ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार के साथियों, देवनागरी लिपि टंकण के लिये 2 टूल पहले से ही OBO पर मौजूद है, जिसकी अपनी कुछ सीमायें है, जैसे एक ही शब्द को कई तरह से लिखता है, जो हम लिखना चाहते है वो कई बार नहीं लिखा पाता तथा कई बार नेट स्पीड स्लो रहने पर हम लिख नहीं पाते, यदि आफ लाइन लिखनी हो तो यह बिलकुल ही संभव नहीं है |
कई साथियों ने इन सारी कमियों की तरफ मेरा ध्यान दिलाया, तो साथियों अब खुश होने का समय आ गया है क्योकि मैं नीचे जिस टूल के बारे मे बता रहा हूँ उसको प्रयोग करने मे इन सभी कमियों का सामना नहीं करनी होगी साथ ही हम आफ लाइन भी लिख सकते है .
(अ) बेहद आसान टूल जो ऑफ लाइन और सीधे writing बॉक्स में लिखता है ....(आ. मिथिलेश वामनकर की एक टिप्पणी से उद्धृत)
इसके लिए google इनपुट टूल्स को अपने पी सी या लेपटॉप में इंस्टाल भर करना है जो बहुत आसान काम है. बस google इनपुट टूल्स की इस लिंक http://www.google.com/inputtools/ पर जाए यहाँ Windows पर आप्शन सेलेक्ट करे तो ये लिंक आएगी - http://www.google.com/inputtools/windows/ इस पृष्ट पर अपनी पसंदीदा भाषा सेलेक्ट कर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर इनपुट टूल्स अपने सिस्टम में इंस्टाल कर ले. इंस्टाल होने के बाद आपका पूरा पी सी या लेपटॉप ही इनपुट टूल बन जाएगा फिर आप नोटपेड, वर्डपेड़ या इंटरनेट कही भी हिन्दीभाषा की देवनागरी में टाइपिंग करें . डाउनलोड करने के लिए इस लिंक http://www.google.com/inputtools/windows/ पर इस प्रकार आप्शन आएगा
(ब) अन्य आफ लाइन टूल किन्तु यह सीधे बॉक्स में नहीं लिखता, कॉपी पेस्ट करना पड़ता है, मैं ऊपर दिया टूल 'अ' को ही प्राथमिकता दूंगा, वह अधिक सुविधायुक्त है.
1- सबसे पहले दिये गये लिंक "हिंदी लिखे" को खोल ले ........
"हिंदी लिखे"
२-नीचे स्क्रीन शाट मे बताये अनुसार अपने डेस्क टॉप पर सेव कर लें ,
अब आप सेव किये गये आइकॉन को कभी भी खोलकर देवनागरी लिख सकते है, लिखने के बाद राईट माउस क्लिक कर Sellect All , पुनः राईट क्लिक कर कट या कॉपी कर जहा भी लिखना हो वहा ले जाकर पेस्ट कर दे |
हो गया काम, और कोई दिक्कत हो तो आप पूछ सकते है |
सीधे बॉक्स में ही हिंदी (देवनागरी) लिखने का एक और तरीका ..............
ज्यादा जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करे
कुछ टूल ओ बी ओ टूल बॉक्स में भी है |
Tags:
http://vikku.info/indian-language-unicode-converter/hindi-unicode-c...
ये भी एक अच्छा TOOL हैआप को HTML editing भी मिल जायेगी साथ में.....
राज भाई जो भी ट्रांसलिटर टूल है वो उनके लिए है जिन्हें direct टाइपिंग नहीं आती, जिन्हें सीधे सीधे रेमिंगटन ( कृति देव ) में टाइप करना आता हो उसका कोई जबाब नहीं , हा चूकी वेब साईट uninagri (मंगल) को सपोर्ट करते है इसलिए समस्या होती है, जिसके कारण आप इमेज में पोस्ट डालते है और एक साथ कई समस्या खड़ी हो जाती है जैसे सर्च इंजिन का सर्च ना करना, स्लो नेट conection पर पेज लोड नहीं होना आदि |
राज भाई आपके लिए मैं एक बेहतरीन उपाय बताता हूँ , आप सीधे कृति देव में टाइप करे, और OBO टूल बॉक्स में कृति देव से मंगल में बदलने का टूल दिया गया है उसका प्रयोग कर ले, यह बहुत आसान है , पुनः यदि कोई समस्या हो तो आप लिखियेगा , समाधान की कोशिश किया जायेगा |
http://bhashaindia.com/Downloads/Pages/home.aspx
पर इसका भी हल है TBIL Converter देखिये।
http://tipshindimein.googlecode.com/files/krutidev010-to-Unicode%20...
आप उपरोक्त लिंक से इस पेज को डाउनलोड कर लें व इसे आफलाइन कृतिदेव से यूनिकोड में बदल लें
आप लोग हिन्दी आई एम ई का उपयोग क्यूँ नहीं करते, यह मैं समझ नहीं पा रहा हूँ।
किसी भी सॉफ़्टवेयर में ऑफलाइान काम करें।
देखें:
ब्रिजेश भईया, मेरे सिस्टम में तो MS ऑफिस में भी हिंदी सपोर्ट करता है, क्यू की पहले से हिंदी फॉण्ट लोड है | एक बार आप भी हिंदी फॉण्ट लोड कर ले, शायद काम बन जाए |
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |