ASHFAQ ALI (Gulshan khairabadi)
गुलशन ये ओ बी ओ है क्यूँ दिल मचल न जाये
मिलती जहाँ ख़ुशी क्यूँ भेजी ग़ज़ल न जाये
ये निसार तुझपे दिल है तोहफा बदल न जाये
मेरे दिल से खेल जब तक तेरा दिल बहल न जाये
ज़रा रहम कर खुदारा मेरे दिल के गुलसितां पर
न गिराना बर्क इसपर कोई साख़ जल न जाये
गुलशन अभी ज़मी पर उतरे हैं जो परिंदे
सय्याद कोई आकर इनको भी छल न जाये
ये झुकी झुकी निगाहें जो गिरा रही हैं बिजली
ये तेरी नज़र का जादू कहीं मुझपे चल न जाये
पत्थर को आज शीशा दिखला रहा हैं आंखें
कहीं लहजा पत्थरों का देखो बदल न जाये
बच्चों पे है नवाज़िश उसका ही सब करम है
रहता है माँ का साया जब तक संभल न जाये
है शब-ए-विसाल इसमें सुनो मेरी कुछ कहो तुम
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये
"गुलशन" अभी भी क़ायम सच्चाई पे है दुनिया
सच के सिवा जहाँ में कोई अमल न जाये
******************************************************************************
मुझे सोगवार करके कहीं वो बहल न जाए
मेरे क़त्ल का इरादा कहीं फिर से टल न जाए
वो वफाओं का सिला दें, कि ज़फा का हो इरादा
मैं दुआ ये कर रहा हूँ कि वो दिल पिघल न जाए
मुझे शक्ले नज़्म आया जो सवाल है उधर से
तो जवाब में इधर से कहीं इक ग़ज़ल न जाए
ये फरेब था नज़र का मैं ये मानता हूँ लेकिन
गिरे अश्क तो गुहर में कहीं फिर से ढल न जाए
शबे वस्ल का ये लम्हा कहीं हो न जाए ज़ाया
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
तेरा नाम लब पे आना जो गुनाह है तो 'वीनस'
ये गुनाह करते करते मेरा दम निकल न जाए
सोगवार - दुःखी
ज़फा - सितम
गुहार – मोती
******************************************************************************
जब तक है गुंच-ए-दिल नायाब खिल न जाये
मौसम कहीं सुहाना देखो बदल न जाये
ये रात है सुहानी मौसम पे है जवानी
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये
सुन लें ज़माने वाले इतनी है बस गुज़रिश
छूना नहीं कली को जब तक वो खिल न जाये
जो शाह था जहाँ का मुमताज़ उसके दिल की
दुनिया तो छोड़ जाये छोड़ा महल न जाये
गिरते नही कभी हैं नज़रों से पीने वाले
चश्म-ए-करम हो उसकी वो क्यूँ संभल न जाये
वादे में हो सियासत रग-रग में जो समायी
देखो जुबां से कैसे फिसल न जाये
हैं कीमती ये मोती बिखरे हैं सब जहाँ में
'नायाब' है जभी तक जब तक वो मिल न जाये
******************************************************************************
Rajendra Swarnkar
(1)
मिलने का शुभ मुहूरत , देखो जी , टल न जाए
शरमाइए न ऐसे , रुत ही बदल न जाए
मन बावरा बहक कर , फिर-से संभल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें , कहीं रात ढल न जाए
है अंग-अंग शोला , क्या आंच है बला की
आंचल सरक न जाए , दुनिया ये जल न जाए
नाराज़ आप होंगे तो ज़लज़ला उठेगा
न उदास होइएगा , पर्वत पिघल न जाए
छलके न भूल से भी , अश्कों का ये ख़ज़ाना
कहीं सीपियों से कोई मोती निकल न जाए
यूं बेतकल्लुफ़ी से सजिए न इसके आगे
दर्पण का क्या भरोसा , वो भी मचल न जाए
राजेन्द्र ख़ूबसूरत इस रात ने जो बख़्शे
वे राज़ शोख़ लम्हा कोई उगल न जाए
(2)
बदलाव का ये मौक़ा’ कहीं फिर निकल न जाए
कहीं वक़्त की ये मिट्टी फिर से फिसल न जाए
जिन्हें बाग़बां बनाया , निकले हैं वे लुटेरे
अब क़त्लगाह में ये गुलशन बदल न जाए
खटते हैं रात-दिन हम , हथियाते हैं वे आ’कर
उन्हीं हाथों में ही ताज़ा फिर से फ़सल न जाए
सच है कि खोटे-सिक्के बरसों से चल रहे हैं
जनता फ़रेब खा’कर फिर से बहल न जाए
पिसती अवाम ! ताक़त समझो है वोट की क्या
फिर चाल गुर्गा लीडर कोई हमसे चल न जाए
कहते हैं जिसको संसद , यह है हमारा मंदिर
यहां कुर्सी-जूते-चप्पल फिर से उछल न जाए
मत घौंसले से बाहर चिड़ियाओं ! तनहा जाना
वहशी-दरिंदा कोई तुमको मसल न जाए
कोई हो यतीम-बेवा , या हलाक ज़ख़्मी क्यों हो
न कहीं हो बम-धमाका , कोई फिर दहल न जाए
सर पर है ज़िम्मेदारी , हर दिन है हमपे भारी
न झुकाओ तुम निगाहें , कहीं रात ढल न जाए
बन’ सब्र का जो दरिया , बहता है ख़ूं रगों में
कुछ भी न होगा हासिल जब तक उबल न जाए
अब तक राजेन्द्र धोखे , हमको मिले मुसलसल
फिर से ख़ुदाया ! क़िस्मत कहीं हमको छल न जाए
******************************************************************************
arun kumar nigam
न पिलाओ प्रेम-मदिरा,मेरा दिल मचल न जाये
सुन बात मीठी-मीठी , कहीं जाँ निकल न जाये
अब उम्र तो नहीं है , तुमसे लड़ाएँ नैना
डर भी ये लग रहा है, कहीं दिल फिसल न जाये
जुल्फें सजी खिजाबी , कपड़े जवाँ – जवाँ हैं
करी लाख रंग-रोगन , जुन्नी शकल न जाये
अचरज न कीजे जानूँ , इस बात में भी दम है
जल जाए पूरी रस्सी , फिर भी तो बल न जाये
यह शेर आखिरी है , पूरी गज़ल तो कर लूँ
न झुकाओ तुम निगाहें , कहीं रात ढल न जाये
******************************************************************************
शबे वस्ल जो मिला है वो भी एक पल न जाए
अभी दिल नहीं भरा है अभी दम निकल न जाए
तू जो चाँद है फलक पर तुझे क्यों कहूं मैं रोशन
इसी बात की बिना पर मेरा चाँद ढल न जाए
मेरी आँखों को ये आंसू तेरी हिज्र ने दिए हैं
जो ये बात राज़ की है पता सबको चल न जाए
है ज़बान जिसकी शीरीं जो दिखाता रोशनी है
उसे रोकना मुसाफिर कहीं वो निकल न जाए
जो कबीर सा बुने हैं जो अमीर सा कहे हैं
कभी गा के उनको देखो कि ज़बान जल न जाए
मेरी खामियाँ बताता है जो शख्स उसके सदके
यही रोज़ सोचता हूँ कहीं वो बदल न जाए
इसी रात की सियाही में है चाँद मुस्कुराता
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
ये सियासतों की बातें मेरे वास्ते नहीं हैं
मैं वतन को पूजता हूँ ये वतन बदल न जाए
तेरे आने की ख़ुशी में ये सितारे गा रहे हैं
बड़ा शुभ है ये महूरत कहीं ये भी टल न जाए
******************************************************************************
न दे अब्र के भरोसे.. मेरी प्यास जल न जाये
न तू होंठ से पिला दे मेरा जोश उबल न जाये
ये तो जानते सभी हैं कि नशा शराब में है
जो निग़ाह ढालती है वो कमाल पल न जाये
तू मेरी सलामती की न दुआ करे तो बेहतर
जो तपिश दिखे है मुझमें वही ताव ढल न जाये
मेरे नाम इक दुपट्टा कई बार भीगता है
कहीं आह की नमी को मेरी साँस छल न जाये
घने गेसुओं के बादल मुझे चाँद-चाँद कर दें
"न झुकाओ तुम निग़ाहें कहीं रात ढल न जाये"
मेरे तनबदन में खुश्बू.. कहो क्या सबब कहूँगा
जरा बचबचा के मिल तू, कहीं बात चल न जाये
मैं समन्दरों की फितरत तेरा प्यार पूर्णिमा सा
जो सिहर रही रग़ों में वो लहर मचल न जाये
******************************************************************************
किसी बेजुबान दिल में कोई ख़्वाब पल न जाये
तेरी भौंह के धनुष से कोई तीर चल न जाये
है कहाँ ये दम सभी में के वो सह लें आँच इनकी
न उठाओ तुम निगाहें कहीं चाँद गल न जाये
तेरी आँख के जजीरों पे टिकी हुई है जाकर
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये
है तेरी नज़र से उलझा जो मेरी नज़र का धागा
न हिलाओ स्वप्न खिंच के ये मेरा निकल न जाये
तेरी आँख का समंदर मेरे तन को रक्खे ठंढा
न चुराओ तुम निगाहें कहीं दिल पिघल न जाये
******************************************************************************
गुलशन है खूब सूरत, तबियत मचल न जाये
बच्चों से नाज नखरें, उलफत गजल न जाये
कहीं रूतबा जोश सानी, तेरी जिन्दगी दिवानी
रहती है आसमां पर, कहीं चांद खल न जाये
मयसर तो आज होगा, सच के हसीं नजारे
वो वफाओं का समन्दर, मेरे साथ जल न जाये
अच्छा है माल देखो, मेरे कत्ल का बहाना
दुनियां तो सांप समझे, कहीं वो बहल न जाये
ये गुलामी ताज पोशी, मेरा रंग - रंग होना
रहता है तन वतन में, कहीं दाग फल न जाये
मैं दुआ वो बद्दुआ हैं, अब शोर हो रहा है
न झुकाओ तुम निगाहें, कहीं रात ढल न जाये
******************************************************************************
.
चलो साथ मेरे हमदम नज़ारा बदल न जाये,
जवानी ये रेत जैसी जानेमन फिसल न जाये,
तेरे हुस्न का नशा है मेरी जान, जानलेवा,
तुझे देख मेरा दिल ये सीने से निकल न जाये,
एक दूजे से मिलन की बेला सालो बाद आई,
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये
नहीं फेंक कोई पत्थर बुराई में तू उठाकर,
भरोसा नहीं तुझी पे ये कीचड उछल न जाये,
सभी के घरों में इक बस यही बात चल रही है,
कोई धूर्त अपनी फिर से कहीं चाल चल न जाये.
******************************************************************************
यूँ हज़ार क़त्ल करके कहीं वो निकल न जाये
न समझिये हम हैं बुजदिल कहीं खूं उबल न जाये
बिन नाम का लिफ़ाफ़ा मेरे हाथ में थमाया
क्या यकीं कि खोलने पर कोई बम निकल न जाये
वो जफ़ा का तोहफा देकर हाल पूछते हैं
न कुरेदो जख्म मेरे कहीं हाथ जल न जाये
तेरे ख्याल का तजाजुब पुरज़ोर खींचता है
न कशिश में तुम जलाओ मेरा दिल पिघल न जाये
ये हसीन रुत नज़ारे यूँ ही हो न जाए बेघर
न झुकाओ तुम निगाहें कही रात ढल न जाये
ये घटाएँ घनघनाती मेरा दिल बिठा रही हैं
कहीं "राज "उल्फतों के मौसम बदल न जाये
******************************************************************************
(1)
मेरी ख्वाहिशों का मंज़र किसी शाम ढल न जाए
ये शहर की भीड़ मुझको कभी यूं निगल न जाए
यूं ही जिंदगी की खातिर जो बेज़ार से रहे हम
मेरी आंख में शमा बन कहीं वो पिघल न जाए
जो सूरज की चंद किरनें मेरे घर में खेलती हैं
किसी रोज तो हमारी कहीं नींद जल न जाए
ये सब्र आखिर हमारा देगा भी तो साथ कितना
कहीं भूख की तपिश में वो शीशा उबल न जाए
जो उठी तेरी पलक तो यहां चांदनी है बिखरी
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
देती हैं जो रोज लहरें किनारों को यूं चुनौती
कभी इस अदा पे साहिल का ही दिल मचल न जाए
किसी ख्वाब को भी हमने न छुआ तनिक उम्र भर
मुझे डर था इस बहाने जिंदगी ही छल न जाए
(2)
ये वज़ूद की लड़ाई किसी दिन बदल न जाए
मेरे हाथ में हो खंज़र ये समां यूं ढल न जाए
जो शहर की हर गली में ये पसर गयी खामोशी
तो सहर भी डर के अपना कही रुख बदल न जाए
यहां बह रही थी गंगा वो भी सूखने लगी है
कहीं रेत की तपिश में मेरे पांव जल न जाए
ये नज़र का ही तो जादू जो यूं चांद मुस्कुराए
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
मेरा वक्त हर कदम पर दे रहा है ऐसे धोखा
मेरी जुस्तजू ही मुझको किसी दिन निगल न जाए
******************************************************************************
तेरे हुस्न की तपिश से मेरा दिल पिघल न जाये
शबे-हिज्र की घडी में मेरा मन बदल न जाये
ये हसीं तुम्हारे लब की, ये उजाला जेवरों को
मुझे डर रहा हमेशा कि परिन्दा जल न जाये
ये सहर तुझे अता की, तू बहाना मत बना अब
न उठा पुराने किस्से कहीं दिन निकल न जाये
जो मिला था वक़्त हमको वो भी गुजरा तल्खियों में
'न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये
वो 'सलिल' तुम्हें भुला दें, न भुलाना तुम उन्हें भी
कि गुहर सी बूँद आँखों से कहीं फ़िसल न जाये
******************************************************************************
चलो हर कदम सँभल के, कहीं पग फिसल न जाए,
जो मिला है आज अवसर, कहीं वो भी टल न जाए।
बड़े दिन के बाद आए, ज़रा देर पास बैठो,
यूं न छोड़ जाओ जब तक, मेरा मन संभल न जाए।
जो वफा की खाते कसमें, नहीं उनका कुछ भरोसा,
जिसे मन से अपना माना, वही मीत छल न जाए।
सुनो प्राणिश्रेष्ठ मानव, करो नेक कर्म भी कुछ,
यूं ही पाप बढ़ गया तो, ये धरा दहल न जाए।
ये खिली खिली सी धरती, हमें दे रही हवाला,
रहे जल का संतुलन भी, कहीं पौध गल न जाए।
करो कैद गीत नगमें, कि गज़ल ने है बुलाया,
है ये मंच शायरों का, क्यों ये मन मचल न जाए।
बड़े दिन के बाद आया, तेरे दीद का ये मौका,
“न झुकाओ तुम निगाहें, कहीं रात ढल न जाए”
******************************************************************************
तुझे देखने कि चाहत कहीं दिल मचल न जाये
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये
मेरे घर की दीवारें जब मुझ से न बात करती
मुझ को डर घुटन से कहीं दम निकल न जाये
अभी रात बाकी है न कहीं नजर में सहर है
यकीं तो है,दिल मगर ये कहीं ओर चल न जाये
तुने जिस किताब में फूल कभी प्यार संभाल रखे
न जलाना मेरे दोस्त कहीं याद जल न जाये
कभी जख्म देते हैं, वो कभी मरहम लगते हैं
उसी कस्मकस, मेरा कहीं दिल पिघल न जाये
******************************************************************************
कलियों सम्भल के रहना मधुकर कुचल न जाए
तेरा बागवां ही तेरा दुश्मन निकल न जाए
निज आत्मजा को हमने धर ध्यान खूब पाला
हमको सता रहा डर बहशी निगल न जाए
ललकार आम जनता करने पे आमादा है
सम्भलो वतन फरोशों दिल्ली दहल न जाए
तुमसे ही था उजाला इस देश में ऐ दीपक
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
सुधरा वतन जो चाहे खुद को सुधार लें हम
तुम ही गलत हो पापा सुत कह मचल न जाए
खतरे में देश भारी सरहद पे चीन धमका
फिर से कहीं न नक्शा दुश्मन बदल न जाए
******************************************************************************
न पुकारो तुम हमें यूँ उसे बात खल न जाए,
न बिठाओ पास इतना ये नियत बदल न जाए |
न निगाह चार करना सरे राह जी किसी से,
देखना नया कहीं आँख में ख्वाब पल न जाए |
फेरकर निगाह जाना न मुझसे दूर यारा,
ठेहरी है जान तन में देखना निकल न जाए |
मिलता है कोई ऐसा कहाँ प्यार करने वाला,
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए |
चेहरा ‘अशोक’ उसका न चुरा ले दिल कहीं जो,
न गुजरना उस गली से कहीं दिल मचल न जाए ||
******************************************************************************
मुझे डर सता रहा है कहीं तू बदल न जाये॥
कहीं हो गया जो ऐसा मेरी जां निकल न जाये॥
तू बला की खूबसूरत तेरा जिस्म संगमरमर,
तेरा हुस्न देख करके ये नज़र फिसल न जाये॥
तेरी आशिक़ी ने दिल में हैं खिलाये प्यार के गुल,
कहीं बेरुख़ी से तेरे मेरा ख़्वाब जल न जाये॥
अभी मुतमइन नहीं हूँ के तू हमसफ़र है मेरा,
मेरा साथ छोड करके कहीं तू निकल न जाये॥
न मेरे क़रीब आओ अभी फासले रखो तुम,
तेरे हुस्न की तपिश से मेरा ज़िस्म जल न जाये॥
हुआ चाँद भी है मद्धम ये सितारे सो गए हैं,
"न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये" ॥
मेरा इश्क़ एक शोला तेरा हुस्न मोम सा है,
मुझे प्यार करते करते कहीं तू पिघल न जाये॥
अभी नासमझ बहुत हो अभी आग से न खेलो,
ये हैं आग आशिक़ी की कहीं हाथ जल न जाये॥
तेरा इंतिज़ार करते ये ढली है रात “सूरज”,
न सताओ मुझको इतना कहीं दम निकल न जाये॥
*****************************************************************************
shashi purwar
मुझसे न दूर जाओ , मेरा दम निकल न जाये
तेरे इश्क का जखीरा ,मेरा दिल पिघल न जाये
मेरी नज्म में गड़े है ,तेरे प्यार के कसीदे
मै कैसे जुबाँ पे लाऊं ,कहीं राज खुल न जाये
खिड़की से रोज निकले ,मेरा चाँद सबसे प्यारा
न झुकाओ तुम निगाहे ,कहीं रात ढल न जाये
तेरी आबरू पे कोई , कभी छाप लग न पाये
मै अधर को बंद कर लूं ,कहीं अल निकल न जाये
ये तो शेर जिंदगी के ,मेरी साँस से जुड़े है
मेरे इश्क की कहानी ,कही गजल कह न जाये
ये सवाल है खुदा से ,तूने कौम क्यूँ बनायीं
दुनिया बड़ी है जालिम , कहीं खंग चल न जाये
******************************************************************************
VISHAAL CHARCHCHIT
न जताओ यूं मुहब्बत कहीं दिल मचल न जाए
कहीं तीर-ए-दिल्लगी से मेरा दम निकल न जाए
न बनो तुम इतने नादां खुलेआम इश्क खतरा
ये खयाल रक्खो हरदम कि जहां ये जल ना जाए
कभी तुम हो दूर मुझसे कभी मैं हूँ दूर तुमसे
अभी जो मिला है मौका वो भी यूँ निकल न जाए
ये भी है मजाक अच्छा मिले और 'जाऊं - जाऊं'
कभी तो रुको कि जब तक मेरा दिल बहल न जाए
अरे यार तुम भी 'चर्चित' ये कहां पे आ फँसे हो
ये जो आशिकी है बाबू कहीं ये निगल न जाए
******************************************************************************
न हँसो दबा के आँखें कहीं दिल मचल न जाये.
इस भोलेपन पे जालिम मेरी जां निकल न जाये .
छत पे सूखा ना गेसू , रुख से हटा के चिलमन.
ये चाँद देखकर के सूरज पिघल न जाये.
चलो ख्वाब में ही आई आ तो गयी खुद्दारा.
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये.
मासूम बेटियों के आँसू से यूँ ना खेलो .
उनके रुदन से अपना , ये चमन ही जल न जाये.
सत्ता के हुक्मरानों अब भी तो संभल जाओ .
कुछ वक्त का भी सोचो कहीं ये बदल न जाये.
******************************************************************************
ये हो शयारी मेरी , उनको ही खल न जाये
बनकर हनीफ उसका किरदार जल न जाये
मेरा हबीब मुझकों देता है क्यों नसीहत
कहीं बात उसकी सुन कर मेरा दिल बदल न जाये
यूँ अतिशे हवस में जलता है ये ज़माना
हैवानियत का चश्मा फिरसे उबल न जाये
वो कर रहा जफायं मैं निभा रहा वफ़ा को
पयमाना सब्र का भी फिरसे उबल न जाए
तुम को कसम खुदा की मेरे तरफ तो देखो
"न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये"
बिखरे हुए है अरमा टूटी है दिल ख्वाहिश
रंजो अलम का लावा दिल में पिघल न जाये
"खुर्शीद" नूर बक्शे अपना ही दिल जल कर
रूहे रवां कहीं फिर दिल से निकल न जाये
******************************************************************************
मुझे डर है मेरे दिलबर मेरा दिल बदल न जाये
तेरी राह तकते तकते मेरी जां निकल न जाये
अभी प्यार का है मौसम ये बहार टल न जाये
"न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाये"
तू ही मेरी आरजू है तू ही मेरी जुस्तुजू है
अभी तुझको प्यार कर लूं कही दम निकल न जाये
तेरी हर अदा में शोखी तेरी हर नज़र में जादू
तुझे देख कर कहीं अब मेरा दिल मचल न जाये
मैं बहुत हुआ हूँ रुसवा तेरी आशिकी मैं जाना
मुझे डर है ये ज़माना कही मुझ से जल न जाये
तेरा रूप है सलोना तू न कर गुरूर इतना
तेरा हुस्न रफ्ता रफ्ता मेरे दोस्त ढल न जाये
मझे बेक़रार करके कभी दूर तू न रहना
तेरी बेरुखी का खंजर मेरे दिल पे चल न जाये
कभी हसना मुस्कुराना कभी रूठना मनाना
यूँ तुम्हारा मुझ से मिलना कहीं सब को खल न जाये
मैं हर एक सांस अपनी तेरी नाम कर दूं लेकिन
मुझे डर है ऐ "शफाअत" कही तू बदल न जाये
******************************************************************************
ये जहाँ बदल रहा है, मेरी जाँ बदल न जाये
तेरा गर करम न हो तो, मेरी साँस जल न जाये
ये बता दो आज जाना, कि कहाँ तेरा निशाना
जो बदल गये हो तुम तो, कहीं बात टल न जाये
न वफ़ा ये जानता है, मेरा दिल बड़ा फ़रेबी
ये मुझे है डर सनम का, कि कहीं बदल न जाये
तेरी जुल्फ़ हैं घटायें, जो पलक उठे तो दिन हो
'न झुकाओ तुम निगाहें, कहीं रात ढल न जाये'
मेरा दिल लगा तुझी से, तेरा दिल है तीसरे पे
तेरा इंतज़ार जब तक, मेरा दम निकल न जाये
Tags:
आपकी बातों से सहमत हूँ, आदरणीय, लेकिन समाधान स्थायी होना चाहिए, जो हिन्दी प्रेमियों को संतुष्ट कर सके।
जी कल्पना दी आपकी बात सही है ,मुझे उर्दू थोड़ी आती है पर हिंदी शब्दों और उर्दू शब्दों के बीच का तालमेल गड़बड़ा जाता है को बार .
सौरभ जी उर्दू की जाकारी का भी लिक दे जिससे थोडा सा भ्रम दूर हो सके परन्तु हिंदी बेहद करीब होती है , जिसे आसानी से अभिव्यक्त कर सकते है ,
शशि जी, उर्दू सीखना समाधान नहीं है। बोलचाल के शब्द तो हम प्रयोग करते ही हैंऔर यह भी विद्वानों का कथन ही है कि गजल में शब्द सरल होना चाहिए जिससे आम जन भाव समझ सके।हम हिन्दी में हर तरह विधा को अपनाते हैं, और अच्छी तरह भावों को अभिव्यक्त भी कर सकते हैं, फिर हम शब्दों के उच्चारण के मूल स्वरूप को क्यों बदलें। हमने गजल को हिन्दी में स्वीकार किया है तो गजल भी हिन्दी को स्वीकार करेगी। कोई न कोई रास्ता तो निकलेगा ही...
आपकी बातों में एक सटीकपन है. तथ्यात्मक विन्दुओं को जिस तरीके आप पकड़ रही हैं वह वास्तविक भाषा केलिए एक आशा की किरण सी दिख रही है, आदरणीया कल्पनाजी. आपने अवश्य ही ऐेसी या इस समस्या पर गहराई से सोचती रही हैं.
हमने ग़ज़ल की विधा को अपनाया है. यह फ़ारसी या अरबी भाषा को सीखना कत्तई नहीं है. ग़ज़ल की विधा के प्रति बनी ललक ही इसे उर्दू में ले आयी. आजकी प्रचलित भाषा में ग़ज़ल विधा का प्रयोग ठीक ऐसा ही है मानों ग़ज़ल को ज़मीनी विस्तार मिले. यह विधा कुछ शब्दों मात्र की मुहताज नहीं होनी चाहिये न ?
हम जिस भाषा में लिखते पढ़ते है उसे ही ’ओढ़ते-बिछाते’ हैं उसी में ग़ज़ल करते हैं और कहते हैं.
शब्दों के उच्चारण का मूल रूप से जो आपका आशय है, वह गलत भी निकल सकता है. जिसके विरुद्ध आपकी वाज़िब चिंता है.
//उर्दू सीखना समाधान नहीं है।//
अवश्य.
यह कैसे हो सकता है कि कुछ शब्दों के प्रयोग मात्र पर पूरी विधा का दारोमदार हो और यह भाषा हो किनके हाथों में ? इस जैसी बातें ग़ज़ल को अनावश्यक ही दुरूह बना देती हैं. सही को सहीह, वो को वोह, ज्याद को ज़ियादह आदि-आदि अपने देश के किस क्षेत्र में बोला और बरता जाता है ? यह कौन सी शुद्धता है ?
फिर बिरहमन, रुत, मन्दर, सन्सकिरित जैसे शब्दों का क्या करें ? हालाँकि मुझे तो ये उदाहरण भी नहीं प्रस्तुत करने चाहिये.
मेरे लिए अति सम्माननीय एवं ग़ज़ल की विधा में धाक रखने वाले आदरणीय पंकज सुबीर का आशय यदि चर्चा में लायें तो यह एक विशेष मानसिकता है जो उर्दू को देवनागरी तक में लिखने से रोकती है. इस क्रम में कहना अप्रासंगिक न होगा कि राही मासूम रज़ा या इस्मत चुगताई जैसे अनेक-अनेक लोग देवनागरी में ही उर्दू को लिखने के पक्षधर थे. देवनागरी को अपनाते ही उर्दू आज कहीं अधिक प्रासंगिक हो गयी है. मुख्य धारा में आगयी है.
भाषा और शब्द के विन्यास (Language and etymology) आदि इतने आसान विषय नहीं हैं कि कुछ शब्दों को बता कर हम भाषा की शुद्धता का किसी को निर्णायक बना दें.
//हमने गजल को हिन्दी में स्वीकार किया है तो गजल भी हिन्दी को स्वीकार करेगी//
अवश्य आदरणीया, हिन्दी ही नहीं, भोजपुरी, मैथिली आदि जैसी क्षेत्रीय और अन्य भाषाओं यानि मराठी, गुजराती, पंजाबी, नेपाली आदि ने भी ग़ज़ल की विधा को खूब स्वीकार कर लिया है. फिर ग़ज़ल इतनी पैरोकियल (Parochial) कैसे हो सकती है ?
इसके ’लोगों’ को ’खुलना’ ही होगा. ’खुलना’ चाहिये भी.
हम मानसिकतः तार्किक बनें और तदनुरूप किसी शब्द का प्रयोग करें. शब्दों की शुद्धता का मैं भी हामी भरता हूँ किन्तु वे शब्द जो हमारे बीच संसरण में हैं, व्यवहार में हैं. फ़ारसी या अरबी या संस्कृत शब्दों का आग्रह करने की जगह लोग इन्हें स्वयं प्रयुक्त करें कोई मनाही नहीं, बलात् आरोपित न करें.
सादर
जी कल्पना जी ऐसा तो मै भी चाहती हूँ परन्तु नियम में बंधे होने के कारन सिखने की मज़बूरी भी हो जाती है , विद्वानो का कथन कई बार ऐसा भी पढ़ा यदि गजल है तो आपको उर्दू शब्दों की जानकारी होनी ही चाहिए , पर यदि हिंदी के शब्दों का समाधान मिलता है तो इससे ज्यादा ख़ुशी की बात क्या हो सकती है . हम भी यही चाहते है , बचपन से हम हिंदी साहित्यिक शब्दों को सुनकर बड़े हुए है तो वह ही ज्यादा जबान पर है हमारे , ... देखिये विद्वानों से हमें क्या मार्ग मिलता है . :)
आदरणीया कल्पना जी आपके मत से सहमत हूं। आपने सही पक्ष रखा है। मेरा यह मानना है, पता नहीं सही सोचता हूं अथवा नहीं, कि जब हम किसी शब्द को हिन्दी में आत्मसात करते हैं, देवनागरी लिपि में लिखते हैं तो उच्चारण उसके अनुरूप ही होना चाहिए, मात्रा गणना भी उच्चारण के अनुरूप। जैसे साॅनेट को जब हिन्दी में अपनाया गया तो उसका स्वरूप हिन्दी के अनुरूप निर्धारित किया गया। हाइकू के नियम भी तदनुरूप हैं।
गज़ल को हिन्दी में लिखते समय हम क्यों न हिन्दी भाषा के उच्चारण के अनुरूप मात्रा गणना करें। उर्दू लिपि और हिन्दी में लिखते समय शब्दों का स्वरूप भिन्न होता है और उच्चारण भी। ज़ और ज में उर्दू में भिन्नता है परन्तु हिन्दी में हम दोनों के साथ एक जैसा व्यवहार करते हैं।
आशा है गुरूजन इस विषय पर अपना मत स्पष्ट करते हुए इस चर्चा को किसी निष्कर्ष पहुंचायेंगे जिससे हम जैसे छात्रों को उचित दृष्टि मिल सके और भविष्य में होने वाली गलतियों से बचा जा सके।
सादर!
आ0 एडमिन जी, ’’ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा.अंक 34’’ में प्रस्तुत सभी गजलेंए चिन्हित मिसरों के साथ ...देखकर अभी भी मस्ती की खुमारी खत्म नही हुई है। हम अभी तक 1121 की छूट लेने मे व्यस्त है। सीखने- सिखाने के इस प्रयोजन में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। और जिन लोगों की गजलो में लाल रोगन है उन्हे आ0 रक्ताले जी की बात समझ लेनी चाहिए कि खीर टेढ़ी थी...आसान नही। मुझे एक बात समझ में आई कि शब्दों की छूट नहीं लेना चाहिए। मजा किरकिरा हो जाता है। शुभकामनाओं सहित आप सभी का बहुत बहुत दिली आभार। सादर,
अपनी पहली गज़ल को संशोधित करने का प्रयास किया है। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें कि कितना सफल हुआ।
मेरी ख्वाहिशों का मंज़र किसी शाम ढल न जाए
ये शहर की भीड़ मुझको कभी यूं निगल न जाए
मेरे दिल में पल रही है ये जो पीर इतने दिन से
मेरी आंख में शमा बन कहीं वो पिघल न जाए
ये आकर जो चंद किरनें मेरे घर में खेलती हैं
किसी रोज इनसे आंगन कहीं मेरा जल न जाए
तेरे जुल्म सब सहे हैं मैंने पेट की ही खातिर
कहीं भूख की तपिश में ये शीशा उबल न जाए
जो उठी ज़रा पलक तो यहां चांदनी है बिखरी
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
देती हैं ये रोज लहरें यूं उछल के जो चुनौती
कभी इस अदा पे साहिल का ही दिल मचल न जाए
किसी ख्वाब को भी मैंने न छुआ तनिक उमर भर
मुझे डर था इस बहाने मुझे वक्त छल न जाए
मैंने शहर शब्द को फिलहाल जस का तस रहने दिया है। यहां चल रही चर्चा के किसी निष्कर्ष पर पहुंचने के बाद इस पर संशोधन का प्रयास करूंगा।
आदरणीय सुधी जनों से अनुरोध है कि कृपया मेरे प्रयास पर मार्गदर्शन प्रदान करने का कष्ट करें।
आपकी ग़ज़ल बह्रो वज़न पर एकदम दुरुस्त है ..केवल एक मिसरे को छोड़कर
"देती हैं ये रोज लहरें यूं उछल के जो चुनौती"///
शह्र के बारे में आपको पता ही है....
एक महीन बात और है ..आपका एक शेर है
मेरे दिल में पल रही है ये जो पीर इतने दिन से
मेरी आंख में शमा बन कहीं वो पिघल न जाए
इस शेर के पहले मिसरे में अंतिम शब्द है "से" जिसमे ए की मात्रा है और हमारा रदीफ़ भी ए की ही मात्रा से समाप्त होता है..हमें इससे बचना चाहिए अर्थात रदीफ़ या रदीफ़ के किसी भी हिस्से को मिसरा ए ऊला की समाप्ति में नहीं रखना चाहिए| इस दोष को ताकाबुल ए रदीफ़ कहते हैं ..दरअसल इस दोष के कारण शेर में भी मतले का आभास होता है|
सादर
आदरणीय आपका बहुत आभार! जी शहर पर बहुत चर्चा हुई है तो इस शब्द की पूरी जानकारी हो गयी है।
एक नई जानकारी ताकाबुल ए रदीफ का भी पता चला। इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। आगे ख्याल रखूंगा।
एक मिसरा रह ही गया। पहले इसको किनारे शब्द के कारण बदला था। एक बात यह समझा दें कि इसमें दोष क्या रह गया है? इस मिसरे ने काफी तंग किया मुझे तो अब कुछ समझ आना भी बंद सा हो गया है।
सादर!
भाई बृजेश जी, आप सद्यः समाप्त मुशायरे में लगभग सभी ग़ज़लकारों की ग़ज़ल पढ़ चुके हैं और उनपर हुई टिप्पणियों को भी आपने पढ़ा है तथा उनपर आपने ग़ौर भी किया है.
आदरणीया गीतिका जी की ग़ज़ल के आखिरी शेर पर ऐसे ही दोष का यानि तकाबुले रदीफ़ का होना मैंने बताया है.
भाई राणा जी आपसे उसी दोष की बात कर रहे हैं. प्रयास और अभ्यास के दौरान धीरे-धीरे आप को अन्य दोषों की भी जानकारी भाई राणाजी देते जायेंगे. यह सीखने का सबसे मुफ़ीद तरीका है.
शुभेच्छाएँ
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |