साथियों, इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका "गुफ़्तगू" द्वारा यह सूचित किया गया है कि ओ बी ओ पर आयोजित होने वाले "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक २३ में भाग लेने वाले शायर अपनी प्रस्तुत ग़ज़ल गुफ़्तगू पत्रिका को भी भेज सकते है, प्राप्त कुल ग़ज़लों में से सर्वश्रेष्ठ दो ग़ज़लों को पुरुस्कृत किया जायेगा और पुरूस्कार स्वरूप गुफ़्तगू पत्रिका की 5 साल की सदस्यता प्रदान की जायेगी यदि पुरुस्कृत शायर पहले से गुफ़्तगू पत्रिका के सदस्य होंगे तो गुफ्तगू पब्लिकेशन से प्रकाशित 200 रु मूल्य की साहित्यिक पुस्तक भेंट की जायेगी तथा पत्रिका के अगले अंक में दोनों पुरुस्कृत ग़ज़लें तथा 10 अन्य श्रेष्ठ ग़ज़लों को शायर के नाम के साथ प्रकाशित किया जायेगा | गुफ्तगू के इस योजना में गैर ओ बी ओ सदस्य भी भाग ले सकते हैं ।
ग़ज़ल भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2012 है
ग़ज़ल भेजने हेतु नियम व शर्तें -
१- ग़ज़ल"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक २३ में दिए गये मिसरा -ए- तरह के अनुरूप हो |
२- ग़ज़ल अरूजानुसार दुरुस्त हो तथा अन्य दोष से भी मुक्त हो |
३- कम से कम 5 तथा अधिकाधिक 7 शेर हों (अर्थात "ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" अंक २३ में प्रस्तुत अपनी ग़ज़ल से सर्वोतम ५ या ७ शेर मतला सहित गुफ्तगू को भेज दें )
४- ग़ज़ल में मक्ता न हो अर्थात अंतिम शेर में तखल्लुस (उपनाम) का प्रयोग न किया गया हो |
५- ग़ज़ल में मिसरा-ए-तरह पर गिरह का शेर अवश्य हो, यह ध्यान रहे कि मिसरे की गिरह मतला या हुस्ने मतला में न बांधी गयी हो ।
६- प्राप्त कुल ग़ज़लों में से 12 ग़ज़लों का चयन अरूज के जानकार उस्ताद शायर द्वारा किया जायेगा जिनको ग़ज़लकार का नाम पता नहीं बताया जायेगा ।
७- एक शायर द्वारा अधिकतम ७ शेर की एक ग़ज़ल ही स्वीकार्य है | ग़ज़ल में ७ शेर से अधिक या एक से अधिक ग़ज़ल भेजने पर उस शायर की किसी ग़ज़ल पर विचार नहीं किया जायेगा ।
८- ग़ज़ल के नीचे रचनाकार का पूरा नाम, पूरा पता, पिन कोड, मोबाईल नंबर अंकित रहना अतिआवश्यक है ।
९- पत्रिका के अगले अंक (अंक-३५) में मात्र १२ ग़ज़लें प्रकाशित होंगी, बाकी ग़ज़लों की वापसी संभव नहीं होगी |
१०-उपरोक्त शर्तों का पालन न करने वाली ग़ज़ल पर विचार नहीं किया जायेगा तथा जिन श्रेष्ठ ग़ज़लों को पत्रिका में प्रकाशित "गुफ्तगू तरही मुशायरा" स्तंभ में स्थान नहीं मिल पायेगा उन ग़ज़लों को गुफ्तगू के आगामी अंक में प्रकाशित किया जा सकता है ।
ग़ज़ल भेजने का पता -
सम्पादकीय कार्यालय गुफ़्तगू पत्रिका
१२३ ए /१, हरवारा
धूमनगंज, इलाहाबाद
पिन -211011
मो. - 09889316790 (इम्तियाज़ अहमद गाज़ी), 9453004398 (वीनस केसरी)
ग़ज़ल ई-मेल से भी भेज सकते हैं -
guftgu007@rediffmail.com
Tags:
ओबिओ लाइव तरही मुशायरा - 23 के समस्त प्रतिभागियों से सादर निवेदन है कि अपनी-अपनी ग़ज़ल को गुफ़त्ग़ू पर आयोजित तरही मुशायरे के लिये उपरोक्त पते पर शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित कर दें. आखिर, आखिरी दिन का भी क्या इंतज़ार करना ?
ज्ञातव्य है कि दुरुस्त ग़ज़ल भेजने की अंतिम तिथि 30 जून है.
सादर
आखिर, आखिरी दिन का भी क्या इंतज़ार करना ?
:))))) सही बाऽऽऽऽऽऽऽऽऽ त
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |