारी बहू की तरह घर पर ही ट्यूशन करे या मदरसा चलाये! पैसे भी आयेंगे और बहू तेरे हाथ से न निकलेगी!"
"लेकिन वो तो दानिश को आगे पढ़ा रही है! कहती है कि इनकी नौकरी लगवाऊँगी और मैं भी नौकरी करूँगी, इसी में सबका भला है और अगली पीढ़ी का भी!" यह कहते ही जुबेदा ने फ़ोन कॉल काट दी। बहू चाय-नाश्ता लिये कमरे के दरवाज़े पर खड़ी थी।
(मौलिक व अप्रकाशित)
हार्दिक बधाई आदरणीय शेख़ शहज़ाद जी। बेहतरीन लघुकथा।
आ. भाई शेखशहजाद जी, दूसरी प्रस्तुति भी बेहतरीन हुई है । हार्दिक बधाई ।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |