उड़ने का वो जुनून गया वो हुनर गया
ये झूठ है कि वक़्त मेरे पर क़तर गया
इक दम से ही मीज़ान का चेहरा उतर गया
शायद मेरे हिसाब से कोई सिफर गया
कुछ दीन बस्तियों में उजाला बिखर गया
ये दोष हुक्मरान को जम कर अखर गया
ये दौर है अजीब यहाँ सर उठा रहे
इक बार सर झुका तो समझ लो कि सर गया
शैतान के निजाम का जादू चला जहाँ
जो था खुदा शनास खुदा से मुकर गया
किसके लिए सलीब ये बिकने को आ रहे
ईसा गए तो एक ज़माना गुज़र गया
ग़ुरबत की तेज़ आग से कुंदन बना हूँ मैं
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया
* मीज़ान = जोड़/टोटल
(1)
देकर दुआ फ़कीर न जाने किधर गया
उजड़ा हुआ था गॉंव, मुकद्दर सँवर गया।
सय्याद उड़ सका न मुकाबिल मेरे मगर
मुझको दिखा के ख़्वाब मेरे पर कतर गया।
तकदीर मुट्ठियों में भरे आए हैं सभी
खाली हथेलियों को लिये हर बशर गया।
उसकी वफ़ा अना की हदों पर ठहर गयी
मेरी वफ़ा रुकी न कभी, मैं बिखर गया
उसकी कशिश, तिलिस्म कहूँ, और क्या कहूँ
लौटा है जि़स्म दर से मगर दिल ठहर गया।
मुझको पता नहीं कि बुझा किसलिये मगर
बुझता हुआ चिराग़ मेरी ऑंख भर गया।
तूने मुझे दिये या मुझे खुद ही मिल गये
“तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया”।
-----------------------------------------------------
(2)
झोंका हवा का ज़ुल्फ़ कभी छेड़कर गया
मौसम कभी उदास हवाओं से भर गया
बुझता हुआ चिराग़, चलो कुछ तो कर गया
लड़ने का इक ज़ुनून चराग़ों में भर गया।
सिज़दे में सर झुका के पड़ा था मैं बेखबर
हैरत तुझे है वार हरिक बेअसर गया।
जो कुछ नहीं है उसकी बहुत चाह थी उसे
पिय से मिली ये रूह, अनासिर ठहर गया।
माहौल खुशगवार नहीं क्यूँ बचा कहो
ज़ज़्ब: मुहब्बतों का बताओ किधर गया।
ऐसा अदाशनास कहॉं पाओगे कहो
मालिक दिखा उदास, उदासी से भर गया।
अंदर तलक पहुँच के तुझे आ गयी समझ
छाया हुआ ज़ुनून चलो खुद उतर गया।
ऑंखों में ऑंसुओं के समन्दर मिले मुझे
मैं जब सुकूँ तलाशने को दर-ब-दर गया
दुश्वारियों का शुक्र मेरे साथ वो चलीं
“तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया”।
जिंदगी से परेशान होकर मै तो सिहर गया
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया,
चाहा था मैंने जिंदगी में पाना बहुत कुछ
मिलने से पहले ही मेरा सपना बिखर गया,
गुजर रहा हूँ आज उस बदहाली के दौर में
गया, आरजू पूरी न हो सकी बस पाना अखर
बेबसी का आलम में देखता उस वक्त को
खडा हूँ उस दौर में जहाँ समय ही ठहर गया,
बस वक्त के सितम का मै अहसान ही कहूँ
पा न सका भले कुछ पर जीवन संवर गया,
AVINASH S BAGDE (1)
देखा जो उसके बाप को तो फिर से डर गया,
पतझर की डाल जैसे पल में ही झर गया.
पी नाम से थी उनके सरे - शाम आज भी,
पोलिस के पड़े हाथ तो नशा उतर गया!!!
मुझको सुखों की चाह ने इतना सुखा दिया,
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया.
कितने दिनों से मैंने किराया नहीं दिया!!!
मालिक-मकान आया तो भेजा ही चर गया....
मुस्कान ये मनमोहिनी महँगी लगे मुझे!!
हंसने लगा १०-जनपथ , भारत सिहर गया
---------------------------------------------------------
(2)
देखो तो उसकी मां का चेहरा उतर गया.
पकड़ा गया था झूठ ,बकरा किधर गया???
मदहोश हो शराबी कितना भी बारहा,
चाहे किसी भी हाल वो अपने ही घर गया.
खोद रहा है जड़ें अपने ही गाँव की,
बचवा पड़ोस का वो जबसे शहर गया!!.
राजा था,बगीचे की खाता है अब हवा!!
वक़्त की रफ़्तार में सर से चंवर गया.
आसमां सुबह का हासिल न कर सके,
पंख कोई रात में उसके क़तर गया.
हताहतों का आंकड़ा छूने लगा पहाड़,
समय क़े साथ बाढ़ का पानी उतर गया!!!
सच बात तो यही है अविनाश भी कहे,
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया.
-------------------------------------------------
वो आबदार नज़र से दिल में उतर गया
मेरी किताब का हर पन्ना उभर गया
उनका हुआ है दिल पे असर क्या, न पूछिए
वो शख्स इत्र बन के नफ़स में बिखर गया
मैं शाद था कि,रंग चढ़ेगा ज़ीस्त पर
पर कारवाँ गुबार उड़ाकर गुजर गया
वो रात-दिन नहीं कि मुलाक़ात भी नहीं
वे क्या गए कि आज ज़माना ठहर गया
आई शबे-विसाल दिनों बाद ज़ीस्त में
पर ये सवाल है कि,सितमगर किधर गया !
खुश हूँ,ख़ुशीकी गोद में सोया नहीं कभी
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया
SHARIF AHMED QADRI "HASRAT"
ग़म की भवर से मेरा सफीना उभर गया
उनसे मिली नज़र तो मुक़द्दर संवर गया
तेरी ही आरज़ू में ये गुजरी हे ज़िन्दगी
तेरी ही जुस्तजू में ये सारा सफ़र गया
दोलत गयी न साथ न रिश्ता गया कोई
सब कुछ यहीं पे छोड़ के हर इक बशर गया
माना के मुझको जीस्त में ग़म ही मिले मगर
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया
मेरे वतन को सोने की चिड़िया कहा गया
हसरत वो मेरे मुल्क का रुतबा किधर गया
दो रोज शाख पे खिला ,खिल कर बिखर गया
आई बहार , गुलिस्तां फिर से सँवर गया |
कुछ खार हँस रहे थे , जवानी को देख कर
कुछ पूछते थे आपका , बचपन किधर गया |
शाखें कटीं दरख्त की , सहमा - सा है खड़ा
जैसे परिंदे के कोई , पर ही कतर गया |
भँवरे भटक रहे थे , मचलती थी तितलियाँ
बस देखते ही देखते , मौसम गुजर गया |
कुछ फूल मुस्कुराते , किताबों में रह गये
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया |
शब्दों के तीर छोड़ वो जैसे उधर गया
आँखों में गर्म खून का लावा उतर गया
कुर्सी के ख़्वाब हर इक की आँख में मिले
जैसे किसी जुनून का साया पसर गया
उसको ख़ुशी की छाँव में धोखे मिले फ़कत
तपकर दुखो की आंच में कुछ तो निखर गया
आकाश ख्वाहिशों का तभी छूने थी चली
सैंयाद कैंचियों से सभी पर कतर गया
खुशियाँ दरों पे आकर ऐसे सिमट गई
हाथों से ज्यूँ शराब का प्याला बिखर गया
फ़ज्लो करम की सख्त फ़जीहत तो देखिये
उसके फ़लक से धूप का टुकड़ा गुजर गया
इंसान जिंदगी भर समझा न जानता
आया था किस दिशा से न जाने किधर गया
जो देश हित में तन मन बलिदान कर गया,
बनकर सुमन सुगंध वो जग में बिखर गया.
अपने विदीर्ण वस्त्र मैं लेकर जिधर गया,
इक व्यंग भाव मुख पर सभी के उभर गया.
धूमिल जो हो गया था सुखों के हुजूम में,
तप कर दुखों कि आंच में कुछ तो निखर गया.
आया था सुख मेरे घर पाहुन समान ही,
दुख मित्रवत सदा के लिए ही ठहर गया.
आबाद हो सका न वो जाकर शहर में भी,
जो अपने हसते गाँव को वीरान कर गया.
निष्तब्ध ये धरा है तो अम्बर भी मौन है,
अपने दुखों का बोझ लिए मैं जिधर गया.
वादे सहस्त्र करके गया था चुनाव में,
सत्ता का सुख मिला तो वचन से मुकर गया.
अपनी कला पे गर्व जिसे था बहुत ‘लतीफ़’,
अभिमान छू गया तो नज़र से उतर गया.
गंतव्य उसको प्राप्त न होगा कभी ‘लतीफ़’,
कठिनाइयों के भय से जो पथ में ठहर गया.
जल जलके नारेहिज्रमें दिल ऐसे निखर गया
सोने का जो मुलम्मा चढ़ा था वो उतर गया
सपना ही नींद है तो मैं सोया हूँ सारी उम्र
तेरे ही सपने देखता मैं जहाँ से गुज़र गया
जिस दर्द-ए-शबे हिज्र को खुद से भी छुपाया
वो बिस्तर की सलवटों में सरापा उभर गया
कोई तेगे शुआ बनकर इक निगाह आ चुभी
कंचों की मिस्ल कल्ब का शीशा बिखर गया
वो साअतेवस्लेलम्हाए- यक का गुमान क्या
गर्दिशमें था जो खल्क, दफअतन ठहर गया
आती हैं किस को मर्ज़ेमुहब्बत की हिकमतें
जितना हुआ मुदावा अंदर उतना ज़हर गया
होता गया बुलंद मैं मिस्लेदूदेचिरागेइश्क
उसको नशा भी क्या कहें वो जो उतर गया
कहताथा इश्क कामहै जिसको न कोई काम
उसको जोहुई लगावटें तो कहके मुकर गया
मैं खुश था कि दो रोटिओंको पैसे हैं जेब में
देखे दो नंगे बच्चे तो मेरा चेहरा उतर गया
अबभी वहीं पड़ीहैं वो बल्लीमारानकी गालियाँ
पे ‘राज़’! वो ग़ालिब का तमाशा किधर गया
नारेहिज्रमें- विराहाग्नि की लपटें; तेगेशुआ- किरण रूपी तलवार; कल्ब- हृदय; अंतर्मन; साअतेवस्लेलम्हाए- यक- इक क्षण के मिलन की घड़ी; गर्दिशमें- घूर्णन में; खल्क- संसार; दफअतन- अचानाक; मर्ज़ेमुहब्बत की हिकमतें- प्रेम रूपी व्याधि का इलाज़; मुदावा- उपचार; मिस्लेदूदेचिरागेइश्क- प्रेम रूपी दिए के धुंए की तरह;
उपरोक्त गज़ल सुधार के बाद
जलकर अजाबेहिज्रमें दिल यूँ निखर गया
सोने का मुलम्मा चढ़ा था वो उतर गया
सोया हूँ सारी उम्र गर सपना ही नींद है
तेरे ही ख्वाब देख जहाँ से गुज़र गया
जिस दर्देशबेहिज्र को खुदसे भी छुपाया
बिस्तर की सलवटों में सरापा उभर गया
नज्रेहया इक तेगेशुआ बनके आ चुभी
कंचोंकी मिस्ल कल्बका शीशा बिखर गया
लम्हाएवस्लेयार के परतौ का ज़िक्र क्या
मिस्लेसुकूत दौराँएगर्दिश ठहर गया
आती हैं किसको हिकमतें मर्ज़ेहयात की
होने के तनासुब में ही अंदर ज़हर गया
दूदेचिरागेइश्क सा होता गया बुलंद
कैफेवफ़ा भी क्या कहें जोकि उतर गया
कहताथा इश्क कामहै जिसको न कोई काम
दामेवफ़ा की चोट में इससे मुकर गया
मैं खुश था कुछ मआश और पैसे हैं जेब में
बच्चे दो नंगे देखकर चेह्रा उतर गया
दिल्ली पुरानी आज भी रहती है कूचों में
ग़ालिब का मगर राज़ ज़माना किधर गया
अजाबेहिज्रमें – विरह के दुःख में; दर्देशबेहिज्र- विरह की रात की पीड़ा; नज्रेहया- लज्जा से भरी दृष्टि; तेगेशुआ- किरण रूपी तलवार; कल्ब- हृदय; अंतर्मन; लम्हाएवस्लेयार- प्रियतम से मिलन की घड़ी; परतौ- चमक, तेज; मिस्लेसुकूत- स्तब्धता की भांति; दौराँएगर्दिश – घूर्णनशील विश्व; मर्ज़ेहयात- जीवन रूपी व्याधि; हिकमतें- इलाज़; तनासुब- अनुपात; दूदेचिरागेइश्क सा- प्रेम रूपी दिए के धुंए की तरह; कैफेवफ़ा- प्रेम का नशा; दामेवफ़ा- प्रेम का जाल; मआश- अर्थ और साधन;
मुर्गे सा दीखता मगर हुलिया सुधर गया
चूहा हमारे शेर की कलगी कुतर गया
मुद्दत के बाद कूचे में बरपा हुआ जो जश्न
भालू की नाच देखकर बन्दर भी तर गया
बेखुद तुम्हारे इश्क में था इस कदर रकीब
मुझसे ही मेरे मर्ग की लेकर खबर गया
पूछे जो बस्तियां तो समझ आए उनकी बात
सहरा क्यूँ पूछने लगा मजनूं किधर गया
कारेवफ़ा का तर्ज़ भी समझेंगे बावफ़ा
फ़ित्ना है इश्क इसलिए ज़ेरोज़बर गया
दुनिया कोई नुमाइश थी जो ख़त्म हो गई
आँखों के सामने से ज़माना गुज़र गया
तुम भी बदलते दौर में मुझसे बदल गए
उल्फत का भूत मेरे भी सर से उतर गया
बैठा था तेरे वास्ते रस्ते पे शाम तक
आया न लबेबाम तू तो मैं भी घर गया
मुद्दत के बाद यार को पाया जो मुक़ाबिल
माज़ी कोई जखीरा था जो बस बिखर गया
शेरोसुखन की बात थी तू था ख्याल में
तेरे बगैर सोचने का भी हुनर गया
ज़ेरेविसालेयार मैं दुहरा हुआ जो राज़
साया भी मुझको देखकर इकबार डर गया
मर्ग– मौत; फ़ित्ना– उपद्रव; ज़ेरोज़बर- ऊपर-नीचे; लबेबाम- छज्जा; माज़ी- अतीत; मुक़ाबिल- सामने; ज़खीरा- मिली जुली चीज़ों की गठरी; ज़ेरेविसालेयार- प्रियतम से मिलन के समय.
Praveen Kumar Parv
टूटा यूँ इख्तियार कि सब कुछ ठहर गया,
इक तेरे बदल जाने से सब कुछ बिखर गया ll
दुश्वारियाँ से दिल को बचाया नहीं,चलो,
तप कर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया ll
वीरां दिल की दुनिया है कोई भी नहीं है,
ये इज़्तिराब[१] क्यूँ मेरे हर सू पसर गया ll
उफ़ गुनगुनाती शाम की उठती हुई पलकें,
दिल को बचाने का मेरे सारा हुनर गया ll
उल्फत को बंदगी की तरह हम निभा गए,
इल्जाम-ए-कुफ्र[२] देके वो वादा मुकर गया ll
लफ़्ज़ों को तराशा है 'पर्व' हमने इस तरह,
जज्बाते लफ्ज़ हर मिरा उसके ही घर गया ll
[१] इज़्तिराब—बैचनी,व्याकुलता
[२] इल्जाम-ए-कुफ्र— धर्म विरोधी होने का इल्जाम
आह भर ये जिंदगी समझो कुछ अखर गया
वाह कह के दाद से सब कुछ निखर गया
पाने की चाह सब को है पाता वही मगर
मेहनत को दिल में ठान जो भी है कर गया
दरिया को अपने इल्म का मालूम है हुनर
जिधर गयी बहती हुई उधर शहर गया
सदियाँ हुई बदनाम लम्हों की खता से
देखो इतिहास खोलकर तारीख भर गया
चक्की खुदा की पीसती धीरे से है मगर
नेकी की राह में चलो न कहना अखर गया
मतलब नहीं है मौत का कि कैसे वो जिया
ज़िंदा दिली से जी के सबकी नजर गया
जीना है जिंदगी में तो सबके लिए जियो
वो जिंदगी ख़ाक है जो खुद पे है मर गया
जो गम की चिमनियों में जलकर के ज़र हुए
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया
ज़र=स्वर्ण, सोना
मुझको किसी भी राह पे रोका अगर गया.
अब सोचता हूँ क्यों मैं बराबर उधर गया.
जिस पर किया भरोसा वही तोड़ कर गया,
आखों में बसते बसते ही सपना बिखर गया.
वो आँखें मुफलिसी में अना का शिकार थीं,
सच होते होते जिनका हर इक ख़्वाब मर गया.
कुछ दोस्तों ने मुझको धकेला मजाक में,
कुछ मैं भी 'अक्लमंद' था हद से गुज़र गया.
माना कि मेरे ख़्वाब जले, पर मेरा कलाम,
तप कर दुखों की आग में कुछ तो निखर गया.
मज़हब की आड़ ले के वो हद से गुज़र गया |
सौ आदमी के रात में जो सर क़तर गया |
ऊपर चढो मगर ज़रा सुध उसकी भी तो लो,
तुमको सँभालने में जो नीचे उतर गया |
उँगली पकड़ के दोनों का, जो खेल में था मस्त,
माँ बाप जब झगड पड़े बच्चा किधर गया |
जो ज़ख्म आप दे रहे, शायर का शुक्रिया
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया |
मैं चूमता ही रह गया हूँ तेरे नक़्श-ए-पा,
तूने तो अलविदा कहा, और अपने घर गया |
बच्चों के घर में माँ के लिए कुछ जगह न थी,
बापू जी के गुजरते ही कुनबा बिखर गया |
ग़ज़लों को सीखने के लिए इक डगर गया
ये झूठ है कि वख्त मेरे पर क़तर गया (१)
गुरुदेव ने कहा न सोच सब गुजर गया
इस उम्र में तू और ही ज्यादा निखर गया (२)
गज़लें पढ़ीं तो जोश चढ़ा लिख दूं एक गज़ल (३)
मतला रदीफ काफिये में मैं बिखर गया
सीखा जो कल था आज उसी पर चला हूँ मै
आगे भी सीखने को मैं लंबे सफर गया (४)
करना पड़ा है यार बहुत आज परिश्रम
तप कर दुखों की आंच में कुछ तो संवर गया(५)
(1)
जीने लगा फरेब यकीं का असर गया
इंसानियत भुला कर इंसान मर गया
माना खुदा जिसे वो अहद भूल कर गया
हैरान हूँ खुदा के खुदा ही मुकर गया
हंगाम में ग़मों के खड़ा हँस रहा हूँ मैं
आँखों के मोतियों को पिरोना बिसर गया
आँखें झुका के शर्म से तुम लाल हो गयी
बाकी बचा कमाल तेरा मौन कर गया
माना खुदा जिसे वो अहद भूल कर गया
हैरान हूँ खुदा के खुदा ही मुकर गया
सपने लिए हसीन लगा हौसलों के पर
भूला था राह जो कभी पंछी वो घर गया
लिखने लगे सफाह पे हम शेर-ओ-शाइरी
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया
हर वक़्त रक्खी उसने होंठों में तब्बसुम
जब "दीप" वो गया तो सबको अखर गया
(2)
टूटा हुआ सा ख्वाब हमारा बिखर गया
हँसते हुए वो जख्म प यूँ आह भर गया
अहदो-बफा निभाना हमें तो अखर गया
सीने में एक दर्द सा फिर से उभर गया
यूँ टूट कर के इश्क की चोटों से बारहा
संजीदगी मिली है "प" बचपन बिसर गया
यादें हमारे इश्क की धुँधली न हो सकीं
गहरा हिना का रंग ये जैसे उतर गया
जीते जी मौत दे के वो जीना सिखा रहे
कहते हैं चोट खा के तो पत्थर सँवर गया
टूटी नहीं झड़ी जो लगी आँख से मेरी
सावन के जैसे इश्क का मौसम गुजर गया
अब आदमी को "दीप" वो पहचानने लगे
तप कर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया
Yogendra B. Singh Alok Sitapuri
(1)
दुनिया के रास्ते से मुसाफिर गुज़र गया
दुनिया समझ रही है कि इंसान मर गया
ये कम नहीं कि दामन-ए-हस्ती संवर गया
तप कर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया
उस बेवफा की याद का आँसू है बावफा
गिरकर जो आँख से मेरे दिल में उतर गया
नागिन की तरह डस गयीं मजबूरियां मुझें
जो हौसला था मुझमें न जाने किधर गया
रहता है मेरे दिल में ये मुझको खबर न थी
मैं जिसको ढूँढने के लिए दर बदर गया
रूठे हुए सनम को मनाने के वास्ते
जाना न चाहता था जिधर मैं उधर गया
मुफलिस था बदनसीब था 'आलोक' हर तरह
माँ की दुआ मिली तो मुकद्दर संवर गया
---------------------------------------------------------
लख्त-ए-जिगर गया मेरा नूर-ए-नज़र गया
रोजी तलाश करने वो जाने किधर गया
कोई पता बता न सका मेरे यार का
मैं जिसको ढूँढने के लिये हर नगर गया
मैला किया ज़मीर सुखों की तलाश में
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया
मंजिल मिली मिली तो मुझे इस तरह मिली
बनकर ख़याल-ए-यार मेरा हमसफ़र गया
वादा किया वो आया मगर रात ख्वाब में
लगता है मेरा यार ज़माने से डर गया
बेहद मिला करार दिल-ए-बेकरार को
राही सफर से लौट के जब अपने घर गया
'आलोक' शेर कहना है तो कम से कम कहो
वरना ग़ज़ल कहेगी कि पैमाना भर गया
सपना खुदा गरीब का टूटा बिखर गया
ज़ालिम जो मुश्किलात में वापस मुकर गया
तेरे मकाँ की छत में दरारें खुली हुई
बादल ये आज देकर ऐसी खबर गया
लोगों की भीड़ में छुप कर भाग ना सका
पर्दा ज़रा हटा की तभी आ नज़र गया
दौलत मिली अहम् वश बेनूर जो हुआ
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया
अल्लाह की नज़र से छुपा क्या सका कभी
ठोकर लगी नापाक ज़खीरा बिखर गया
सूखी जमीं में आज नवल फूल है खिला
तेरी दुआ का शायद कुछ तो असर गया
जिस का चिराग हो रहा रोशन विदेश में
काली अमावसों में बुढ़ापा गुजर गया
संशोधित ग़ज़ल
सपना गरीब का रब टूटा बिखर गया
ज़ालिम जो मुश्किलात में वापस मुकर गया
तेरे मकाँ की छत में दरारें खुली हुई
बादल ये आज देकर ऐसी खबर गया
लोगों की भीड़ में उसे पहचान ना सकी
सोने का हार छीन वो जाने किधर गया
दौलत मिली अहम् वश बेनूर जो हुआ
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया
अल्लाह की नजर से न वो छुप सका कभी
ठोकर लगी नापाक ज़खीरा बिखर गया
सूखी जमीं में आज नवल फूल है खिला
तेरी दुआ का उस तक कुछ तो असर गया
जिस का चिराग हो रहा रोशन विदेश में
काली अमावसों में वो बूढा गुजर गया
ज़िद और मनबढ़ाव था दिल से उतर गया
हर वक़्त था ग़ुमान में आखिर ठहर गया ||1||
जिसकी उछाह में रहे हरदम खिले-खिले
वो सामने हुआ तो नशा ही उतर गया ||2||
वो इसतरह से प्यार निभाते दिखे मुझे
गोया बुखार का चढ़ा मौसम बिफर गया ||3||
मैं बज़्म हो कि मंच हो ग़ज़लें उछाल दूँ
चर्चा छिड़ी जो बह्र की चेहरा उतर गया ॥4||
हर आम जन उदास है ’परिवार क्या चले’
’वो’ घोषणा सुधार की टीवी पे कर गया ||5||
वो दौर भी अज़ीब था लेकिन मैं अब कहूँ
तप कर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया ||6||
विश्वास के ही नाम पे क़ुर्बानियाँ रहीं
चाहत वफ़ा लिहाज़.. मैं बेवक्त मर गया ||7||
(1)
दोनों पसार हाथ सिकंदर पसर गया
पानी के बुलबुले की तरह हर बशर गया.
फलदार बन के छाँव दी पत्थर मिले मगर,
लोहे को दे के बेंट ही कटता शज़र गया.
पाला गुरूर जो भी है हँस के मिटा तुरत,
तेरा गुरूर आज खुदा को अखर गया.
लोहा जला तो आग में सोना न बन सका
तपकर दुखों की आँच में कुछ तो निखर गया
तसवीह जिन्दगी की फिराते रहो मियां,
मिट जायगा वजूद दिलों से अगर गया.
बेहतर रहें ख़याल तो छा जायेगी ग़ज़ल,
मिसरा लगा के देखा तो दिल में उतर गया.
'अम्बर' ने दिल की बात अभी बाअदब कही,
फरमाये कौन गौर, चला हमसफर गया.
(2)
पढ़ने जो दूर मुल्क में लख्त-ए-जिगर गया.
चेहरा खिला है बाप का दिल माँ का डर गया.
बिल्डिंग बना दी रेत की आने को ज़लज़ला,
सुधरा न ठेकेदार का ईमान मर गया.
होता है साथ ठीक नहीं बेईमान का,
ईमान की डगर पे मुकद्दर संवर गया.
जिसकी तलाश में थे भटकते यहाँ वहाँ ,
अब जा के वो मिला है ज़माना गुज़र गया.
मझधार बीच मौज किया दिल की मान के ,
लहरों से खेल खेल किनारे उतर गया.
सिरहाने मौत आ के भी वापस पलट गयी,
करना पड़ा कयाम खयाल-ए-सफर गया.
'अम्बर' ने आंक तो लिया अपने वज़ूद को,
लम्हे में जाने क्या हो चला बेखबर गया.
तूफाँ की साजिशों से मेरा घर सिहर गया,
हो जाने क्या, अगर जो ये टूटा, बिखर गया.
वादे पे शब-ए-वस्ल के हमको यकीन था,
उस शब के इंतज़ार में जाया सहर गया.
यूं आइनों ने आज भी टोका नहीं मुझे,
मैं फिर भी शर्मसार रहा, जब उधर गया.
आँखें थी सुर्ख, बावुज़ू आरिज़ मेरे हुए,
तपकर दुखों की आँच मे कुछ तो निखर गया.
मानिंद बुत के था कभी, ठोकर में राह की,
उसकी परस्तिशों से, लो मैं भी संवर गया.
एक दिन बचाया हमने गमे-रोजगार से,
वो खो गया न जाने कहाँ, किस नज़र गया.
काशिद है लौटा लेके, ये गम से भरा जवाब,
'जो रब्त दरमयान था, कब का गुज़र गया.
दिल में उठा, दिमाग तलक फिर असर गया
तूफ़ान था बड़े जोर का पर गुजर गया |
कुछ तो असर किया बेवफा के कमाल ने
इस इश्क का खुमार जरा-सा उतर गया |
माना बहुत बुरा लगा दुख झेलकर मगर
तपकर दुखों की आंच में कुछ तो निखर गया |
कहना हमारा है नहीं परवाह , झूठ था
जब सामने हुआ, आँख में अश्क भर गया |
मुश्किल बहुत सफर, बड़ा कमजोर आदमी
गुम हो गया कहीं राह में, कौन घर गया ?
हम चल पड़े तमाम रंजो-फ़िक्र छोडकर
जब विर्क उम्मीदों का शीराजा बिखर गया |
Tags:
राणा जी,
इत्ती जल्दी
गज़ब गज़ब गज़ब :)))))))))))
स्पीडी ट्रायल !!!!!!!!
गज़ब !!
भाई राणाजी, इसे कहते हैं बुलेट प्रोसेस.. इत्मिनान से फिर आता हूँ. अभी हृदय से बधाई इस कार्य के लिये .. .
राणा जी इन मिसरों पर पुनः गौर करें जो लाल होने से छूट गये हैं
dheerendra singh bhadauriya
चाहा था मैंने जिंदगी में पाना बहुत कुछ
उपरोक्त गज़ल सुधार के बाद
सोने का मुलम्मा चढ़ा था वो उतर गया
होने के तनासुब में ही अंदर ज़हर गया
कैफेवफ़ा भी क्या कहें जोकि उतर गया
मैं खुश था कुछ मआश और पैसे हैं जेब में
ग़ालिब का मगर राज़ ज़माना किधर गया
मुर्गे सा दीखता मगर हुलिया सुधर गया
सहरा क्यूँ पूछने लगा मजनूं किधर गया
praveen
लफ़्ज़ों को तराशा है 'पर्व' हमने इस तरह,
UMASHANKER MISHRA
नेकी की राह में चलो न कहना अखर गया
ठोकर लगी नापाक ज़खीरा बिखर गया
dilbag virk
हम चल पड़े तमाम रंजो-फ़िक्र छोडकर
जब विर्क उम्मीदों का शीराजा बिखर गया |
राणा भाई
ये वो मिसरे हैं जिन्हें लाल किया गया है
इन पर भी पुनः विचार करें
dilbag virk
इस इश्क का खुमार जरा-सा उतर गया |
rajesh kumari
संशोधित ग़ज़ल
अल्लाह की नजर से न वो छुप सका कभी
Arun Kumar Pandey 'Abhinav'
बापू जी के गुजरते ही कुनबा बिखर गया |
संशोधन कर दिया है|
मैं खुश था कुछ मआश और पैसे हैं जेब में
सहरा क्यूँ पूछने लगा मजनूं किधर गया
इन दो मिसरों को छोडकर अन्य संशोधन कर दिया गया है|
राणा भाई,
हार्दिक धन्यवाद
पुनः बड़े संकोच के साथ निवेदन है कि और तथा क्यों शब्दों को लघु मात्रिक मानने पर पुनः गौर करें
क्योकि यहाँ पर लाल काला होने से सन्देश दूर तक जाता है और कई लोगों के भविष्य के लेखन को प्रभावित करता है
भाई जी,
और को अर अथवा औ किसी भी दशा में लघु नहीं गिनना चाहिए नहीं तो तर्कसंगत रूप से हमें चर तथा सौ आदि समकक्ष शब्दों को भी लघु मानना पड़ेगा
क्यों के साथ भी यही बात है क्यूं करके लघु मान लेना शिल्प संगत नहीं है
इसके पश्चात आपका जो निर्णय होगा मुझे स्वीकार होगा
बहुत बढ़िया अवलोकन अपनी त्रुटियाँ पता चलेंगी बहुत बहुत आभार राणा जी
आदरणीय राणा सर जी सादर प्रणाम
आपने बेशक बहुत बड़ा काम जल्दी ही कर दिया है इसके लिए साधुवाद आपको
स्नेह यूँ ही बना रहे
वीनस भाई जी सादर प्रणाम
अगले प्रयास में आपको में निराश नहीं होने दूंगा वादा रहा आपसे अनुज का
ये जल्दबाजी का पर्याय है के मेरे मतले कहन से भटक गए
पहले जो मतले लिखे थे वो कुछ ऐसे थे
टूटा हुआ सा ख्वाब हमारा बिखर गया
अहदो-बफा निभाना हमें तो अखर गया
हँसते हुए वो जख्म प यूँ आह भर गया
सीने में एक दर्द सा फिर से उभर गया
लेकिन इनके बाद काफिया क्या लेता ये होश बाद में आया आनन् फानन में बदलाब किया आपसे क्षमा याचना है के अगली बार आपको ऐसी शिकायत का मौक़ा नहीं दूंगा आभार सहित अनुज
संदीप जी आपने मेरे कहे को समझा व स्वीकारा इसके लिए धन्यवाद
आपसे बस यही कहूँगा कि आप जितना अच्छा लिखेंगे हमारी अपेक्षा उतनी ही बढ़ेगी
आपके पास तीन विकल्प है
१- आप हमेशा खराब लिखें
२ - कोई रचना तभी साझा करें जब आपको विश्वास हो जाय कि आपकी नई रचना पिछली रचना से अधिक स्तरीय अथवा समकक्ष है
३- लोगों की परवाह ना करें और अपने मन के करें
जो चाहें चुन लें
गजब संचालक जी बहुत तेज कदम चाल चले
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |