Tags:
वाह रे हमारी उदारता और वाह रे हमारी यादास्त, कितनी जल्द हम अपना अपमान भूल जाते है, हिन्दुओं बल्कि यह कहे कि भारतीयों के आस्था ( भारत में तो सभी धर्म के लोग एक दुसरे के धर्म में आस्था रखते है ) के प्रतिक माँ सरस्वती और माँ दुर्गा के नग्न पेंटिंग बनाने वाले एक कुंठित चित्रकार को महिमामंडित करने का दौर चल पड़ा है | जिसको देखो वही गुण गाये जा रहा है, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या मृत्यु महान बनने हेतु योग्यता है ? कल को कसाब भी मर जायेगा तो हम लोग उसको भी महान बना देंगे |
जब न्यालय ने उनके ऊपर वारंट जारी किया तो, भारतीय न्याय व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए पलायन हो गए, ऐसे भगोड़े को महान बनाने पर सभी लोग तुले हुए है |
कुछ फेस बुक पर भी इस तरह कि चर्चाये चल रही है जहाँ मैंने लिखा है और मेरे लिखने के बाद कथित महान बानाने वालों कि लेखनी को लगाम लग गया है |
१.
(पहले तो मेरी टिप्पणी को हटा दिया गया पर जब मैंने लिखा कि ...................किसी के अभिव्यक्ति को दबाने का कोई मतलब नहीं है , यदि आप चर्चा नहीं चाह रहे थे तो सार्वजानिक रूप से नहीं लिखना चाहिए था | मैं पुनः अपनी बात को रखना चाहता हूँ , यदि पुनः हटाया गया तो मैं अलग से एक चर्चा आपके पोस्ट का सन्दर्भ देते हुए अपने वाल से चलाऊंगा .....)
एक कुंठित कलाकार के निधन पर श्रन्धांजलि, यह जरूरी नहीं की मरने वाले की केवल तारीफ़ ही किया जाय, करोड़ो लोगो के आस्था की प्रतिक माँ सरस्वती और माँ दुर्गा की नंगी तश्वीर बनाने वाले कलाकार को इतना महिमामंडित भी करने की कोई जरूरत नहीं है, जो लोग यह समझते है कि नग्नता के चित्रण से कला स्खलित नहीं होती वो उस दुर्गा माँ और सरस्वती माँ के नग्न चित्र में अपनी माँ का केवल चेहरा देखे | एहसास हो जायेगा | यह वही महान कलाकार है जो भारत कि क़ानून को ठेंगा दिखा कोर्ट के आदेश को दुत्कारते हुए विदेश भाग गए थे | जरूरी नहीं कि सभी मरने वाले को महिमामंडित ही किया जाय |
२.
'yun kisi ko.. shikast e zaar na mile,
waqt ki aisi kisi ko maar na mile,
is se badi to jism ki behurmati ho kya,
ke jism ko mere watan ki khaak na mile,
....alvida M.F. Hussain .. Ke tumne akhri aur tumhare
dushmano ne chain ki saans li.....alvida
इंसान की कृतियाँ ही दोस्त और दुश्मन पैदा करती है, एक तरफ मो. रफ़ी, नादिरा, सुरैया,शमशाद बेगम, मुनवर राणा, शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान, इरफ़ान पठान और भी बहुत सारे नाम है जो अपने अपने क्षेत्र के हुनरमंद है उनके तो दुश्मन कोई नहीं है, सोचने वाली बात है कि क्या कारण है कि हुसैन साहब ही दुश्मन बन बैठे और न्यालय का अपमान करते हुए विदेश भाग गए |
खुदा मकबूल साहब की रूह को जन्न्त अता करे।
पहली बार उन्हें पेंटिंग बनाते देखा, नज़र कहीं दूर अनन्त में और ब्रश कैनवास पर। जो उनके जे़ह्न में पेंटिंग बनाते समय चल रहा होता था अगर वही पेंटिंग देखने वालों के ज़ेह्न मे चलता होता तो शायद उनकी कुछ पेंटिंग्स विवादित नहीं होतीं और उन्हें दो ग़ज़ ज़मीन कू-ए-यार में ही नसीब होती।
गणेश भाईजी, उस साइट पर मैं भी गया था. कुछ बातें कीं. कुछ कहा. कुछ ही देर में मेरे सारे पोस्ट डिलीट हो गए.
तो ये है तथाकथित उदारवादियों की उन्नत डेमोक्रेसी. लानत है उस संस्कार को जो एक समुदाय-विशेष की भावनाओं से खिलवाड़ करता है. अपना भारत और अपने देशवासी वैसे ही होते जैसा कुछ महान, बुद्धिमान लोग बताते-समझाते नहीं थकते, तो हम भारतवासी इन संस्कारियों को अपने बीच देख भी पाते क्या..? बाद-बाकी कुछ कहना इस पेज के इतर हैं. आपके पोस्ट के लिए शुक्रिया. भारत के बेटों ने वैसे प्राचीन कालों से कइयों को झेला है.. आज के ये कुछ संस्कारी और सही.
भाई एकबात और, इन तथाकथित संस्कारियों के लिए अमीर खुसरो, रसखान, रहीम से लेकर मो. हमीद, अब्दुल कलाम जैसों की याद इसी शिद्दत से क्यों नहीं आती, जिस शिद्दत से मकबूल भाई याद आते हैं? क्योंकि, इन बेटों ने मादरे-वतन की बात उसी लहजे में की है जिस लहजे में इस ज़मीन की आत्मा सांसें लेती है..!!?? या तो, औरंगजेब भाई याद आते हैं? या, तिमुर-गज़नी-नादिर भाइयों की घिनौनी कारगुजारियाँ याद आती हैं? ..
.
जरुर कहीं है गड़-बड़, समझे?
ऊपर ना जो भीतर, समझे?? ....
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |