नमस्कार साथियों,
"चित्र से काव्य तक" अंक -5 प्रतियोगिता से संबधित निर्णायकों का निर्णय आपके समक्ष प्रस्तुत करने का समय आ गया है | इस बार की प्रतियोगिता में निर्णय करना अत्यंत कठिन कार्य था जिसे हमारे तीनों निर्णायकों नें अत्यंत परिश्रम से संपन्न किया है |
प्रसन्नता का विषय है कि लगातार तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल ८२० रिप्लाई आयीं हैं जो कि संतोषजनक हैं | जिसके अंतर्गत अधिकतर दोहा, एकादशी, कुंडली,गज़ल, घनाक्षरी, हाइकू व छंदमुक्त सहित अनेक विधाओं में रचनाएँ प्रस्तुत की गयीं | इस प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों के मध्य, आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी, आदरणीय धर्मेन्द्र शर्मा जी , आदरणीय गणेश जी बागी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह व आदरणीय योगराज प्रभाकर जी आदि नें अंत तक अपनी बेहतरीन टिप्पणियों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों व संचालकों में परस्पर संवाद कायम रखा जो कि इस प्रतियोगिता के सफल सञ्चालन के लिए नितांत आवश्यक था | न केवल यह वरन उन्होंने तथा अपनी प्रतिक्रियाओं में दोहा, कुण्डलिया व घनाक्षरी आदि छंदों का प्रयोग करके इस प्रतियोगिता को और भी रुचिकर बना दिया | पिछली बार की तरह इस बार भी भाई सौरभ जी, भाई योगराज जी, भाई बागी जी, भाई धर्मेन्द्र जी आदि सहित अन्य मित्रों नें भी प्रतियोगिता से बाहर रहकर मात्र उत्साहवर्धन के उद्देश्य से ही अपनी-अपनी स्तरीय रचनाएँ पोस्ट कीं जो कि सभी प्रतिभागियों को चित्र की सीमा के अंतर्गत ही अनुशासित सृजन की ओर प्रेरित करती रहीं, साथ-साथ इन सभी नें अन्य साथियों की रचनायों की खुले दिल से निष्पक्ष समीक्षा व प्रशंसा भी की जो कि इस प्रतियोगिता की गति को त्वरित करती रही | बंधुओं ! यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि चित्र से काव्य तक प्रतियोगिता अपेक्षित गुणवत्ता की ओर अग्रसर हो रही है...........
इस यज्ञ में काव्य रूपी आहुतियाँ डालने के लिए सभी ओ बी ओ मित्रों को हृदय से बहुत-बहुत आभार...
प्रतियोगिता का निर्णय कुछ इस प्रकार से है...
प्रथम स्थान (श्री इमरान खान) योमे आज़ादी हमें,
तृतीय स्थान: (संजय मिश्र 'हबीब' जी ) भाई रे ...भाई रे ... भाई रे ... आजा रेशम की डोर बाँधूं तेरी कलाई रे.. कह तो भला क्यों चुप सा खड़ा है किसका गम तेरे दम से बड़ा है? अपने घर से तू दूर बहुत है यादों का तूफां, क्रूर बहुत है सीमा पर तू देता है पहरा, तेरे सर है जीत का सेहरा, मिसरी में घोल घोल रब नें बनाई रे |
द्वितीय स्थान (संयुक्त रूप से) (श्री दुष्यंत सेवक जी) राखी - हाइकू 1 राखी के तार बँध पावन प्यार आया है द्वार 2 रक्षा-करार दुआओं की बौछार गुँथा है प्यार 3 भ्राता- प्रेम को ये प्रगाढ़ बनाए महीन डोरी 4 रेशमी डोर है नहीं कमजोर नेह के छोर 5 राखी में बँधा बहन का हृदय मोह से भरा 6 राखी त्योहार भाई कलाई बँधे दिल के तार |
प्रथम, द्वितीय (संयुक्त) व तृतीय स्थान के उपरोक्त चारों विजेताओं को सम्पूर्ण ओ बी ओ परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई...
प्रथम व द्वितीय स्थान के उपरोक्त विजेता आगामी "चित्र से काव्य तक- प्रतियोगिता अंक ६" के निर्णायक के रूप में भी स्वतः नामित हो गए हैं |
अंत में हम सभी की ओर से इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों, आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी, आदरणीय ज्ञानचंद मर्मज्ञ जी व आदरणीया श्रीमती वंदना गुप्ता जी का विशेष रूप से आभार ..........
जय ओ बी ओ!
सादर:
अम्बरीष श्रीवास्तव
अध्यक्ष,
"चित्र से काव्य तक" समूह
ओपन बोक्स ऑनलाइन परिवार
Tags:
सादर धन्यवाद आदरणीय संचालक महोदय अम्बरीश भैया एवं प्रधान संपादक महोदय श्री योगराज जी, एवं सभी निर्णायकगण. मैं अभिभूत हूँ, न सिर्फ इससे मेरे उत्साह में वृद्धि हुई है बल्कि एक बोझ भी मेरे कंधो पर आ गया है आप सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का.... माँ सरस्वती के आशीर्वाद से आगे भी प्रयत्न करता रहूँगा की OBO के सभी सुधि जनों की संगत में लिखता रहूँ और निरंतर अपनी लिखने की क्षमता को निखरता रहूँ. हार्दिक आभार आदरणीय बागी जी, अपने जो मंच बनाया है वह मुझ जैसे नौसीखिए के लिए एक बेहतरीन platform है जहाँ रचनाएँ पोस्ट कर उन्हें और निखारने में मदद मिलती है. पूरे OBO परिवार को बहुत शुक्रिया.
स्वागत है दुष्यंत भाई ! सफलता की सीढ़ियों पर आपके पग नित्य प्रति आगे बढ़ते ही रहें ! मेरी ओर से पुनः बधाई स्वीकार करें ! :-)
बहुत धन्यवाद अम्बरीश भैया....
बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई दुष्यंत सेवक जी |
hardik aabhar ganesh jee....maukhik to kar hi chuka hu likhit me bhi :)
आपका बहुत बहुत स्वागत है दुष्यंत भाई ! भगवान् के लिए इतनी लम्बी गैर हाजिरी से परहेज़ किया करें भाई - दिल उदास हो जाता है आपके बगैर !
इमरान ख़ान जी, दुष्यंत सेवक जी, डा.हरदीप कौर संधु जी और संजय मिश्र जी आप सभी को मेरी और से बहुत बहुत शुभकामनाए. आप सभी की रचनाए क़ाबिले तारीफ़ हे. आगे भी आप सभी से इसी तरह की रचना की उम्मीद करती हू धन्यवाद
मोनिका जी, धन्यवाद एवं आभार आपका...कोशिश करेंगे की स्तरीय रचनाएँ बनती रहे...
मोनिका जी , आप की बातों से मैं भी सहमत हूँ |
धन्यवाद् मोनिका जी! दुआ कीजियेगा हमारे लिए...
इमरान ख़ान जी, दुष्यंत सेवक जी, डा.हरदीप कौर संधु जी और संजय मिश्र जी आप सभी को मेरी और से बहुत बहुत शुभकामनाए.
आदरणीय गुरु जी बहुत आभार आपका..
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |