आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
आ. ब्रजेन्द्र नाथ जी में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं! आप जो कहना चाह रहे हैं मै उसे समझने मे नाकाम रही.
आ० मिश्र जी पहली कथा का पूर्वार्ध अच्छा है किन्तु उत्तरार्ध में वह पञ्च नहीं दिखता जो लघु कथा को जीवंत कर देता है . दादा का पैसा तो दोस्त की नेक नीयत से बचा वरना आजकल ----- सवाल यह है कि विनोद के त्याग का निकष क्या है ? आदरणीय अभी इसके अंत में संशोधन की काफी गुंजाईश है और आप कर सकते है , सादर . दूसरी कथा अधिक नैतिक हो गयी है .बूढा और भूखा मगर इतना संत कैसे हो सकता है ? सादर
मिश्रा जी पासबुक और भूख पढ़ीं। पासबुक से आप एक सन्देश देना चाह रहे थे परन्तु वह सशक्त नहीं हो सका। भूख में मगरमच्छ बहुत सी छोटी मछलियाँ में से किसी एक छोटी मछली के पीछे भागता है ,थोड़ा अटपटा सा लगता है। प्रयास हेतु बधाई।
आदरणीय श्रीमान् मिश्रा जी - आपका लघुकथा में प्रयास उत्तम है । सविनय यह सुझाव रखना चाहूँगी कि पासबुक की जगह शीर्षक चेकबुक अधिक सटीक रहता। चेकबुक का एक पृष्ठ ही चेक होता है। विनोद को पलायन की जगह स्वयं ही अफपे दादाजी को अपनी बीमारी की सही वस्तुस्थिति बताकर उन्हें अकस्मात् मानसिक आघात से बचाना था। अंत उपयुक्त नहीं लगा। कृपया इस पर विचार कीजिएगा ।
बहुत बहुत बधाई आपको आद० ब्रजेन्द्र नाथ जी |
प्रथम प्रस्तुति दामन
एक दिन पेड़ और धरती के बीच विवाद छिड़ गया । दोनों अपनी-अपनी उपयोगिता साबित करने लगे । पेड़ ने कहा-"मैं तेरी छाती पर सीना तान के खड़ा हूँ । मेरे ऊपर फल-फूल लगते हैं । मेरी सुंदरता को देखकर लोग मेरी तरफ खींचे चलें आते हैं । भीषण गरमी में छाँव और प्राण वायु देता हूँ ।"
इतना सबकुछ सुन लेने के बाद भी धरती उत्तेजित या क्रोधित नहीं हुईं । बड़ी सहज अंदाज़ में बोली-"भैया पेड़! तुम वाकई अपने पास फल-फूल, छाँव, सुंदरता, आकर्षण रखते हो मगर यह क्यों भूल जाते हो यदि मैं तुम्हारा दामन छोड़ दूँ तो तुम पलभर में धराशायी होकर गिर जाओगे । तुम्हें खड़ा तो मैं ही रखती हूँ ।"
.
मौलिक एवं अप्रकाशित ।
------------------------
द्वितीय प्रस्तुति। सीरत
मिसेस सरिता वर्मा ने वैशाली कपूर को पार्टी में पहचान ही लिया जो सुश्री से मिसेस वैशाली कपूर अभी -अभी बनीं है ।
"वाव! यू आर लुकिंग सो गुड । "
"थैंक्स !"
"शादी के बाद ये हमारी पहली मुलाकात है ।"
"जी हाँ !"
"वो कहाँ है ?"
"वो रहे ।" मिसेस वैशाली ने इशारा करके बताया ।
मिसेस वर्मा ने वैशाली के पति को देखा और कसैला मुँह बनाकर बोली-"मुझे कुछ जमे नहीं । साँवले भी हैं । आखिर तुझे इनमें क्या दिखा ?"
"सिर्फ सीरत ।"
अब मिसेस वर्मा खुद..............।
.
मौलिक एवं अप्रकाशित ।
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |