आदरणीय साथिओ,
Tags:
Replies are closed for this discussion.
डर
.
‘’कोई भूत-बूत नहीं होता! सब बातें हैं! मैं नहीं डरती, किसी भूत से!” महाविद्यालय में अपने मित्र, संभव से शांभवी ने कहा तो मुस्कुराते हुए संभव ने चुनौती दे दी कि, “नगर के खंडहर पड़े किले में, दिन में ही जाकर बता दो तो मान जाऊंगा। “
शांभवी : “दिन में क्या रात में भी जा सकते हैं, पर क्यों जायें?”
संभव : “क्यों, पता नहीं करना भूत होते हैं या नहीं।“
शांभवी : “तो चलो, शर्त स्वीकार है।“
दोनों नगर के किनारे वर्षों से वीरान पड़े किले में पहुंच गए। एकदम परिवर्तित वातावरण ने उनके मानस पटल को भी परिवर्तित कर दिया। वे अभी दूसरी मंजिल के एक बड़े-से हाल में पहुंचे ही थे कि सामने खिड़की पर रखे बड़े-से कांच को देखकर रूक गए। धूल पड़े, मकड़ों के जालों से घिरे कॉच में चेहरा अस्पष्टता लिये दिखने लगा।
शांभवी : “क्या हुआ रूक क्यों गए। दोनों के चेहरे के भाव बदल गए थे।“
संभव : “यूं ही मजाक कर रहा था, चलो यहां से निकल चलते हैं।“
शांभवी : “क्यों डर गए न, शर्त हार गए!!” संभव ने कॉच की ओर इशारा किया तो शांभवी ने अपने चेहरे के केशों को दांयें हाथ से पीछे कर, आगे बढ़ते हुए कॉच के समीप आकर झांका। उसे संभव का चेहरा दिखाई दिया, पर जैसे ही शांभवी ने संभव की ओर देखा। जोर से चीख पड़ी और वहां से तेजी से भागी, पीछे भागते हुए संभव से भी तेज.....।
मौलिक और अप्रकाशित स्वरचित
बहुत बढ़िया व उम्दा परिकल्पना और मनोवैज्ञानिक पक्ष के साथ विषयांतर्गत बढ़िया सृजन। हार्दिक बधाई आदरणीय आशीष श्रीवास्तव जी। पात्र नाम मिलते जुलते अरुचिकर होते हुए भी कथानक से मेल खा रहे हैं।
अंत मेंं लेखक का नाम लिखना आवश्यक नहीं है। कृपया नियमावली पर भी ग़ौर फ़रमाइयेगा।
जी, शुक्रिया ! फ्यूचर में ख्याल रखेंगे, आपकी स्पष्टवादिता ने बता दिया कि लघु कथा वाकई इंसान के मनोविज्ञान पर केन्द्रित निष्पक्ष प्रतिक्रिया से युक्त है।
आदरणीय जनाब शेख शहजाद उस्मानी साहब आदाब ! बहुत-बहुत शुक्रिया, सभी पाठकों की दुआओं का तलबगार ! खासतौर पर शेख साहब के फीडबैक के लिए आभार।
हम क्षमाप्रार्थी हैं कि आप सभी की प्रविष्टि पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं। आंखों का चेकअप कराया है, डॉक्टर ने जो दवाई डाली उसके बाद आंख की पुतली फैल गई है। हल्के झिल्लीनुमा गुलाबी, नीले, पीले छोटे बिंदु के साथ कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिख रहा है। चूंकि ओबीओ का मासिक कैलेंडर पहले ही मिल गया था और लघुकथा भी तैयार कर ली थी, सोचा था सबसे पहले अपन ही भेजेंगे पर डॉक्टर ने भी आज का ही समय चेकअप का दिया और वहां समय लग गया, इसके बाद आप सभी की प्रतिक्रिया जानने की उत्सुकता में लघुकथा प्रेषित कर दी, परंतु लगता है पाठकों को लघुकथा पसंद नहीं आई, शायद कुछ कमी रह गई है क्योंकि अब तक 481 से अधिक पाठक देख चुके हैं पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। एक कारण ये भी हो सकता है कि हम सभी की तरह सक्रिय नहीं हैं। या हमने किसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की इसलिए हमें भी किसी ने फीडबैक नहीं दिया।
यहां सबसे अच्छी बात ये लगी कि तत्काल सुधार करने, सीखने और समझने को मिल जाता है। उत्कृष्ट एवं प्रतिष्ठापूर्ण मंच पर मुझे स्थान देने के लिए बहुत-बहुत आभार !
ईश्वर आपको नेत्रसमस्याओं से आराम दिलाये, दुआएँ करते हैं।
कृपया अन्यथा न लें। इतनी तक़लीफ़ के बावजूद इतनी बढ़िया रचना के साथ सहभागिता करना ग्रीष्मावकाश में भी सम्मानित मंच और इस गोष्ठी की लोकप्रियता और महत्व का भान यूं हमें आज फिर हुआ।
कृपया अपनी रचना पर भी अन्य टिप्पणियों की प्रतीक्षा कीजिए। लेकिन आंखों का अधिक ध्यान रखिएगा। सादर।
जी शुक्रिया ! आपकी महब्बत है ये तो, इसी तरह बनाये रखियेगा, हम पर बहुत मेहरबानी होगी, ये तो आपका बड़प्पन है जो मेरे लिए आपने इतना कीमती वक्त निकाला और मुझमें अहसास जगाया कि हम भी लिख सकते हैं....लिखने का आशय भी एकमात्र यही कि आप सभी अपनी दुआओं से हमें भी नवाजते रहें ...... सादर।
आ. आशीष श्रीवास्तव जी , यह कतई ना सोचिये की आप प्रतिक्रिया नही दे रहे तो कोई भी आपकी कथा पर प्रतिक्रिया नही देगा।अभी अपनी सुविधानुसार समय अवश्य देंगे।अपना ख्याल रखिये। आँखे ज्यादा जरूरी हैं।सादर
सम्मानीय लेखिका अर्चना जी, भविष्य में हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम इस जीवंत और प्रतिष्ठित मंच पर अपनी उपस्थिति बनाये रखें। मैंने सुना है शब्द ब्रम्ह हैं और इन्हें किसी कहानी, कविता में पिरोकर लिखने और समाज को प्रदान करने का श्रेय परमपिता ने सिर्फ भाग्यशाली व्यक्तियों को ही प्रदान किया है, इसलिए आपके साथ-साथ वे सभी हमारे लिये महत्वपूर्ण हो जाते हैं और आदरणीय भी जो हमें मन में उठे विचारों से अवगत कराते रहते हैं। पुनश्च धन्यवाद
//लगता है पाठकों को लघुकथा पसंद नहीं आई, शायद कुछ कमी रह गई है क्योंकि अब तक 481 से अधिक पाठक देख चुके हैं पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।// आदरणीय आशीष जी, यहाँ पर 481 का मतलब सिर्फ़ यह है कि इस पेज को 481 बार देखा गया है. इससे यह निष्कर्षित नहीं होता कि 481 अलग-अलग पाठक हैं. पाठकों की संख्या अलग-अलग हो कर 481 भी हो सकती है और सिर्फ़ एक भी. अगर एक पाठक पेज को 10 बार खोलता है और कुल पाठकों की संख्या 50 है तो पेज को देखे जाने की संख्या 500 (10x500) दिखायी देगी. आमतौर पर यही होता है क्योंकि एक ही पाठक पेज को कई बार खोलता है. आशा है आप समझ गए होंगे. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करे. सादर.
आदरणीय आशीष जी, काल्पनिक डर को लेकर बढ़िया लघुकथा कही है आपने. मेरी तरफ़ से हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए.
1. //पर जैसे ही शांभवी नेसंभव की ओर देखा। जोर से चीख पड़ी और वहां से तेजी से भागी, पीछे भागते हुए संभव से भी तेज.....।// "शांभवी ने संभव की ओर देखा और समझ गयी वो अपना ही अक्स देख कर डर गया है. वह ज़ोर से चीखते हुए वहाँ से बाहर की ओर भागी। शांभवी आगे थी और संभव पीछे।"
सादर.
आदरणीय महेन्द्र जी ! बहुत महब्बतें..... इस रचना पर इतना समय देकर विस्तृत मार्गदर्शन और हौसला अफ़ज़ाई हेतु तहे दिल से बहुत.बहुत शुक्रिया आगे भी आपका ऐसे ही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्राप्त होता रहेगा धन्यवाद
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2025 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |