परम आत्मीय स्वजन,
ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरे के 176 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है |
इस बार का मिसरा जनाब अमीर इमाम साहिब की ग़ज़ल से लिया गया है |
'इन हवाओं को मेरी ख़ाक उड़ाने देना'
फ़ाइलातुन फ़इलातुन फ़इलातुन फ़ेलुन/फ़इलुन
2122 1122 1122 22/112
बह्र-ए-रमल मुसम्मन सालिम मख़बून महज़ूफ़
रदीफ़ --देना
क़ाफ़िया--(आने की तुक)
बताने, दिखाने,आने,जाने,उठाने आदि...
मुशायरे की अवधि केवल दो दिन होगी । मुशायरे की शुरुआत दिनांक 25 फरवरी दिन मंगलवार को हो जाएगी और दिनांक 26 फरवरी दिन बुधवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा.
नियम एवं शर्तें:-
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" में प्रति सदस्य अधिकतम एक ग़ज़ल ही प्रस्तुत की जा सकेगी |
एक ग़ज़ल में कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 11 अशआर ही होने चाहिए |
तरही मिसरा मतले को छोड़कर पूरी ग़ज़ल में कहीं न कहीं अवश्य इस्तेमाल करें | बिना तरही मिसरे वाली ग़ज़ल को स्थान नहीं दिया जायेगा |
शायरों से निवेदन है कि अपनी ग़ज़ल अच्छी तरह से देवनागरी के फ़ण्ट में टाइप कर लेफ्ट एलाइन, काले रंग एवं नॉन बोल्ड टेक्स्ट में ही पोस्ट करें | इमेज या ग़ज़ल का स्कैन रूप स्वीकार्य नहीं है |
ग़ज़ल पोस्ट करते समय कोई भूमिका न लिखें, सीधे ग़ज़ल पोस्ट करें, अंत में अपना नाम, पता, फोन नंबर, दिनांक अथवा किसी भी प्रकार के सिम्बल आदि भी न लगाएं | ग़ज़ल के अंत में मंच के नियमानुसार केवल "मौलिक व अप्रकाशित" लिखें |
वे साथी जो ग़ज़ल विधा के जानकार नहीं, अपनी रचना वरिष्ठ साथी की इस्लाह लेकर ही प्रस्तुत करें
नियम विरूद्ध, अस्तरीय ग़ज़लें और बेबहर मिसरों वाले शेर बिना किसी सूचना से हटाये जा सकते हैं जिस पर कोई आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी |
ग़ज़ल केवल स्वयं के प्रोफाइल से ही पोस्ट करें, किसी सदस्य की ग़ज़ल किसी अन्य सदस्य द्वारा पोस्ट नहीं की जाएगी ।
विशेष अनुरोध:-
सदस्यों से विशेष अनुरोध है कि ग़ज़लों में बार बार संशोधन की गुजारिश न करें | ग़ज़ल को पोस्ट करते समय अच्छी तरह से पढ़कर टंकण की त्रुटियां अवश्य दूर कर लें | मुशायरे के दौरान होने वाली चर्चा में आये सुझावों को एक जगह नोट करते रहें और संकलन आ जाने पर किसी भी समय संशोधन का अनुरोध प्रस्तुत करें |
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
"OBO लाइव तरही मुशायरे" के सम्बन्ध मे पूछताछ
फिलहाल Reply Box बंद रहेगा जो 25 फरवरी दिन मंगलवार लगते ही खोल दिया जायेगा, यदि आप अभी तक ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार से नहीं जुड़ सके है तो www.openbooksonline.comपर जाकर प्रथम बार sign upकर लें.
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के पिछ्ले अंकों को पढ़ने हेतु यहाँ क्लिक...
मंच संचालक
जनाब समर कबीर
(वरिष्ठ सदस्य)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Tags:
आदरणीय लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' जी आदाब ।
ग़ज़ल के अच्छे प्रयास पर बधाई स्वीकार करें।
भाव अच्छे लगे मगर शब्दों की सजावट
पर काम करने की आवश्यकता है।
दम्भ अपना भी उसे यार दिखाने देना
पास बैठे वो अगर उठके न जाने देना।१।
दोनों मिस्रों में रब्त नहीं बन रहा आदरणीय
*
गीत मेरे हैं भले एक न शिकवा उससे
गीत मेरे हैं जिन्हें अपने वो कहता है मगर
गा के महफिल में उसे रंग जमाने देना।२।
*
साथ सूरज का हमें आज मिला है चाहे
साँझ होते ही मगर दीप जलाने देना।३।
उला और बिहतर सोचें
*
लाख शूलों से मुहब्बत हो जमाने भर को/को मगर
आप तितली के लिए फूल उगाने देना।४।
सहीह शब्द है महब्बत
*
चोरियाँ आप कहो लाख बुरी हैं लेकिन
एक चुटकी सा उजाला तो चुराने देना।५।
—चोरी से बात बन जाती चोरियाँ
बहुवचन लेने की आवश्यकता नहीं थी
सुझाव—
चोरी करना तो यक़ीनन ही बुरा है फिर भी
*
// शुभकामनाएँ //
आ. भाई अमित जी सादर अभिवादन। गजल पर उपस्थिति और विस्तृत टिप्पणी के लिए आभार। कुछ सुधार किया है देखिएगा। सादर...
*
दम्भ अपना भी उसे यार दिखाने देना
दे न आवाज तो फिर डूब ही जाने देना।१।
*
साथ सूरज का मिला बात खुशी की यारो
साँझ होते ही मगर दीप जलाने देना।३।
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' जी
ठीक है
आदरणीय लक्ष्मण धामी भाई मुसाफ़िर जी आदाब, तरही मिसरे पर ग़ज़ल का अच्छा प्रयास हुआ है बधाई स्वीकार करें। आदरणीय अमित जी ने बेहतर इस्लाह फ़रमाई है।
आदरणीय धामी जी। सादर नमस्कार । ग़ज़ल के प्रयास हेतु बधाई।
आदरणीय लक्ष्मण धामी जी, सादर नमस्कार!
तरही मुशायरे में ग़ज़ल का प्रयास अच्छा हुआ है, ग़ज़ल को थोड़ा और वक्त देने की ज़रूरत थी। हार्दिक बधाई स्वीकार करें।
आदरणीय लक्ष्मण जी नमस्कार
ग़ज़ल का अच्छा प्रयास है बधाई स्वीकार कीजिये
अमित जी की इस्लाह क़ाबिले गौर है,देखियेगा
सादर
2122 1122 1122 22
वक़्त-ए-आख़िर ये सुकूँ रूह को पाने देना
यार दीदार को आये मेरे आने देना 1
हक़ वतन का जो है मुझपर वो निभाने देना
मैं हूँ सरहद का सिपाही मुझे जाने देना 2
माँ से बेटे ने कहा जब ये तो माँ भी बोली
देश की साख़ पे तुम आँच न आने देना 3
आस्था देख के लोगों की भरा है ये दिल
एक डुबकी उन्हें गंगा में लगाने देना 4
मोक्ष मिल जाएगा जो जान गई भगदड़ में
है व्यवस्था में कमी कोई न ताने देना 5
हादसे की नहीं लेता कोई जिम्मेदारी
सच किसी के भी नहीं सामने आने देना 6
गर कहानी को नए ढब से लिखा भी जाए
तुम "रिया" को इसी किरदार में आने देना 7
गिरह-
जिस्म जलने से सुकूँ कब हुआ हासिल यारो
'इन हवाओं को मेरी ख़ाक उड़ाने देना'
"मौलिक व अप्रकाशित"
आदरणीय Richa Yadav जी आदाब
ग़ज़ल के अच्छे प्रयास पर बधाई स्वीकार करें।
2122 1122 1122 22
वक़्त-ए-आख़िर ये सुकूँ रूह को पाने देना
यार दीदार को आये मेरे आने देना 1
यार दीदार को गर आये तो आने देना
हक़ वतन का जो है मुझपर वो निभाने देना
मैं हूँ सरहद का सिपाही मुझे जाने देना 2
— हक़ नहीं फ़र्ज़ निभाया जाता है, विचार करें
माँ से बेटे ने कहा जब ये तो माँ भी बोली
देश की साख़ पे तुम आँच न आने देना 3
क्या आपने इन्हें क़ित'आ बंद कहने का प्रयास किया है?
आस्था देख के लोगों की भरा है ये दिल
एक डुबकी उन्हें गंगा में लगाने देना 4
लगाने देना? गंगा जी में डुबकी
लगाने पर मनाही तो नहीं है ।
मोक्ष मिल जाएगा जो जान गई भगदड़ में
है व्यवस्था में कमी कोई न ताने देना 5
—सहीह शब्द है त'अने / ताने नहीं तो
यह क़ाफ़िया सहीह नहीं होगा।
हादसे की नहीं लेता कोई ज़िम्मेदारी
सच किसी के भी नहीं सामने आने देना 6
दोनों मिसरों में रब्त नहीं बन पा रहा है
गिरह-
जिस्म जलने से सुकूँ कब हुआ हासिल यारो
'इन हवाओं को मेरी ख़ाक उड़ाने देना'
गिरह नहीं लगी
// शुभकामनाएँ //
आदरणीय अमित जी नमस्कार
बहुत शुक्रिया आपका बारीक़ी से ग़ज़ल की त्रुटियाँ समझाने और इस्लाह के लिए,
जी क़ित'आ बंद कहने की कोशिश थी।
सुधार की कोशिश की है कृपया देखियेगा ।
सादर
2122 1122 1122 22
वक़्त-ए-आख़िर ये सुकूँ रूह को पाने देना
यार दीदार को गर आए तो आने देना 1
फ़र्ज़ है देश की ख़ातिर जो निभाने देना
मैं हूँ सरहद का सिपाही मुझे जाने देना 2
माँ से बेटे ने कहा जब ये तो माँ भी बोली
देश की साख़ पे तुम आँच न आने देना 3
एक अरसा हुआ है मुझसे मिले हो अब तुम
मुझको मत रोकना सब हाल बताने देना 4
मैं दुआ में यही माँगूँगी ख़ुदा से अपने
फिर से बचपन के वो दिन मुझको पुराने देना 5
है व्यवस्था में कमी जो भी छिपाई है वो
इसको जनता के नहीं सामने आने देना 6
गर कहानी को नए ढब से लिखा भी जाए
तुम "रिया" को इसी किरदार में आने देना 7
गिरह-
उसको गंगा में नहीं जाके बहाना लोगो
'इन हवाओं को मेरी ख़ाक उड़ाने देना'
आदरणीय Richa Yadav जी,
//जी क़ित'आ बंद कहने की कोशिश थी।//
जी यह क़ित'आ नहीं हुआ ,
मतला और शे'र हुआ।
क़ित'आ में बात चौथे मिसरे में पूरी होती है
तीन मिसरों में बिल्ड अप दिया जाता है,
भूमिका बाँधी जाती है।
जॉन एलिया साहिब के क़ित'आत पढ़ें
और इस विधा को समझने का प्रयास करें।
//है व्यवस्था में कमी जो भी छिपाई है वो
इसको जनता के नहीं सामने आने देना 6//
इसको ऐसा कहने का प्रयास करें कि
ये सियासत की है फ़ितरत कि कोई हादिसा
हो तो जनता के सामने नहीं आने देना।
// शुभकामनाएँ //
//है व्यवस्था में कमी जो भी छिपाई है वो
इसको जनता के नहीं सामने आने देना 6//
इसको ऐसा कहने का प्रयास करें कि
ये सियासत/ की है फ़ितरत/ कि कोई हा/दिसा
हो तो जनता/ के सामने/ नहीं आने/ देना।
आदरणीय अमित जी, लगता है कुछ भूल हुई है, दोनों मिसरों की बह्र जाँच लें।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin.
Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |