विकल्पों की इस दुनियां में
बेरस से इस जहां में
तुम्ही कहो क्यों ढूँढूँ विकल्प तुम्हारा
तुम ही तो वो लम्हा हो
जिसे जीया है मैने
तुम्हारी ही सॉसों के बिगङते तरन्नुम को
तो गीतों में पिरोया है मैंने
तुम्ही पर छोङ रखी है हर ख्वाहिश
एक ही तो है सपना,जिसे तुम्हारी ही
आंखों से देख रखा है मैने
तुम्हारे ही हर लफ्ज को कैद रखा है दिल में,
जिसे तुम्हारा ही आशियां बनाया है मैने
तुमसे ही तो खुशियों-गमों का रिश्ता है
जिसे अपने ही चेहरे के डूबते-उबरते भावों
में छुपा रखा है मैनें
एक रूहानी एहसास हो तुम,जिससे
रूबरू एक बार ही होती है जिदगी,जिसे
सबसे चुराकर सजा रखा है मैने
तुम्हारी जगह,तुम्हारी कमी,वो रिक्तता
अपूरणीय है,नामुमकिन है उसे भरना
वर्तमान,भूत और भविष्य तक को तो
ये बता रखा है मेंने
अपने दिन रात,अपनी हर सांस का
हिसाब ऱखती हुं तुम्हारी खातिर
अगर पल भर भी भूली,तो बुला लेना पास
अपने, मौत को भी तो समझा रखा है मैने
फिर क्यों ये दुनियां मजबूर करती है मुझे
विकल्प ढूँढने को तुम्हारा
कहती है इकतरफा है ये प्यार मेरा
कैसे और किस किस को समझाऊँ मैं
फिर मेरे लिए क्या ये दुनियां,तुममे ही तो
एक दुनियां बसा रखा है मैने
तुम भी कह डालो ना मुझसे एक बार
सबके आगे,सबके सामने
विकल्पों की इस दुनियां में
बेरस से इस जहां में
क्यों ढूँढूँ विकल्प तुम्हारा
तुम तो अपवाद हो इस जीवन के !
Comment
आपकी सराहना मेरे लिए बहुत महत्व रखती है शाही जी
सादर धन्यवाद
राजीव जी ,समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
बहुत सुन्दर कविता लिखा है,मीनू जी.
तुम्ही कहो क्यों ढूँढूँ विकल्प तुम्हारा
तुम ही तो वो लम्हा हो
जिसे जीया है मैने
तुम्हारी ही सॉसों के बिगङते तरन्नुम को
तो गीतों में पिरोया है मैंने
बहुत सुन्दर पंक्तियाँ हैं.
आदरणीया मीनूजी, बहुत ही अच्छी कविता हुई है. पढ़ने के क्रम में कई भाव उमगते और लुप्त होते रहे. किसी रचना द्वारा पाठक को संग बहा लेजाना रचना की सफलता है.
शुभेच्छाएँ.
राजेश जी
रचना को समय देने और सराहने के लिए सादर आभार
महिमा जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद
man ke bhaavon ko ek sootra me achche se bandha hai sarahniye prayaas.
Shubhkamnaayen aap ke saath hai.
धन्यवाद अविनाश जी
आप सबों की सराहना प्रोत्साहित करतीं है,आभार
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |
You need to be a member of Open Books Online to add comments!
Join Open Books Online