आप सभी मित्रों को यह सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि दिनांक 18. 05. 2013 को लखनऊ में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता आदरणीय श्री गणेश जी बागी करेंगे। इस अवसर पर ओबीओ लखनऊ चैप्टर का उद्घाटन भी आदरणीय श्री बागी जी द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में लखनऊ तथा उसके आसपास के क्षेत्र के सभी ओबीओ सदस्य सादर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम:- ओबीओ लखनऊ चैप्टर का उद्घाटन तथा काव्य गोष्ठी
दिनांक:- 18. 05. 2013
समय:- अपराहन 3.00 बजे
स्थान:- निर्माण भवन,
96, महात्मा गांधी मार्ग,
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ,
लखनऊ (राज भवन के सामने)
सम्पर्क सूत्र:-
केवल प्रसाद, मोO - 9415541353
बृजेश नीरज, मोO - 9838878270
Tags:
मेरा स्वप्न था जो पूरा होने जा रहा है . आप सभी के आशीर्वचनो से ये पौधा बरगद बनेगा. प्रयास करना अपना कर्तव्य है. सहयोग करना साथियों का . अनुज श्री ब्रजेश जी एवं अनुज श्री केवल प्रसाद जी के अथक प्रयास से स्वप्न हकीकत में बदलने जा रहा है .कार्यक्रम अचानक है सो सुदामा की कुटिया है. शबरी के बेर हैं.
सभी का स्वागत है.
जरूर आइये. कारवां तो बढ़ता ही रहेगा. नही बड़ी सेना होगी तो शिवाजी की कृपा होगी. गुरु गोविन्द सिंह जी की वानी मुखर होगी. सवा लाख जनता को चेतना देने के लिए एक ही काफी है.
आपकी शुभ कामनाओं का आकांक्षी
ओ बी ओ का लखनऊ चैप्टर
सादर सस्नेह स्वागत है
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ इस आयोजन हेतु सादर
आदरणीय संदीप भाई आपका बहुत आभार! बहुत दिनों बाद आपको देखकर अच्छा लगा।
सादर!
आदरणीय बृजेश जी
ओबीओ लखनऊ चैप्टर के उदघाटन के लिए सभी ओबीओ सदस्यों को (खास कर लखनऊ क्षेत्र के सदस्यों) को बहुत बहुत बधाई.
आदरणीय मुख्य प्रबंधक महोदय के द्वरा यह उदघाटन और उनकी अध्यक्षता में काव्यगोष्ठी बहुत सफल रहे..मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित हैं.
सादर.
आदरणीया प्राची जी आपका हार्दिक आभार! लखनऊ चैप्टर को सदैव आपके मार्गदर्शन की आवश्यकता रहेगी तथा उस दिन की प्रतीक्षा रहेगी जब आप यहां पधारेंगी।
सादर!
यह जानकार बड़ी प्रसन्नता हुई कि दि 18. 05. 2013 को लखनऊ में आदरणीय श्री गणेश जी बागी की अध्यक्षता में एक काव्य
गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है तथा इस अवसर पर ओबीओ लखनऊ चैप्टर का उद्घाटन भी द्वारा किया जाएगा। ओबीओ के
लिए सभी के प्रयास सेयह मील का पत्थर साबित होगा |
इसके लियें आदरणीय श्री बागीजी, निर्णय हेतु प्रबंधकीय टीम के साथ ही श्री ब्रजेश कुमार सिंह, श्री केवल प्रसाद जी एवं सभी
स्थानीय मित्र गणों को इस महती सफलता के बधाई के पात्र है | मेरी हार्दिक मंगल शुभ कामनाए |
आदरणीय लाडलीवाल जी आपका आभार! आपके आशीष व मार्गदर्शन की हमें सदैव आवश्यकता रहेगी।
सादर!
यह अत्यंत हर्ष का विषय हे कि हमारे शहर मे एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, मैं तो शहर से बाहर हूँ , किन्तु मेरी पूरी कोशिश होगी के कल अपराहन तक लखनऊ आ जाऊं....आप सब से मिलकर अच्छा लगेगा ।
आदरणीय रवीन्द्र जी आपका सानिध्य और आशीष हम सबको प्राप्त हो सके इससे अधिक खुशी की बात हमारे लिए क्या हो सकती है! आपका स्वागत है!
आवश्यक सूचना:-
1-सभी सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया मौलिक व अप्रकाशित रचना ही पोस्ट करें,पूर्व प्रकाशित रचनाओं का अनुमोदन नही किया जायेगा, रचना के अंत में "मौलिक व अप्रकाशित" लिखना अनिवार्य है । अधिक जानकारी हेतु नियम देखे
2-ओपन बुक्स ऑनलाइन परिवार यदि आपको अच्छा लगा तो अपने मित्रो और शुभचिंतको को इस परिवार से जोड़ने हेतु यहाँ क्लिक कर आमंत्रण भेजे |
3-यदि आप अपने ओ बी ओ पर विडियो, फोटो या चैट सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हो तो आप अपने सिस्टम पर फ्लैश प्लयेर यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करे और फिर रन करा दे |
4-OBO नि:शुल्क विज्ञापन योजना (अधिक जानकारी हेतु क्लिक करे)
5-"सुझाव एवं शिकायत" दर्ज करने हेतु यहाँ क्लिक करे |
© 2024 Created by Admin. Powered by
महत्वपूर्ण लिंक्स :- ग़ज़ल की कक्षा ग़ज़ल की बातें ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ रदीफ़ काफ़िया बहर परिचय और मात्रा गणना बहर के भेद व तकतीअ
ओपन बुक्स ऑनलाइन डाट कॉम साहित्यकारों व पाठकों का एक साझा मंच है, इस मंच पर प्रकाशित सभी लेख, रचनाएँ और विचार उनकी निजी सम्पत्ति हैं जिससे सहमत होना ओबीओ प्रबन्धन के लिये आवश्यक नहीं है | लेखक या प्रबन्धन की अनुमति के बिना ओबीओ पर प्रकाशित सामग्रियों का किसी भी रूप में प्रयोग करना वर्जित है |