परम आत्मीय स्वजन,
.
"ओ बी ओ लाइव तरही मुशायरा" के 38 वें अंक में आपका हार्दिक स्वागत है | इस बार से मुशायरे के नियमों में कई परिवर्तन किये गए हैं इसलिए नियमों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें | इस बार का तरही मिसरा, ग़ज़ल के पर्याय मिर्ज़ा ग़ालिब की एक ग़ज़ल से लिया गया है, पेश है मिसरा-ए-तरह...
"क्या बने बात जहां बात बनाये न बने"
क्या/2/ब/1/ने/2/बा/2 त/1/ज/1/हाँ/2/बा/2 त/1/ब/1/ना/2/ये/2 न/1/ब/1/ने/2
2122 1122 1122 112
फाइलातुन फइलातुन फइलातुन फइलुन
(बह्र: रमल मुसम्मन् मख्बून मक्तुअ )
मुशायरे की अवधि घटाकर अब केवल दो दिन कर दी गई है | मुशायरे की शुरुआत दिनाकं 28 अगस्त दिन बुधवार लगते ही हो जाएगी और दिनांक 29 अगस्त दिन गुरुवार समाप्त होते ही मुशायरे का समापन कर दिया जायेगा.
नियम एवं शर्तें:-
विशेष अनुरोध:-
सदस्यों से विशेष अनुरोध है कि ग़ज़लों में बार बार संशोधन की गुजारिश न करें | ग़ज़ल को पोस्ट करते समय अच्छी तरह से पढ़कर टंकण की त्रुटियां अवश्य दूर कर लें | मुशायरे के दौरान होने वाली चर्चा में आये सुझावों को एक जगह नोट करते रहें और संकलन से पूर्व किसी भी समय संशोधन का अनुरोध प्रस्तुत करें | ग़ज़लों में संशोधन संकलन आने के बाद भी संभव है | सदस्य गण ध्यान रखें कि संशोधन एक सुविधा की तरह है न कि उनका अधिकार ।
.
मुशायरे के सम्बन्ध मे किसी तरह की जानकारी हेतु नीचे दिये लिंक पर पूछताछ की जा सकती है....
मंच संचालक
राणा प्रताप सिंह
(सदस्य प्रबंधन समूह)
ओपन बुक्स ऑनलाइन डॉट कॉम
Tags:
Replies are closed for this discussion.
धन्यवाद आदरणीय जितेन्द्र 'गीत' जी, हौसला अफ़ज़ाई के लिए शुक्रिया
वैसे मैं आज बहुत सहमा हुआ हूँ ..मैं जानता हूँ कि मामला गड़बड़ है और गुरुजनों लोगों की डांट पड़नी तय है
आदरणीय अलबेला जी, इस अलबेली गज़ल के लिये बधाइयाँ........................
धन्यवाद आदरणीय अरुण जी
आदरणीय अलबेला भाई, आपकी कोशिश पर दिल से शुक्रिया. आप ग़ज़ल पर कोशिश कररहे हैं यह अहसास है. और इसी कारण, आपकी ग़ज़ल को हम ग़ज़ल कह भी रहे हैं... :-)))
इस विधा का लिहाज छंद की मात्राओं के लिहाज से थोड़ा भिन्न है. शब्द मन छंद में लघु लघु माना जायेगा और मात्रा १ १ होगी जबकि ग़ज़ल के अरुज़ के अनुसार यह २ मात्राओं का होगा.
अब यह मिसरा देखें -
कोढ़ में खाज मिलादी मन के मोहन ने
कोढ़ में खाज मिलादी -- यहाँ तक ठीक है.
मन के मोहन ने .. के शब्दों की मात्रा यों होंगी - मन (२) के (१) मोहन (२ २) ने (२)
यानि तक्तीह गलत हुई.
यही हाल ग़र का है. ग़र ११ मात्रा न हो कर २ मात्राओं का होगा.
इसी तरह आप आगे भी समझ लेंगे.
मक्ता में अलबेला की भी मात्रा गड़बड़ है हुज़ूर. अलबेला (२२२) होगा नकि ११२२.. जैसा कि आपने सोचा है.
इसी आयोजन में आदरणीय फ़रमूद भाई की एक हास्य ग़ज़ल पोस्ट हुई है.
सादर
आदरणीय सौरभ जी, यहीं पर तो मैं बैठे बैठे गच्चा खा गया क्योंकि मैं जब लिख रहा था तो अंक देख कर लिख रहा था , अब अंक देख कर लिख रहा था तो रिदम में गड़बड़ हो रही थी और रिदम में लिखता तो अंक आगे पीछे भाग जाते थे हालांकि मैंने जब आपकी ग़ज़ल पढ़ी तो मैं अवाक रह गया क्योंकि जिस अक्षर को जितने अंक मैं दे रहा था ...आपने उसमे सब अलग ही खेल किया हुआ था ( क्षमा चाहता हूँ, आपने गड़बड़ नहीं की प्रभु, मेरी गणना गलत थी )
पहली बार मुझे इतनी परेशानी हुई किसी आयोजन में . मैंने इस प्रकार गिना था :
को ढ़ में खा ज मि ला दी म न के मो ह न ने .
2 1 2 2 1 1 2 2 1 1 2 2 1 1 2
अब चूक कहाँ हुई, अभी तक समझ नहीं पाया परन्तु ये सच है कि इसे लिखते समय मुझे भी मज़ा नहीं आया ..क्योंकि मैं धुन पकड़ कर उस पर लिखता हूँ ...........खैर आयोजन के बाद फुर्सत में आपसे कुछ सीखने का प्रयास करूँगा
___आपके स्नेह के लिए आभारी हूँ
सादर
आपने जो मिसरा उदाहरण बनाया है उसके तक्तीह या मात्रा गिनाई यों होगी.
को ढ़ में खा ज मि ला दी मन के मो हन ने .
2 1 2 2 1 1 2 2 2 1 2 2 2
//अब चूक कहाँ हुई, अभी तक समझ नहीं पाया //
चूक यहाँ हुई है, आदरणीय, कि आपके पास समयाभाव है.
इस हिसाब से तो आप कुबेर के ख़ज़ाने में भी पहुँच गये हों तो खाली हाथ वापस आ जायेंगे. यों, कुछ लोग इन परस्थितियों में कुबेर महाराज को ही पुस्तक How to die a rich man से कुछ गुर बता कर आ जाते हैं.
ख़ैर आप वैसे तो एकदम नहीं हैं.
इस मंच पर अब तो प्रचूर साहित्य उपलबध है, जिसको मात्र देख-पढ़ कर ग़ज़ल के मूलभूत नियम सरलता से जाने जा सकते हैं. उन आलेखों से बहुत से पाठक लाभ उठा रहे हैं. अलबत्ता, समयाभाव न हो तो.
सादर
आदरणीय मुझे अभी ये भी बता दीजिये कि
उदाहरण अलबेला कोंकण जमजम छुकछुक ट्रेन शायद मन तन गर जहर
इनके अंक कैसे गिने जायेंगे या इनकी तक्तीह कैसे होगी
प्लीज !!!! YE ANTIM SAWAL...........PL.
उदाहरण = १२१२
अलबेला = २२२ या २२१ (लेकिन तखल्लुस या नाम में मात्रा नहीं गिरायी जाती)
कोंकण = २२
जमजम = २२
छुकछुक = २२
ट्रेन = २१
इस तथ्य पर आधारित इसी मंच के ग़ज़ल की कक्षा समूह में भाई वीनसजी का बहुत सुन्दर आलेख है.
सादर
ल्यो .. शब्द और बढ़ गये .. :-)))
शायद = २२
मन = २
तन = २
गर = यह तो पिछली टिप्पणी में ही कह दिया कि २ मात्राओं का होगा.
जहर = १२
अब सब समझ आ रहा है
आभार भाई जी
बहुत पहले एक ऐड (विज्ञापन) आता था... दूरदर्शन पर .. दिख रहा है सब.. .
:-)))०
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |