For any Query/Feedback/Suggestion related to OBO, please contact:- admin@openbooksonline.com & contact2obo@gmail.com, you may also call on 09872568228(योगराज प्रभाकर)/09431288405(गणेश जी "बागी")

प्रधान मंत्री का कारवाँ चला जा रहा था कि बीच में एक जंगल से गुजरते हुए साइड विंडो से अचानक दिखाई दिया, कुछ स्त्रियाँ सिर पर लकड़ियों की गठरिया लिए जा रही थीं  उनमे एक वृद्धा जो पीछे रह गई थी अभी गठरिया बाँध ही रही थी कि प्रधान मंत्री जी ने गाड़ी रुकवाई और उस वृद्धा से बातचीत करने पंहुच गए.|

  “किस गाँव की हो माई? इस उम्र में ये काम!.. तुम्हारे बच्चे’?

“क्यूँ नहीं साब जी,  एक बिटवा है जो  फ़ौज में है, पोता है, बहू है” वृद्धा बोली.  

“बेटा पैसा तो भेजता होगा”? “हाँ जी, जब से शादी हुई उसकी किताबो में मेरी जगह बहु का नाम लिख गया तो पैसा सब बहू के पास आवे है फिर उसे भी तो अपने बच्चों  के लिये पैसा चाहिए” |

”माई तुम्हारा गाँव कितनी दूर है यहाँ से”?  “तीन किलोमीटर कहे हैं लोग”|

“तुम पैदल ही”?  “हाँ उसमे कौनु   बड़ी बात है”|

  “कभी कोई मंत्री आया उस गाँव में”? “ना जी, सारा रास्ता उबड खाबड़ है और सुना है  मंत्री लोग बहुत नाजुक होवे हैं गाड़ी में भी आवेंगे तो कमर में लोच आ जावेगी इस लिए कोई नी आता जी”|

 “मुझे पहचानती हो?; टीवी है ?मतलब बिजली विजली है गाँव में”?

“जी काहे मजाक करते हो?"

"बेटे के पास गई थी  एक बार बस तब देखा था कैसा होवे टीवी”|

“चल माई गठरी मैं उठवा दूँ”? “ना बेटा रहन दे अपना भार  खुद ही उठाना पड़े है जिन्दगी में, वैसे भी प्रधान मंत्री के कंधो पे तो  देश का ही भतेरा भार रहवे है बेट्टा तू उसे संभाल”. इतना कहकर वृद्धा ने झटके  से गठरी उठाई और सिर पर रख कर तेज-तेज क़दमों से आगे निकल गई| 

(मौलिक एवं अप्रकाशित)     

Views: 1108

Comment

You need to be a member of Open Books Online to add comments!

Join Open Books Online


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by शिज्जु "शकूर" on March 21, 2015 at 9:18am

आदरणीया राजेश दीदी आपकी इस रचना तो अभिभूत कर दिया न सिर्फ लघुकथा में निहित संदेश बल्कि अन्य पाठकों की प्रतिक्रिया ने भी मंच को एक स्वर दिया है। इस सार्थक लघुकथा के लिये आपको बहुत बहुत बधाई


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by rajesh kumari on March 21, 2015 at 9:00am

आ० डॉ विजय शंकर जी ,लघुकथा पर आपके द्वारा इतनी विस्तृत समीक्षा पढ़कर अभिभूत हूँ आपने अपने शब्द कौशल से इस कथा का निचोड़ प्रस्तुत किया मेरी लघु कथा की पूरी आवाज आपने सुनी.. जब इंसान अपनों से भी और दूसरों से भी टूट जाता है तो या तो उसमे जीवन के प्रति विरक्ति की भावना पैदा हो जाती है और वो शनै शनै खत्म होने लगता है या पत्थर की माफ़िक कठोर आत्मविश्वासी स्वाभिमानी हो जाता है |मेरी कहानी की नायिका इसी वर्ग की है ..जो अपनों की मार से सियासत की मार से पत्थर या ऐसी आग  बन चुकी है जिसपर बारिश के छींटो का कोई असर नहीं होता |लघु कथा की आत्मा तक पंहुच कर की गई इस समीक्षा के सम्मुख नत हूँ आदरणीय दिल से प्रभूत आभार आपका |

Comment by Dr. Vijai Shanker on March 21, 2015 at 3:49am
आदरणीय सुश्री राजेश कुमारी जी ,
आपकी लघु- कथा पढ़ी और साथ ही सभी पाठकों के प्रश्न और जिज्ञासाएँ भी पढ़ी। आपकी कथा का मूल यह है कि सुदूर ग्र्रामीण क्षेत्र में रह रही (वृद्ध ) महिला के अंतर्मन में किसी मंत्री ( या प्रधानमंत्री ) और व्यवस्था के प्रति एक उपेक्षा का भाव है। यह भाव बहुत कुछ कहता है , यह भी कि तुम एक बार बोझ उठाने में मदद कर दोगे तो उस से क्या हो जाएगा ? यह सम्पूर्ण व्यवस्था से आशा रहित होने का भाव स्पष्ट करता है। यही बात कभी सूरदास जी ने कही थी , " मोसों कहाँ सीकरी सो काम " . तीन चार दशक पूर्व मनोहर श्याम जोशी द्वारा रचित कहानी " गंगी का " भी याद आ गयी। एक मुग़ल काल का चित्र है , दूसरा आज़ादी प्राप्ति के तुरंत बाद का है। घोर निराशा की बात यह है कि तथाकथित " गुलामी " के समाप्त हुए और आज " वरिष्ठ " हो चुकी आज़ादी के इतने दिनों बाद भी आज़ादी कहाँ तक पहंची , यह देखने और विचारने वाला कोई नहीं है। सच तो यह है कि आज़ादी अभी भी कुछ सीमित लोगों और वोट बैंकों के आधार पर उपभोग्या बनी हुयी है। कहानी यह प्रकट करने में सफल है। बधाई।
यह स्थिति कुछ को छोड़ कर बहुतों के साथ है , वे व्यवस्था से निराश ही नही हैं , कोई आशा ही नहीं रखते हैं। यह न तो आज़ादी की परिभाषा है न डेमोक्रेसी की। कर्त्ता थके बहुत हैं , समष्टी के लिए हुआ कुछ (? ) नहीं। बहुत गम्भीर विषय लिया , आदरणीय आपने । जीवन की गठरिया तो वैसे ही ढोनी पड़ रही है। बधाई।
यह भी आशा है कि आप आपने योग्य पाठकों कि जिज्ञासाओं और अभिरुचि का ध्यान भी रखेंगी ही क्योंकि हम लिखते तो उन्हीं के लिए हैं , उन्हीं से हमें पता चलता है कि क्या सु-ग्राह्य है और कैसे परोसा जाए । यह बात हम सभी के लिए है।
अपको एक बार पुनः बहुत बहुत बधाई ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
सादर।
Comment by vandana on March 20, 2015 at 9:21pm

श्रमजीवियों में यही आत्मसम्मान का भाव उनकी पूँजी होती है सार्थक लघुकथा आदरणीया राजेश दी 


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by rajesh kumari on March 20, 2015 at 8:46pm

मिथिलेश भैय्या ,आपने जो प्रतिक्रिया दी है उससे मैं अतीव अभिभूत हुई दरअसल जो मैं ठीक से नहीं कह पाई वो आपने कह दी शायद अब पाठकों की वो शंका दूर हो जाए ,फिर वो तो लघुकथा की भूमिका का एक लघु हिस्सा है ख़ास मुद्दे की बात तो सजग पाठकों तक पंहुच ही रही है यही मेरे लिए संतोष की बात है आपका हृदय से प्रभूत आभार |


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by मिथिलेश वामनकर on March 20, 2015 at 8:38pm

आदरणीया राजेश दीदी, एक सफल लघुकथा के लिए हार्दिक बधाई. कथा अपने मर्म को अभिव्यक्त करने में सफल रही. कटाक्ष जोरदार ढंग से अपना काम करता है और पाठक को प्रभावित करता है. 

जहाँ तक प्रधानमन्त्री को पहचानने की बात है तो मुझे एक घटना याद आ गई - 1984 में बस्तर के सुदूर स्थित एक छोटे से ट्राइबल गांव में था.  मैं बहुत छोटा था मगर एक बात आज भी याद है, इंदिरा गाँधी की हत्या की खबर मिलते ही पूरा गांव रोया था. मैं भी बहुत रोया था. उस गांव के 99% लोग अनपढ़ थे. 

आज भी ग्रामीण जनता ही सबसे बड़ी मतदाता है जो अपने परधानमंतरी के लिए मतदान करती है. उनके पोस्टर देख देख भावी सपनों को साकार करने की आशाएं ..... खैर .... शहरी लोगों के पास तो मतदान के लिए टाइम ही कहाँ है.

जिले में जब प्रधानमन्त्री जी आने वाले हो तो प्रोटोकाल से लेकर गांव-गांव गली-गली की चर्चा तक एक ही बात छाई रहती है.

लघुकथा में वृद्धा के अनुभव का खज़ाना उसके जवाबों में छिपा है. और लघुकथा के मर्म में राजेश दीदी के अनुभव का खज़ाना. खैर

लघुकथा सफल भी है और प्रभावकारी भी. दीदी को नमन  


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by rajesh kumari on March 20, 2015 at 8:20pm

प्रिय निधि जी ,कहानी के सार ने आपके पाठक मन को छुआ मेरे लिए इतना ही बहुत है जो सन्देश कहानी के माध्यम से मेरे पाठकों तक पंहुच रहा है बस यही मेरे लेखन को सार्थकता प्रदान कर रहा है तथा आश्वस्त भी कर रहा है ,दिली आभार आपका सस्नेह .


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by rajesh kumari on March 20, 2015 at 8:17pm

महर्षि त्रिपाठी जी ,आपको लघु कथा पसंद आई दिल से आभार आपका .


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by rajesh kumari on March 20, 2015 at 8:16pm

आ० डॉ गोपाल नारायण जी,लघु कथा के मर्म तथा मुख्य मुद्दे को पहचान कर दी प्रतिक्रिया ने  मेरा उत्साह वर्धन किया जो मैं कहना चाहती थी वो एक सच्चे पाठक तक पँहुचा प्रधान मंत्री का भी कोई ख़ास मसला नहीं है वृद्धा प्रधान मंत्री को कैसे पहचानती थी उसका स्पष्टि करण भी कथा में निहित है ,अपने बेटे के पास टीवी में हो सकता है बेटे ने दिखाया हो उनका चेहरा गाड़ी देखकर भी अनुमान लग सकता है आज कल तो मंत्रियों की रैली में भी दूरदराज के गाँव के लोग पंहुच जाते हैं ,भले ही उनके गाँव में बिजली न हो |


सदस्य कार्यकारिणी
Comment by rajesh kumari on March 20, 2015 at 8:08pm

आ० वीरेन्द्र वीर मेहता जी ,लघुकथा के मर्म के अनुमोदन हेतु हार्दिक आभार आपका |

कृपया ध्यान दे...

आवश्यक सूचना:-

1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे

2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |

3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |

4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)

5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |

6-Download OBO Android App Here

हिन्दी टाइप

New  देवनागरी (हिंदी) टाइप करने हेतु दो साधन...

साधन - 1

साधन - 2

Latest Activity

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर दोहे हुए हैं।हार्दिक बधाई। भाई रामबली जी का कथन उचित है।…"
Tuesday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"आदरणीय रामबली जी सृजन आपकी मनोहारी प्रतिक्रिया से समृद्ध हुआ । बात  आपकी सही है रिद्म में…"
Tuesday
रामबली गुप्ता commented on Sushil Sarna's blog post दोहा पंचक. . . . विविध
"बड़े ही सुंदर दोहे हुए हैं भाई जी लेकिन चावल और भात दोनों एक ही बात है। सम्भव हो तो भात की जगह दाल…"
Monday
रामबली गुप्ता commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"हार्दिक आभार भाई लक्ष्मण धामी जी"
Monday
रामबली गुप्ता commented on रामबली गुप्ता's blog post कुंडलिया छंद
"हार्दिक आभार भाई चेतन प्रकाश जी"
Monday
Chetan Prakash replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय, सुशील सरना जी,नमस्कार, पहली बार आपकी पोस्ट किसी ओ. बी. ओ. के किसी आयोजन में दृष्टिगोचर हुई।…"
Sunday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . . रिश्ते
"आदरणीय सौरभ पाण्डेय जी सृजन आपकी मनोहारी प्रतिक्रिया से समृद्ध हुआ । हार्दिक आभार आदरणीय "
Sunday
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आदरणीय लक्ष्मण धामी जी सृजन के भावों को मान देने का दिल से आभार "
Sunday
Sushil Sarna commented on Sushil Sarna's blog post दोहा सप्तक. . . . संबंध
"आदरणीय रामबली जी सृजन के भावों को आत्मीय मान से सम्मानित करने का दिल से आभार ।"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई चेतन जी, सादर अभिवादन। अच्छे दोहे हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
Sunday
लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"आ. भाई सुशील जी, सादर अभिवादन। सुंदर छंद हुए हैं। हार्दिक बधाई।"
Sunday
Sushil Sarna replied to Admin's discussion "ओ बी ओ लाइव महा उत्सव" अंक-168
"रोला छंद . . . . हृदय न माने बात, कभी वो काम न करना ।सदा सत्य के साथ , राह  पर …"
Sunday

© 2024   Created by Admin.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service